thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं रुकी युवा शक्ति और युवा परिषद संयुक्त रूप से करेगा आंदोलन




आज दिनांक 27 4 2021 को युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे एवं युवा शक्ति के जिला सचिव तुषार भारद्वाज अपनी टीम के साथ बरारी क्षेत्र के बियाड़ा ऑक्सीजन फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किए फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जहां भागलपुर के अंदर निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल में पेशेंट कर ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं डॉक्टर अपने पास ऑक्सीजन नहीं होने की दुहाई गा रहे हैं मरीज दरबदर ऑक्सीजन के लिए घूम रहे हैं वही फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में सिलेंडर मौजूद है जिसे कालाबाजारी करके ऊंची दाम लेकर दुकान में बेच रहे हैं यह कहां तक सही है

गौरव आनंद चौबे ने कहा शहर के अंदर जनप्रतिनिधि इससे अनभिज्ञ हैं या फिर इस पर वह कोई ध्यान नहीं देना चाह रहे हैं गौरव आनंद चौबे ने यह मांग की शहर की जनप्रतिनिधि तुरंत ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करें जिससे मरीजों का जान बचाया जा सके.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में आज रात से 10 मई 2021 तक नाईट कफर््यू लगेगा। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने हिमाचल सरकार के निर्णय के बाद जारी किए। आदेशानुसार नाईट कफर््यू के दौरान 10 मई तक रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी।

जिला से बाहर अन्य राज्य में जाने व अन्य सभी राज्यों से जिला में प्रवेश के लिए कोविड ई-पास पॉर्टल https://www.covid19epass.hpgov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान व पंजाब से सिरमौर मंे प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड ई-पास के माध्यम से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी राज्यों मंे अभी कोरोना संक्रमण फैलने की दर तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते इन राज्यों से आने वाले लोगों को उच्च जोखिम वाले सम्पर्क के रूप में माना जाएगा और उसे राज्य में प्रवेश करने के बाद 14 दिनों के लिए घर या संस्थागत क्वारन्टाइन होना होगा।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने जिला में प्रवेश से 72 घण्टे पहले आरटीपीसीआर कोविड टैस्ट करवाए है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव हो तो उन्हें  क्वारन्टाइन की आवश्यकता नहीं होगी। किसी व्यक्ति ने कोविड टीकाकरण के दोनो टीके लगवाए हों, उसे भी क्वारन्टाइन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए उच्च संक्रमण दर वाले राज्यों में जिले से कोई व्यक्ति जा कर 72 घण्टों के अन्दर वापिस आता है तो उसे भी क्वारन्टाइन होने की आवश्यकता नहीं होगी। उस व्यक्ति को कोविड ई-पास के माध्यम से अपनी यात्रा को पंजीकृत करना होगा और वह व्यक्ति वापिस आकर विवाह व किसी अन्य प्रकार के समारोह में भाग नही ले सकेगा।

उन्होंने बताया कि अगर परिवार के व्यवसक सदस्यों के पास कोविड नेगिटिव रिपोर्ट होगी, तो 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार की कोविड-19 टैस्ट की आवश्यकता नहीं होगी ।

आदेशानुसार जिला की सीमाओं पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की टीम जिला में प्रवेश व निकास के समय कोविड ई-पास मंे पंजीकृत व्यक्तियों की निगरानी व सत्यापन करेंगी।  उन्होने बताया कि जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

जिला के उद्योगों मंे कार्यरत कर्मचारी जोकि दैनिक आधार पर जिला कि सीमा पार से आवागमन कर रहे हैं, उन्हंे सम्बधित उद्योग फोटो पहचान पत्र जारी करेगा। ऐसे श्रमिकों की सूची सभी उद्योग संबंधित उपमण्डलाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग व संबंधित एसएचओ से सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी उद्योगों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इसके अतिरिक्त, किसी भी यूनिट मंे कोविड पॉजीटीव मामले पाए जाने पर उद्योग संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचना सांझा करेगा और सभी प्राथमिक सम्पर्कों के लिए टैस्ट, ट्रेक व उपचार टीटीटी की रणनीति का पालन करेगा। इसके अतिरिक्त, उद्योग पूरे परिसर सहित गाडियों की सेनिटाइजेशन करवाएंगे और सभी कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।

 उन्होनें बताया कि जिला के सभी विकास खण्डों मंे लोगों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियाना चलाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जो भी कोरोना पॉजीटीव व्यक्ति बाजार मे घूमता पाया गया तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राहत यह कि-आज से चालू होगा दामाेदरपुर प्लांट, ऑक्सीजन के डबल उत्पादन से दूर होगी किल्लत








शहर से सटे दामाेदरपुर में साेमवार से ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाने की उम्मीद है। बाेकाराे से चले ऑक्सीजन लिक्विड टैंक पहुंचने की प्रतीक्षा है। रविवार काे दामाेदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद डीएम प्रणव कुमार ने दावा किया कि साेमवार से हर हाल में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे जाएगा। प्लांट चालू करने की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। दामाेदरपुर प्लांट चालू हाे जाने से मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार में ऑक्सीजन संकट बहुत हद तक खत्म हाे जाएगा। बेला में करीब 1000 सिलेंडर (900 बड़े व 100 छाेटे) में करीब 6500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हाे रहा है। इतना ही उत्पादन दामाेदरपुर प्लांट से भी हाेगा। साेमवार से 13 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन हाेगा। दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दाैरान डीएम के साथ विधायक इसराइल मंसूरी भी थे। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन कालाबाजारी मानवता को तार-तार कर रही है। इंसान सांस खरीदने में लगे हैं और उन सांसों को ब्लैक कर पैसे की उगाही हाे रही है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार झा, एसडीओ पश्चिमी डॉ. एके दास, कांटी बीडीओ उमा भारती, अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता भी थे।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर बिहार


स्लग:ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कतार, हर तीसरे व्यक्ति काे ही मिल पा रही ऑक्सीजन यानी आपूर्ति 33.33 फीसदी ही




एंकर:ऑक्सीजन के बिना मरीजों की सांसें अटक रही हैं। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद हर तीसरे मरीज के परिजन काे ही ऑक्सीजन मिल पा रही है। यानी अब भी ऑक्सीजन उत्पादन-आपूर्ति डिमांड की तुलना में 66.67 प्रतिशत कम है। खासकर होम आइसोलेशन में वाले मरीजों को भारी परेशानी हाे रही है। उनके परिजन सुबह पांच बजे से बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर लाइन में लग जा रहे हैं। रात डेढ़ बजे तक आपस में परिजनों में ही मारामारी की स्थिति रहती है। हर काेई पहले ऑक्सीजन लेना चाहते हैं। लेकिन, प्लांट भी सभी को ऑक्सीजन देने में हांफ रहा है। राेज की डिमांड 2500 से 3000 सिलेंडर की है।




उत्पादन 900 से 1000 सिलेंडर ही है। प्लांट की पहली प्राथमिकता कोविड हॉस्पिटलों काे ऑक्सीजन सप्लाई की है। रविवार की दोपहर तिलक मैदान रोड के मुन्ना 4-5 छोटे सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। उनके पिताजी का होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज चल रहा है। राेज 3 छोटे सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। उन्हें ऑक्सीजन मिल भी गई। लेकिन, महुआ से आए राजीव काे मायूस लाैटना पड़ा। क्याेंकि, तब तक सिलेंडर की कमी हाे गई। सिलेंडर डॉक्टर की पर्ची पर ही दिए जाते हैं। कन्हाैली के रोहित कुमार बताते हैं भाई की दो दिनों से स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण का घर पर ही इलाज रहा है। डॉक्टर ने सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन लेने की सलाह दी। लेकिन, फाेन पर सलाह के कारण पर्ची नहीं है। लिहाजा, सिलेंडर नहीं देने की बात कही जा रही है। यही बानगी अधिकतर मरीजों के परिजनों की है। बेला के इस प्लांट से अभी कई जिलाें काे ऑक्सीजन आपूर्ति हाे रही है।




राहत यह कि-आज से चालू होगा दामाेदरपुर प्लांट, ऑक्सीजन के डबल उत्पादन से दूर होगी किल्लत।


शहर से सटे दामाेदरपुर में साेमवार से ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाने की उम्मीद है। बाेकाराे से चले ऑक्सीजन लिक्विड टैंक पहुंचने की प्रतीक्षा है। रविवार काे दामाेदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद डीएम प्रणव कुमार ने दावा किया कि साेमवार से हर हाल में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे जाएगा। प्लांट चालू करने की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। दामाेदरपुर प्लांट चालू हाे जाने से मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार में ऑक्सीजन संकट बहुत हद तक खत्म हाे जाएगा। बेला में करीब 1000 सिलेंडर (900 बड़े व 100 छाेटे) में करीब 6500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हाे रहा है। इतना ही उत्पादन दामाेदरपुर प्लांट से भी हाेगा। साेमवार से 13 हजार क्यूबिक मीटर से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन हाेगा। दामोदरपुर ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दाैरान डीएम के साथ विधायक इसराइल मंसूरी भी थे। विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन कालाबाजारी मानवता को तार-तार कर रही है। इंसान सांस खरीदने में लगे हैं और उन सांसों को ब्लैक कर पैसे की उगाही हाे रही है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार झा, एसडीओ पश्चिमी डॉ. एके दास, कांटी बीडीओ उमा भारती, अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता भी थे।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया दौरान अब तक जालंधर में 400 करोड़ से ज़्यादा की किसानों को हुई अदायगी


(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-जालंधर जिले में गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया के सीजन दौरान डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की अदायगी किसानों को की जा चुकी है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला ख़ुराक और सप्लाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह ने बताया कि ज़िले की अनाज मंडियों में ‘अनाज ख़रीद पोर्टल ’ अधीन ज़िले के किसानों को रजिस्टर करने के लिए दाना मंडियों में विशेष कैंप लगाए गए है, जिसका लाभपातरियों को बड़े स्तर पर लाभ हो रहा है। ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर ने कहा कि सभी ख़रीद एजेंसियों को 48 घंटों के अंदर किसानों को ख़रीदी गेहूँ की अदायगी करने के लिए पाबंद बनाया गया है। उन्होनें कहा कि 400.52 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अदायगी किसानों को की जा चुकी है और बाकी रहती अदायगी जल्द से जल्द की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि कल तक ज़िले भर की अनाज मंडियों में 3,58, 888 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिसमें से 357110 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की जा चुकी है। उन्होनें बताया कि पनगरेन की तरफ से 60499 मीट्रिक टन, मारकफ़ैड की तरफ से 97879, पनसप की तरफ से 77691, पीएसडब्लयूसी की तरफ से 46125, एफ.सी.आई की तरफ से 32241 और डी.सी.पी. की तरफ से 40725 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की गई है। उन्होनें बताया कि अब तक मंडियों में से 64 फीसद ख़रीदी गेहूँ की उठवाई को यकीनी बनाया गया है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यानि रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 27 अप्रैल से नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हुई है।  हिमाचल में लगातार कोरोना के आंकड़ा में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

पिछले तीन दिनों से प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़ा में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के चार जिलों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है। जिनमें कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर शामिल है। यहां पर सायं दस बजे से सुबह पांच बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू रहेगा। साथ ही यह नाईट कर्फ्यू दस मई तक जारी रहेगा  इस दौरान बहारी राज्यों से प्रदेश में आने वालों के पासआरटीपीसीआर की रिपोर्ट होना जरूरी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर भागलपुर का एकमात्र सरकारी अस्पताल मायागंज हॉस्पिटल jlmnch में है जहा भागलपुर एवम उसके आस पास के सभी इलाकों का रोगी का इलाज होता है आज दिनांक 25 4 21 को मायागंज हॉस्पिटल से एक वृद्ध व्यक्ति का युवा परिषद जिला अध्यक्ष के नंबर पे फोन आया  फोन आने के बाद युवा शक्ति के जिला सचिव तुषार भारद्वाज एवम युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे सयुक्त रूप से हॉस्पिटल पहुंचे पहुंचने के बाद हॉस्पिटल के लचर व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने वहां के डॉकटरों से बात किए डॉक्टरों से बात करने पर पता चला आई सी आई सी यू के अंदर कुल 500 बेड की आवश्यकता है मगर उन्हें 150 बेड मिला है डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिलने पर कहा गया की सुबह से लेकर शाम तक में कुल 25 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है जबकि बिहार सरकार के मंत्री मंडल के अंदर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है की मायागंज में कोरोना मरीज को देखते हुए बेड की व्यवस्था काफी ऑक्सीजन की कमी भागलपुर के अंदर नहीं है मगर मौका पर पहुंचने के बाद यह पता चल रहा है कि मरीज इलाज के अभाव में मर रहे हैं इन बातों को लेकर जब युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे एवं युवा शक्ति के सचिव तुषार भारद्वाज सैयुक्त रूप से भागलपुर के सिविल सर्जन से मिलने के लिए गए तो वो मिलना भी मुनासिब नहीं समझे गौरव आनंद चौबे ने कहा जहां एक तरफ करुणा मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है अगर इसमें जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गौरव आनंद चौबे की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर के चंडीगढ़ में रह रहे  हाटी समुदाय के लोगो द्वारा ट्रांसगिरि को जनजातीय दर्जा देने की मांग उठाई जाएगी

हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की आम बैठक चंडीगढ़ में संयोजक फ़कीर चन्द चौहान  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक मे केंद्रीय हाटी समीति के सक्रिय सदस्य रमेश देसाई विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक मे चर्चा के बाद हाटी समीति चंडीगढ़ यूनिट का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष महेन्द्र चौहान को चुना गया। उपाध्यक्ष रमेश देसाईक , सचिव परवेश शर्मा, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान , प्रेस सचिव और मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव अधिवक्ता नेहा ठाकुर और अभय चौटाला और वीरेंद्र तोमर  प्रभारी डिजिटल और प्रिंट मीडिया का पदभार दिया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में टीआर शर्मा , अनिल शर्मा  संतोष शर्मा, केशव ठाकुर, जतिन तोमर, कपिल तोमर, टीकम चौहान, निकेतन पुंडीर  के नाम शामिल है। इकाई गठन के बाद हुई चर्चा मे चर्चा में भाग लेते हुए इंजिनीयर प्रवेश शर्मा ने सुझाव दिया कि हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र में एस टी का दर्जा पाने की इतनी बड़ी लड़ाई कभी इतनी धीमी गति से नहीं जीती जा सकती है। युवा वीरेंद्र तोमर, टीआर शर्मा, अनिल शर्मा, केशव ठाकुर, दीपांशु चौहान, जतिन तोमर और अन्य युवा प्रतिभागियों ने आगे चर्चा करते हुए इस संघर्ष के उद्देश्य और लाभ के बारे में ट्रांसगिरी क्षेत्र के सभी निवासियों को जागरूक करने का सुझाव दिया। ट्राईसिटी में हाटी के जाने-माने चेहरे रहे एडवोकेट दिनेश चौहान ने हिमाचल और विशेषकर सिरमौर के सभी राजनीतिक नेताओं को इस मुद्दे पर एक सूत्र में बांधने के सुझाव दिया। चर्चा के दौरान संयोजक फ़कीर चंद चौहान ने रमेश देसाई से शिलाई में डॉ अमी चंद कमल के साथ हाल ही में हुई बैठक के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया। संयोजक फकीर चौहान ने सारांश व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों खासकर युवा प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की प्रतिबद्धता के साथ हम निश्चित रूप से अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अगली बैठक के लिए केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने की भी बात कही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने अभिभावकों छात्रों एवं शिक्षकों के साथ की ऑनलाइन बैठक।


रंजन कुमार शेखपुरा सें 



कोविड-19 संक्रमण जैसी महामारी के बीच शेखपुरा जिले के जाने-माने एवं जिले के गौरव कहे जाने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने छात्रों की पढ़ाई का जायजा लेने एवं जारी रखने के लिए अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने पढ़ाई की महत्ता को सभी के बीच रखते हुए प्रत्येक अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों से बारी बारी ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को जानने तथा उसका निराकरण कहने का प्रयास किया साथ ही कहा कि आज के समय में प्रत्येक अभिभावक भी एक शिक्षक हैं तत्पश्चात उन्होंने यह भी लोगों को बताया कि आने वाले समय में वैसे विद्यार्थी जो करोना महामारी के दौरान अगर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो आने वाले समय में उन्हें एक बहुत ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रतियोगिताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए प्रत्येक छात्र इन बातों को समझते हुए निरंतर तरीके से ऑनलाइन क्लास में जुड़े व अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते रहें साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक अभिभावकों से यह अपील की कि आप अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उनके साथ समय देने का प्रयास करें क्योंकि स्कूल का मकसद केवल और केवल बच्चों को पढ़ाना ही नहीं बल्कि उसे शारीरिक शैक्षणिक और नैतिक जिम्मेदारी का एहसास भी कराना है।

Read More»

thumbnail

गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपनी सांसद निधि से रवि किशन शुक्ला ने दिए चालीस लाख ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपनी सांसद निधि से रवि किशन शुक्ला ने दिए चालीस लाख ..!


*  नहीं होने दी जाएगी आकसीजन की कमी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए गोरखपुर में प्लांट की  जरूरत - रविकिशन शुक्ला


 * गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रेषित किया प्रस्ताव..!


गोरखपुर..! वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए  गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद मा.रवि किशन शुक्ला ने जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर के गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपने सांसद निधि से ₹4000000( चालीस लाख रूपये ) दिए हैं सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस मानव समाज पर एक बड़ा संकट पड़ा है इससे निपटने के लिए ऑक्सीजन एक बड़ी समस्या के रूप में देश  और गोरखपुर के सामने आई है, आज भारत का हर प्रदेश ऑक्सीजन को लेकर के संकट में है सरकार और शासन के स्तर से विभिन्न प्रकार के उपाय ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए किए जा रहे हैं l


 इसके बावजूद और अधिक मात्रा में लोगों को सहजता से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकें इसलिए गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए मैं अपने सांसद निधि से ₹4000000 दिया हूं जिसका प्रस्ताव प्रेषित किया है l

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस समाज पर एक त्रासदी के रूप में सामने आया है जिससे लड़कर के हम जीतेंगे और हम सब इस पूरा नियंत्रण करेंगे  l

 हम सभी मिलकर सहयोग की भावना के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से शासन और सरकार के निर्देश का पालन करें पूरी तत्परता से मा.नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री जी के आगुआई में केंद्र  सरकार व पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन सेवा में लगी है

हमारे डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी पूरी तत्परता से आप सब की सेवा में लगे हैं, इस संकट में हम सब साथ एक दूसरे के खड़े होकर के इस कोरोना को मिटाने  का काम करेंगे ..!

 रवि किशन शुक्ला ने विश्वास दिलाया  कि सरकार और शासन के तरफ से हर जरूरतों का भरपूर इंतजाम है प्रयास जारी है आपाधापी में भी जरूरतमंद लोगों तक सेवा,सुविधाएं पहुंचाने की भरपूर कोशिश हो रही है, लोगों की भी समस्या का समाधान तत्परता से हो रहा है और पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है, जिसे और बेहतर करने का कार्य चल रहा है.. 

 रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस मानव समाज पर फिर पलट कर वार किया है जिससे हम  पूरी मजबूती से मिलकर लड़ रहे हैं..!

 गोरखपुर नगर निगम,मेडिकल कॉलेज सरकारी अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं सभी के सहयोग के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने आभार प्रकट किया है l

भवदीय

रविकिशन शुक्ला

सांसद गोरखपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

*मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड के अंतर्गत सकरा में नही हो रहा प्रशासन के आदेश का पालन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां।होटल व मिठाई दुकानों पर नियमो का नही पालन कर रहे दुकानदार प्रशासन का नही जा रहा इस ओर ध्यान।*



*मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट*



बिहार में कोरोना के दूसरे लहर से हड़कंप मचा हुआ है और हर दिन 8 हज़ार नए केस आ रहे हैं वही होटल व मिठाई दुकानों में खुद न तो दुकानदार इसका पालन कर रहे हैं न लोगों को यह कह रहे है कि कोविड कहर का कैसे पालन हो। पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं


मुज़फ़्फ़रपुर में जहां कोरोना के आंकड़े 3800 को पार कर दिया है तो जिले सकरा में दुकानदारों एवं ग्राहकों को सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है। इन्हें कोरोना संक्रमण का डर नहीं है होटल व मिठाई दुकानों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कारोबार करने वाले लोग संक्रमण को भी बढ़ाने में कितने मददगार बन रहे हैं। यहाँ इक्का-दुक्का व्यक्ति को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा है। वही पूछने पर तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं और कैमरे के सामने मास्क पहन लेते हैं लेकिन स्थिति भयावह होती जा रही है बता दें कि जिले में बीते दिन में भी 600  नए कोरोना के  पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन लोगों में कहीं भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है एक्टिव केसों की संख्या 3800 से अधिक हो चुके हैं ।


वही जब दुकानदार से मास्क को लेकर पूछताछ किया गया तो अपना मुहं  छिपाते हुए नज़र आये हैं और कुछ भी कहने को हंस कर टाल दिया जैसे सूबे में कुछ है ही नही। कोविड 19 का दूसरा लहर ने देश के साथ सूबे में कहर बरपा दिया है और लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं फिर बेखबर और बेखौफ होकर धरल्ले से अपनी कार्यप्रणाली को काम कर रहे है और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। वही जिला की प्रशासनिक अधिकारियों की तमाम दावे भी करवाई को लेकर महज दिखावा भर है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और सावधानी बरतकर ही कोरोना को हराया जा सकता है : कुलपति।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति व मुंगेर यूनिवर्सिटी की प्रभारी वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को अपने मोटीवेशनल स्पीच के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा है कि दृढ़ आत्मबल, सकारात्मक सोच और कोविड के सभी सुरक्षा मानकों व प्रोटोकॉल का पालन करके हम इससे बच सकते हैं।

कुलपति ने टीएमबीयू और मुंगेर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने हमें ज्यादा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है। हमें संकट की इस घड़ी में बिल्कुल ही नहीं घबराना चाहिए बल्कि दृढ़ आत्मशक्ति के सहारे इस पर विजय पा सकते हैं।

कोविड के कारण हमारे मन में भय और चिंता का जो माहौल व्याप्त है, सावधानी और जागरूकता से उससे निपटा जा सकता है। सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। इसका पालन सख्ती से करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करें या साबुन से धोते रहें।मॉस्क जरूर पहनें। दो गज दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य रूप से करें। इन बातों पर अमल करके हम कोरोना से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि दस-ग्यारह फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं तो नब्बे प्रतिशत निगेटिव भी तो आ रहे हैं। इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। अपने आत्मबल को मजबूत रखें। निगेटिव चीजों से दूर रहें।

वीसी ने कहा कि इस घड़ी में हमेशा सकारात्मक बातें मन में लाएं। नकारात्मक चीजें और सोच से दूर रहें। इस दौरान अच्छी व ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ें। शिक्षक और शोधार्थी रिसर्च कार्यों में खुद को व्यस्त रखें। समय का सदुपयोग करें। खुद को अच्छे कार्यों में लगाएं। अपने परिवार व बच्चों को समय दें। समाज और पीड़ित लोगों की मदद करें, उनकी सेवा करें। मन में कॉन्फिडेंस बढ़ाएं। काढ़ा, विटामिन-सी, जिंक, निम्बू पानी सहित शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 

कोविड-19 ने हमें एक चैलेंज जरूर दिया है लेकिन इस चैलेंज को अवसर में बदल दें। इस पेंडमिक मे खुद का और अपने परिवारजनों का विशेष ध्यान रखें। व्यक्ति बुद्धिजीवी प्राणी हैं। लिहाजा, अपने दृढ़ आत्मबल के सहारे हम कोरोना वायरस पर अवश्य ही फतह पा सकेंगे।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी है। 

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विगत 15 वर्षों से बिहार में फार्मासिस्ट की नियमित नियुक्ति नहीं की गई


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट (RBSK) को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ₹37000 नहीं दिया जा रहा सरकार के द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है


अत्यंत अल्प वेतन मे हम फार्मासिस्ट और हमारे परिवार को बिहार सरकार के द्वारा मरने पर विवश किया जा रहा है मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है


राज्य स्तरीय अवकाश हो या अन्य त्योहार, बाढ़ आपदा, कोविड-19  यहां तक रविवार को भी बिना एक दिन अनुपस्थित हुए बिल्कुल अल्प वेतन में हम फार्मासिस्ट(RBSK) जनता को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं फिर भी सरकार हम फार्मासिस्ट (RBSK) का मानदेय विसंगति दूर नहीं कर रही है

और ना ही फार्मासिस्ट की नियमित बहाली की जा रही है, जिला अध्यक्ष, MD Sajid Hussain, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन गया


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top