हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विस् क्षेत्र शिलाई की दुर्गम पंचायतों में लोगों को घर द्वार कोरोना टेस्ट व वैक्सीनेशन व्यवस्था कराने की बात कही है।
विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जिलाधीश सिरमौर से आग्रह किया है।
विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में लोग बुखार खांसी आदि से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए मेडिकल विभाग की टीमों को पंचायत मुख्यालय और गांव गांव जाकर कोरोना टेस्ट करवाने के लिए जिला उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा गया है।
विधायक ने बताया कि कोरोना टेस्ट करवाने के लिए विभिन्न गांव से पंचायत मुख्यालय तक लोगों को पहुंचाने की निशुल्क वाहन व्यवस्था कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। और पंचायतों में मेडिकल टीम के लिए सारी व्यवस्थाएं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि करेंगे.


0 comments: