बाँका। जिला प्रशासन के काफी जद्दोजहद के बाबजूद बाँका के कुछ नागरिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढते संख्या को लेकर जिला प्रशासन आम लोगों को माइकिंग के सहारे संदेश दे रही है कि बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकलें। यदि किसी काम से घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर लगाएं और सौशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। बावजूद सुबह 7बजे से 11बजे तक खुलने वाले सब्जियों, दुध-दही, मांस-मछली आदि दुकानों पर भीड़ देखते ही बनती है।
हालांकि प्रशासन के द्वारा कुछ शक्ति भी बरती जाती है लेकिन जरूरतमंद लोगों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगता है। वैसे जब प्रशासन सदल-बल निकलता है तो फिर वैसे सड़कछाप लोगों की सामत आ जाती है और उनकी घुड़-दौड़ देखते ही बनता है। बाँका जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य सभी प्रखंडों में भी कोविड संक्रमण को लेकर यहाँ के डी एम सूहष॔ भगत, एस पी अरविंद कुमार गुप्ता, एस डी ओ मनोज कुमार चौधरी, एस डी पी ओ डी के श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकरमी, सफाईकर्मी आदि बहुत ही संजीदगी से अपने कार्य निभा रहे हैं। बावजूद कुछ बिगड़ैल किस्म के लोगों को सुधरने की जरूरत है। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: