समाजसेवी जनार्दन पाण्डेय क़ी धर्मपत्नी कमलावती देवी क़ी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा क़ा हुआ आयोजन
संवाददाता गया
वजीरगंज (गया) वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर गाँव निवासी सह सेवानिवृत्त समाजसेवी जनार्दन पांडेय क़ी धर्मपत्नी स्व कमलावती देवी क़ी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार क़ो उनके निवास स्थान हरिद्वार कुटीर विशुनपुर में एक श्रद्धांजली सभा क़ा आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनके पुत्र पूर्व पत्रकार रंजीत पाण्डेय के देखरेख में किया गया।
श्रद्धांजली सभा में उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा स्व माता कमलावती क़ी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली अर्पित क़ी गई एवं इनकी आत्मा क़ी शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना क़ी गई।
इस मौके पर चंद्र शेखर तिवारी,
शिववचन सिंह,अशोक सिंह, शिशिर सिंह, कृष्णा सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सत्येन्द्र सिंह, शंभु शरण सिंह, अजीत शर्मा, राजेश शर्मा, चंदन कुमार, रामजी यादव, हेमंत कुमार, शिवकुमार शर्मा, आयुष्मान पाण्डेय, नीता पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, नमिता पाण्डेय ,दीपशिखा पाण्डेय, स्नेहा पाण्डेय आदि मौजूद थे।


0 comments: