बाँका। बाँका सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मस्जिद परिसर में स्थित मदरसा भयंकर विस्फोट में हुए जमींदोज का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि घटना को हुए 36 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं।
समय खिसक रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ विशेष बताने में हिचक रहे हैं। कल डाॅग स्क्वैड और फोरेंसिक टीम भी गहन जांच और पूछताछ किया है। आज भागलपुर से डी आई जी भी घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, कई जानकारी हासिल कर उपस्थित एस पी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
पत्रकारों द्वारा पूछे सवालों पर डी आई जी सुजीत कुमार ने बताया जाँच सही दिशा में चल रहा है, मामला गंभीर है, इसलिए अभी आप लोगों से साझा करना मुमकिन नहीं है। फोरेंसिक टीम द्वारा भी सैम्पल लेकर लेबोरेट्री भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद सभी जानकारी आप लोगों को दी जाएगी। डी आई जी ने बताया कि उक्त गाँव के ज्यादातर पुरुष फरार हैं जो जाँच का विशेष है।
वहीं फाॅरेंसिक टीम के पदाधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से जाँच किया जा रहा है, हमलोग सैम्पल लेकर फाॅरेसिंक लैव भेजे हैं, जाँच के बाद जो फाइनल रिपोर्ट आएगा तब ही इसका सही खुलता हो पाएगा। प्रथम द्रष्टया बारूद का गंध आ रहा है।
मृतक मौलवी मो.अब्दुल सत्तार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर दर्जनों जख्मों के निशान काले पड़ गए थे, जो बारूद होने की ही बात सावित कर रहा है। लेकिन पुलिस पदाधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: