पूर्व मंत्री सह याचिका समिति के सभापति ने फिर डीलर प्राइस एसोसिएशन को हड़ताल तोड़ने के लिए किया आवाहन
गया गया परिषदन में याचिका समिति के सभापति सह गया शहर के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कोरोना काल मे गरीबो को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मई जून के आवंटन अनाज वितरण के हित मे फेयर डीलर प्राइस एसोसिएशन को हड़ताल समाप्त करने के आवाहन पर डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुए,अपने तीन सदस्यीय कमेटी के साथ डॉ कुमार से गया परिषदन में मिलने पहुँचे। अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की ।चर्चा के क्रम में डॉ कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना काल मे जनहित में अविलंब हड़ताल खत्म कर लाखो लाभुकों को राशन वितरण सुनिश्चित करें।डॉ कुमार ने कहा आपका 8सूत्री मांग जायज़ है,लेकिन कोरोना काल मे संभव नही है।डॉ कुमार ने डीलर एसोसिएशन के आग्रह पर हड़ताल तोड़ने के संबंध में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,एवं खाध आपूर्ति मंत्री श्रीमती लेशी सिंह से मोबाइल पर विस्तृत रूप चर्चा की ,चर्चा के क्रम में दोनों उपरोक्त नेताओ के द्वारा डॉ कुमार को बताया की आपका जो यूनियन के प्रति विचार है उस विचार से मैं भी सहमत हूं।कोरोना काल के बाद प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर एसोसिएशन के जो मांग है उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।डॉ कुमार से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह और प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा डॉ कुमार से हड़ताल के संबंध में जानकारी दी गयी ,डॉ कुमार ने उप मुख्यमंत्री, एवं माननीय मंत्री जी की विचारो को अवगत कराते हुए तत्काल हड़ताल समाप्त की जाय।डॉ कुमार को भरोसा दिलाया कि आपने पूरे बिहार के डीलरों के प्रति जो सहुभुति है,मैं अपने समिति के लोगो से वर्चुअल बैठक कर आपका मार्गदर्शन के बारे में चर्चा कर हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा। आपका डीलरों एवं लाभुकों के सहानुभूति के लिये हृदय से आभार प्रकट करते है कि पूर्व में जो हड़ताल कोरोना काल मे हुआ था उसमें आपके ही सहयोग से हड़ताल को समाप्त किया गया था।पुनः आपका सहयोग के लिये आभार प्रकट करते है। आज के बैठक में ज़िला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष यमुना मंडल,जिला मीडिया प्रभारी विजय कुमार यादव, विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला मंत्री संतोष ठाकुर ,वार्ता में शामिल हुए।


























