मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया में श्री माधव रुद्राणी सेवा धाम का हुआ शुभारंभ
संवाददाता राजेश मिश्रा
मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया में श्री माधव रुद्राणी सेवा धाम का किया गया प्रारंभ बताते चलें कि गया जिले के अशोक बिहार कॉलोनी स्थित श्री माधव रुदानी सेवा धाम संस्थान का गया शहर में अवलोकन हुआ श्री माधव रुद्राणी सेवा संस्थान के संचालक शिव शंकर प्रियदर्शी का कहना है कि यह संस्था गरीब वह लाचार बुजुर्ग के लिए यह संस्थान खोला गया है इसमें मुख्य रूप से गरीब वाला चार लोगों को निशुल्क में यहां रहने की सुविधा कराई जाएगी उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा हमारे पिता श्री माधव लाल पाठक से मिला मैं आज लोगों को देखता हूं तो तरस आता है कि आज के बाल बच्चे कैसे हैं कि अपने माता पिता को बुजुर्ग होने पर अकेला छोड़ देते हैं और अपने और बाल बच्चों के साथ मग्न रहते हैं मैं ऐसे समाज को कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आज समाज में त्रुटियां रखी हुई है उसे हम लोगों को मिलकर के दूर करना है इस उपलक्ष में गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पिता के पुण्यतिथि पर श्री शिव शंकर प्रियदर्शी ने गरीब व लाचार लोगों को बीच कराया भोजन और यह संदेश दिया कि जिस किसी को भी मदद की आवश्यकता हो हम हमसे जरूर संपर्क करें


0 comments: