बाँका के नवटोलिया गाँव स्थित मदरसा देशी बम विस्फोट में जमींदोज हुआ था- जिला प्रशासन
बाँका। मंगलवार को बाँका के नवटोलिया गाँव में विस्फोट से जमींदोज हुए मदरसे की जाँच के लिए प्रशासन द्वारा डाॅग स्क्वैड, एफ एस एल टीम आदि द्वारा जाँच कराया गया, कल' डी आई जी सुजीत कुमार भी घटनास्थल का दौरा किया, पत्रकारों ने उनसे भी कई सवाल किए, लेकिन वे भी कुछ विशेष बताने से इंकार करते रहे। ऐसे में पत्रकारों सहित वहाँ उपस्थित लोगों ने कई तरह के कयास लगाने लगे , लेकिन 'खोदी पहाड़ निकली चुहिया ' वाली कहावत चरितार्थ हुई ।
डी एम सूहष॔ भगत और एस पी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में आज खुलासा किया कि देशी बम विस्फोट में मदरसा जमींदोज हुआ था। एस पी श्री गुप्ता ने बताया कि बम कंटेनर में रखा हुआ था, किसी प्रकार बम विस्फोट कर गया और मदरसे की दीवार गिर गया साथ में छत भी गिर गया। इन्होंने कहा कि मृतक मौलवी अब्दुल सत्तार के अलमारी से 1.65 लाख रुपये मिले हैं।
डी एम श्री भगत ने बताया कि मदरसा रैयती जमीन पर है और गलत है। इसमें 50 बच्चे तालीम लेते थे। मदरसे को सरकारी सहायता नहीं मिलता था।
लेकिन गाँव के लगभग तमाम पुरुष और ज्यादातर महिलाएं गाँव छोड़ कर फरार, मृतक मौलवी अब्दुल सत्तार के अलमारी से 1.65 लाख रुपये मिलना, आदि कुछ और ही इसारा कर रहा है। बाबजूद प्रशासनिक तत्परता के कारण माहौल ठीक है। आम लोगों को भी राहत महसूस हो रहा है। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: