आखिरकार लंबे समय के बाद रिलीज हो गई अभिनेता श्वेत कमल राज की भोजपूरी फिल्म।
कुमार शशि की रिपोर्ट
बिहार के एक छोटे से शहर बेगूसराय के रहने वाले श्वेत कमल राज की भोजपूरी फिल्म लंबे समय के बाद आखिरकार रिलीज हो ही गई। फिल्म के रिलीज होते ही भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनेता का प्रवेश हुआ है जो आने वाले समय में सबके दिलों पे राज करने वाले हैं। बता दें कि इनकी फिल्म *गूंगा* एक पारिवारिक फिल्म है जिसे सपरिवार एक साथ बैठ कर देख सकते हैं। बात करें फिल्म की कहानी कि तो इस फिल्म कि कहानी श्वेत कमल राज ने लिखी है, जिसके निर्देशक सुब्बू जी है तो निर्माता राहुल गोयल हैं । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता श्वेत कमल राज और अभिनेत्री सपना गौतम हैं तो नृत्य निर्देशक ऋतु राज हैं।वही इस फिल्म में आइटम नंबर पर ग्लोरी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा है। बताते चलें कि फिल्म के सभी गानों को आलोक कुमार,मोहन राठौड़ ,इंदु सोनाली,प्रियंका सिंह, एवं हिमांशु ने अपनी आवाज़ से सजाया है।म्यूजिक राज कुमार जी ने दिया है। यह फ़िल्म you tube पे रिलीस हुआ है TS Bhojpuri music कंपनी से। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
संवाददाता- शाहिद आलम


0 comments: