मसिहा के रुप में उतरे गया जिला के भगवान नैयर आहमद
*ईद पर सभी गया नगर निगम एवं वार्ड न21 के लोगों को दिया ईद की बधाई- नैयर आहमद*
गया जिले में कुछ युवकों की वजह से पाक माह रमजान में रोजेदारों के द्वारा गया शहर में निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर घर तक पहुंचाया जा रहा है यह रोजेदारों की इस टीम में वार्ड पार्षद से लेकर बुजुर्ग और कई युवा भी शामिल हैं जो सुबह से लेकर रात के नौ बजे तक सेवा देते आ रहे हैं
*IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात’हमलोगों ने पिछले साल तीन सिलेंडर से शुरुआत की थी इस साल हमारे पास 48ऑक्सीजन सिलेंडर है हर दिन 48 लोगों की मदद बिल्कुल निशुल्क की जा रही है और अभी तक हमलोगों ने 200 लोगों को मदद पहुंचायी है एवं हमारी टीम में 20 लोग है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने, उसको मरीजों के घर तक पहुंचाने और वापस सिलेंडर लाने का काम करते हैं हमारे टीम अनुभवकर्ता हैं उनका काम है मरीज की पूरी जानकारी रखना है इस सेवा में किसी से हमलोग आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मैं अकेला इसकी फंडिंग कर रहा हूं; नैयर अहमद*
नैयर अहमद की टीम के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी डरे हुए लोग से हो रही है.जो बीमार पड़ते ही ऑक्सीजन स्टोरेज कर लेते हैंऔर जबकि हमलोग किसी की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं कई जगहों से हमलोगों को जबरदस्ती ऑक्सीजन सिलेंडर लाना पड़ता है.


0 comments: