thumbnail

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई..



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक़्त मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था. आम्रपाली को प्रयागराज के माघ मेला परिसर में उसी वक़्त कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया, इसे में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां इंट्री होती है. खेसारी, आम्रपाली को बचाने के लिए वे उन गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनकी जमकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं. पुलिस खेसारीलाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है.


दरअसल ये पूरा वाकिया  निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म 'आशिकी' के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहीं हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.  


फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है. यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं. इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है. ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है. प्रदीप के शर्मा की बात ही अलग है. क्यूंकि वे एक ऐसे निर्माता हैं, कि अगर उन्हें फिल्म की बेहतरी के लिए कुछ भी कहा जाये, तो वो तुरंत मुहैया करवा देते हैं.


वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है. हालाँकि हम पहले साथ में गाने और अलबम कर चुके हैं. लेकिन पहली बार फुल फ्लेज फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आये.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस लिखी वाहनो पर क्यों नही होती है जांच। प्रेस लिखी वाहनों पर प्रेस  आईडी जांच कर एवं संपादक से संपर्क सूत्र साध कर प्रेस (पत्रकार ) की सत्यापित की जाए। 

 INN न्यूज़ डेस्क



राजीव नगर यातायात ट्राफिक पोस्ट के पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद की  आसामाजिक तत्वों के साथ सांठगांठ कर चलाते है पोस्ट। 

 

फर्जी पत्रकार पुलिस के साथ करते है सांठगांठ। अवैध बसूली में देते है साथ। 


पटना:अटल पथ के नीचे यातायात चेक पोस्ट पर होती है उगाही।



पटना के नवनिर्मित आर ब्लॉक से लेकर दीघा जाने वाली सड़क के नीचे यातायात अधिकारी द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर वाहनों से अवैध वसूली करते दिखे  साथ ही बिना पैसे की पेंडिंग चालान काटना नहीं चाहते हैं क्योंकि इसमें कहीं न कहीं गोलमाल है। जब वाहन चालक के पास पैसा नहीं रहता है तो वह आग्रह  करते हैं कि पेंडिंग चालान काट दिया जाए लेकिन अधिकारी नाजायज उगाही करने के चक्कर में पेंडिंग चालान नहीं काटना चाहते हैं क्योंकि इसमें इनकी कमाई तक नहीं दिखती है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अगल बगल के असामाजिक तत्वों का धौस दिखाकर करते हैं वसूली। सरकारी नियमों का नहीं रखते हैं ख्याल जमींदार की तरह करते हैं व्यवहार। सूत्रों से जब इस बात की सूचना मिली तो हमारे संवाददाता जानकारी करने के लिए राजीव नगर यातायात पोस्ट पर पहुंचे तो अधिकारी महेंद्र प्रसाद  भड़क गए और असामाजिक तत्व को बुलाकर काफी भला बुरा कहा। सबसे बड़ी बात यह है ट्रैफिक पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं अन्य पुलिस ट्रैफिक स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान  वाहन से जबरदस्ती चाभी छीन कर वाहन की जांच कर रहे थे।क्या उस तरह का नियम यातायात नियम में है  क्या।  इस तरह की  सतर्कता  अपराधी पकड़ने में कभी होता है क्या। इसकी भी जांच होनी चाहिए साथ ही ऐसे दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए यातायात विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है ताकि समाज में अमन चैन और भाईचारा कायम हो सके साथ ही सरकारी राजस्व को हो रहे क्षति को भरपाई किया जा सके।दूसरी तरफ यातायात पोस्ट शिवपुरी के पदाधिकारी जो कि भोजपुर जिला से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं काफी तत्परता पूर्वक 12 घंटे की ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए देखे गए। कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। हमारे संवाददाता ने बताया कि अगल-बगल दुकानदारों से पूछने पर बताया कि काफी मेहनती ईमानदार और लगन शील पदाधिकारी हैं। सुबह 9:00 बजे सुबह से रात्रि 9:00 बजे तक इनको सक्रिय रूप में देखा जाता है। जिनकी तारीफ होनी चाहिए तथा के दोषी पदाधिकारी के उपर कार्रवाई होनी चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री से शिष्टाचार  पूर्व  पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने संसद भवन में शिष्टाचार मुलाक़ात अपनी आत्मकथा "आशा और विश्वास एक यात्रा" तथा "A Journey of HOPE & BELIEF" पुस्तक भेंट की



गया इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज के युवा वर्ग को महापुरुषों की आत्मकथा अवश्य पढ़नी चाहिए।इससे उन महापुरुषों के अनुभव का लाभ और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।डॉ०ठाकुर ने इस पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है। उन्होंने इस पुस्तक में अपने बचपन, शिक्षा, चिकित्सीय जीवन तथा राजनीतिक जीवन को विस्तृत रूप से लिखा है।डॉ०ठाकुर ने कहा यह आशा और विश्वास का ही प्रतिफल था कि पिताजी ने दस वर्षों तक मेरा बचपन में कालाजार का इलाज करवाया और मैं स्वस्थ हुआ। ज्ञात हो बाद में डॉ०ठाकुर ने ही कालाजार जैसी महामारी पर शोध किया और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। डॉ०ठाकुर ने कहा मेरी राजनीति भी आशा और विश्वास का ही प्रतीकात्मक स्वरूप रहा है।प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात में डॉ०सी०पी०ठाकुर के साथ भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लेखिका व पुत्री नूपुर कुमार मौजूद रहीं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वैशाली जिले के गोरौल

कटहरा ओ पी के हाजत में संदेहास्पद स्थिति में हुई महादलित परिवार के 37 वर्षीय अमरजीत चौधरी की मौत| पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत की चर्चा में कुछ जुबानों पर पुलिस के बेरहमी से पिटाई बताया जा रहा है| तो कुछ जुबानों पर पुलिसिया भाषा में आत्महत्या कहीं जा रही है | पुलिस की हिरासत में मौत को लेकर आरक्षी अधिक्षक वैशाली मनीष कुमार  घटना स्थल कटहरा ओ पी परिसर में पहुंचकर लगभग दो घंटा से अधिक समय तक   ओ पी  में कार्यरत पुलिस कर्मियों से  बारी बारी से गहन पुछताछ की | आरक्षी अधिक्षक वैशाली मनीष कुमार ने मिडिया से मुखातिब होकर 24 घंटों के अन्दर दोषी पर कारवाई  व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही ं| देखते ही देखते पुलिस छावनी में हुई तब्दील|

इसी दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर की टीम  जांच में जुटी|

 मिली जानकारी के अनुसार कटहरा ओ पी क्षेत्र बहबलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को कटहरा पुलिस ने 7 मार्च को बहबलपुर दलित टोला से आलु लाने के दौरान  यह कहकर हिरासत में ले लिया था कि पिता शत्रुधन चौधरी द्वारा मारपीट करने के मामले में तुम्हें आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है| मृतक अमरजीत चौधरी को हुई मौत से पुलिस के विरुद्ध तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है| मृतक अमरजीत चौधरी  दो भाईयों में बड़ा  था| जिसकी शादी  लगभग दस वर्षों पूर्व में हुई थी| पति पत्नी के बीच विरोधाभास के बाबजूद भी एक जन्म ली | पर दोनों के बीच संबंध मधुर नहीं हो पाया | पत्नी  अपने पति व बच्चे को छोड़ अन्यत्र चली गई है| तब से माता पिता छोटे भाई सभी एक साथ अपने निवास स्थान बहबलपुर गांव में रहते थे | छोटा भाई संजीत रजक  वर्तमान में प्रदेश में है| इसी दौरान पिता शत्रुघन रजक और पुत्र अमरजीत चौधरी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी |  जिसको लेकर पिता ने पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था|  |भले ही प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई|पर पुलिस ने मृतक अमरजीत चौधरी को उसी दिन हिरासत में ले लिया|  रविवार के रात, सोमवार के दिन रात पुलिस ने  पिता पुत्र के मामले में गहन पुछताछ  करती रही | मंगलवार के अहले सुबह उसकी मौत की चर्चा चौक चौराहे पर होने लगी | 

पुलिस के मुताबिक़ मृतक चौधरी की तबियत बिगड़ने की स्थिति में  मंगलवार को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए भेज दिया|    जबकि आक्रोशित लोग  महुआ - मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में प्रखण्ड मुख्यालय चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम किया| समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग कटहरा ओ पी के आसपास मेरे रहे थे| वही दूसरी ओर पुलिस पुरी तरह निपटने के लिए तैयारी कर ली है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



#RotaryClub #Bombay #Airport #SriSathyaSaiSanjeevaniHospital #ChildHeartCare रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट का नया उपक्रम सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर ने कोविड के दौरान जन्मजात ह्रदय संबंधी बिमारी शे पिडित 150 बचचों क़ो दिया नया जीवन । सत्य साईं के अध्यक्ष सी श्रीनिवास , रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट के नितिन मेहता, क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हॉस्पिटल के तमाम लोग उपस्थित रहें. #INNNEWSNETWORK #SHAHIDALAM

Read More»

thumbnail

लॉकडाउन के बाद सबसे अधिक देखे और सुने जाने वाले स्‍टार बने राकेश मिश्रा....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉकडाउन के बाद सबसे अधिक देखे और सुने जाने वाले स्‍टार बने राकेश मिश्रा



वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लगे लॉकडाउन के बाद जब देश अनलॉक होना शुरू हुआ, तब भोजपुरी जगत में किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि राकेश मिश्रा का एक गाना इतना वायरल हो जायेगा कि आने वाले कई महीनों तक उन्‍हें कोई पछाड़ नहीं पायेगा। जी हां, राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के वायरल सेंशेसन बने हुए हैं, क्‍योंकि उनके गानों को ऑडियंस बेहद पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से उनके गाने रिलीज के साथ खूब वायरल भी हो रहे हैं। राकेश के गाने यूट्यूब के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ, जो बिना किसी पेड प्रमोशन के भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में छा गया है।


आपको बता दें कि गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ (261,652,154 व्‍यूज) ही वो गाना था, जिसने राकेश मिश्रा को आम लोगों के दिलों में बसा दिया। यह गाना म्‍यूजिक वाइड चैनल पर रिलीज हुआ था, वो भी लॉकडाउन के बीच में। राकेश ने इस गाने को कंपोजीशन को मोबाइल से ही तैयार किया था, तब उन्‍होंने भी ये सोचा नहीं था कि गाना इतना वायरल हो जायेगा। एक वक्‍त में यह गाना हार्डी संधु के तितिलयां के पीछे इंडिया ट्रेंड में दूसरे नंबर पर था। इसके बाद वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से ‘राजा जवान हम लइका’ (62,129,649 व्‍यूज), म्‍यूजिक वाइड से ‘ए राजा रंग डाली ना भितरिया’ (20,646,119 व्‍यूज), म्‍यूजिक वाइड से ही ‘ए राजा जाई न बहरिया 2’ (17,314,567 व्‍यूज), यशी फिल्‍म्‍स से ‘कमर मुचकाइये देबो का’ (13,122,790 व्‍यूज), वेब म्‍यूजिक से ‘माजा मारता सबुनिया’ (12,052,426 व्‍यूज) ने धमाल मचा दिया, वो भी बिना किसी पेड प्रमोशन के।


वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी के बड़े सुपर स्‍टार सिंगर के गाने या तो औंधे मुंह गिर रहे हैं, यह फिर उन्‍हें व्‍यूज उनकी लोकप्रियता के हिसाब से नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से कई लोगों ने पेड प्रमोशन कर गाने के व्‍यूज को बढ़ाने की कोशिश करते नजर आये। बावजूद इसके उनके गाने को व्‍यूज नहीं मिलने से परेशान हैं। यही वजह है कि राकेश मिश्रा का जलवा इंडस्‍ट्री में खूब चल रहा है। इसी बीच उनके लिए बेहद अच्‍छी बात ये रही कि उनकी सगाई बिहार के गया में हो गई। हालांकि उन्‍होंने सगाई समारोह अपने पारिवारिक लोगों के बीच की, बावजूद उनके फैंस उन्‍हें सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं देते नजर आये। वहीं, वे जल्‍द ही भोजपुरी की सुपर हॉट लेडी अक्षरा सिंह के साथ एक सिनेमा भी करने वाले हैं, जिसका मुहूर्त हाल ही में पटना में संपन्‍न हुआ है। इससे पहले अक्षरा सिंह के साथ उनका होली गीत ‘केहू का करी’ भी खूब वायरल हो चुका और कई होली गीत के साथ – साथ अन्‍य गाने भी लाइन में हैं, जिसका जलवा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। संवाददाता -शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के गुरियामा पंचायत मे भावी मुखिया  प्रत्याशी गीता देवी के पति व पूर्व  मुखिया ने कहा की लोगो की समस्या को लेकर लड़ेगी चुनाव


संवाददाता गया राजेश मिश्रा 


गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के

 अंतर्गत गुरियामा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति ने  कहा की हमारी पत्नी को लोगो का मिल रहा समर्थन बताते चले की पूर्व मे जो लोग इनके विरुद्ध पंचायत चुनाव मे उतरे थे और इन्हे चुनाव जीतने से वंचित किया गया था आज वही लोग इनका समर्थन के लिए मैदान मे उतरे और गुरियामा पंचायत के लोगो   मे इनका पूर्ण विश्वाश है की हमारे पंचायत के लोगो के द्वारा जीत पकी है


वाइट

 मुखिया प्रत्याशी पति बाड़ू प्रसाद


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट बोधगया  विवेक कुमार कल्याण द्वारा  लगातार *तलाकसुधा,विधवा व वृद्ध लोगों के बीच  राशन- सामग्री  और सॉल का किया गया वितरण*


गया एव बौधगया में लागातार 15 वर्षों से असहाय व गरीबों के लिए  निःस्वार्थ रूप से कार्यरत सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को बसाढ़ी  पंचायत के हथियार गाँव में 150 ग्रामीणों के बीच सॉल व राशन सामग्री का किया वितरण जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में आये बोधगया के *प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश  कुमार, अंचलाधिकारी कमल नयन  व सांख्यिकि अधिकारी प्रमोद कुमार* के आगमन पर मौजूद ग्रमीणों द्वारा तालियों से स्वागत किया गया व स्वयं संस्था सेवी विवेक कल्याण द्वारा खादा पहनाकर सम्मानित किया गया है। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों सह ग्रामीणों द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर चावल व जल अर्पण कर दान देने का संदेश दिया गया,,इसके उपरांत वितरण कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया जिसमें राहुल केशव, सुषमा कुमारी,सुष्मिता संध्याल ल,काशीनाथ, विनय कुमार,पवन किंकर,संदीप कुमार,उदय सिंह,अंजलि कुमारी व जीतू कुमार की भागीदारी सराहनीय रही।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिशु रोग के जानकार वह केवी मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉक्टर नंदकिशोर गुप्ता ने समस्त देशवासियों को शिवरात्रि एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


गया शहर के जाने माने शिशु रोग  के जानकर व के बी मेमोरियल अस्पताल के संचालक ने हिंदुओ के महापर्व शिवरात्रि एवं होली के अवसर पर समस्त देशवाशियो एवम गया वाशियो को दी बधाई उन्होंने कहा की आज भारत मे कोरोना लगातार बढ़ रहा है इसको ख्याल रखते हुए भी लोग इस पर्व को मनाये साथ साथ मास्क का भी प्रयोग करे कोरोना जैसी बीमारी से बचने का यही एक तरीका है उन्होंने यह भी कहा समस्त देशवासियों को शिव रात्रि एवम होली की हार्दिक शुभकामनाएँ


बाइट

डॉ, नंदकिशोर गुप्ता 

संस्थापक  के बी मेमोरियल अस्पताल 

गया बिहार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *Director Santosh Upadhyay launches the poster of his film 'Masoom Sawaal: The unbearable pain' on Women's day*


The makers of the film, Nakshatra 27 Media production and writer-director Santosh Upadhyay unveiled the official poster of his upcoming film 'Masoom Sawaal: The unbearable pain'. The film will be seen extending their contribution towards women empowerment.  


Taking to their social media pages, the poster includes the lead actress Nitanshi Goel as the center of the poster along with the key character's including Brinda Trivedi, Rohit Tiwarii, Ekavali Khanna, Shishir Sharma, Moha Choudhary and Madhu Sachdeva.


Speaking about the poster, director Santosh Upadhyay says, "We are very excited today to unveil the poster of our upcoming film. The film has a very strong message which we hope will bring changes to mindset in the society about the entire subject of menstrual cycle."

The story of the film revolves around the superstitions and regulations imposed on women during their menstrual cycle.

The film will be produced by Ranjana Upadhyay under the banner of Nakshatra 27 Media production.



*HINDI RELEASE*

*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्देशक संतोष उपाध्याय ने लॉन्च किया फिल्म ‘मासूम सवाल: द अन्बेरबल पेन’ का पोस्टर*

जल्द ही रिलीज हो रही फिल्म ‘मासूम सवाल: द अन्बेरबल पेन’ के निर्माता, नक्षत्र 27 मीडिया प्रोडक्शन और फिल्म के लेखक-निर्देश संतोष उपाध्याय ने फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को महिला दिवस के खास मौके पर दुनिया के सामने पेश किया. ये फिल्म महिला सशक्तिकरण के लिए इनके योगदान को बढ़ाती और दर्शाती है.


फिल्म ‘मासूम सवाल: द अन्बेरबल पेन’ के पोस्टर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. पोस्टर में नजर आ रही हैं मुख्य अभिनेत्री नितांशी गोयल, साथ ही दिख रहे हैं फिल्म में महत्तवपूर्ण किरदार निभाते वृन्दा त्रिवेदी, रोहित तिवारी, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मोहा चौधरी और मधु सचदेवा जैसे मंझे हुए कलाकार.


फिल्म के पोस्टर के बारे में बताते हुए निर्देशक संतोष उपाध्याय ने कहा, “अपनी आने वाली इस फिल्म का पोस्टर दुनिया के सामने पेश  करके मैं बेहद उत्साहित हूँ. मेरा मानना है कि फिल्म के जरिए जो संदेश हम देना चाहते हैं वो लोगों के नजरिए में एक बदलाव लाएगा. मासिक धर्म से जुड़ी हमारे समाज की सोच को ये फिल्म जरूर बदलेगी.’’


फिल्म ‘मासूम सवाल: द अन्बेरबल पेन’ एक ऐसी बच्ची की कहानी है जिसपर, मासिक धर्म आने के बाद ढकोसलों और रूढ़ीवादी सोच को थोप दिया जाता है.


फिल्म ‘मासूम सवाल: द अन्बेरबल पेन’ को नक्षत्र 27 मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले प्रस्तुत कर रही हैं निर्माता रंजना उपाध्याय. इस फिल्म के गीत लिखे है, डॉ.प्रकाश चंद्रा गिरी और संतोष उपध्यायने.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 लोक जनशक्ति पार्टी के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मीना देवी ने समस्त देशवासियों एवं बिहार वासियों को शिवरात्रि एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं


संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा


लोक जनशक्ति पार्टी के गया ज़िला के महिला अध्यक्ष मीना देवी ने वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद सर लगाया आरोप साथ साथ उन्होने शिवरात्रि एवं होली के के अवसर पर  समस्त देशवासियों एवं  बिहार वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं और उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में जिस तरह से घटनाएं घटित हो रही है आज बिहार वासियों को जागरूक होने की आवश्यकता है साथ-साथ उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर कहा कि नारी ही एक ऐसी शक्ति है जिसे लोग आज नारी को आज कठपुतली के तरह प्रयोग करते है और नारी को अपमान करते है आज महिलाओ को जागरूक होने की आवश्यकता है


वाइट 

लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गया मीना देवी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन चांदन नदी तट दुर्गा मंदिर प्रांगण बांका में समारोह पूर्वक किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुनमुन पांडे जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बांका सहित रंजना देवी सामाजिक कार्यकर्ता अंजना भारती महिला हेल्पलाइन बांका सहित समाजसेवी अजय सिंह चौहान ओम प्रकाश गुप्ता गोविंद प्रसाद चौबे इत्यादि गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यों में संलग्न महिलाओं ने भाग लिया 

अपने अध्यक्ष संबोधन में जिला युवा अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलती हुई दुनिया एक चुनौतीपूर्ण दुनिया है और व्यक्तिगत तौर पर हम सब अपने विचार व कार्य के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि औरत का दिल खिलौना नहीं होती वह तो परमात्मा के बाद वह पूजनीय व्यक्ति है जो मौत की गोद में जाकर जिंदगी को जन्म देती है मां के आंचल की छांव सुरक्षा का एहसास सिर्फ मां के पास रहकर महसूस किया जा सकता है। महिलाओं को जागरूक करते हुए  उन्होंने शौचालय के उपयोग के बारे में भी सबको जानकारी दी कि महिलाओं के लिए शौचालय यूज करना बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे हमारा समाज ओपन डिफेकेशन फ्री बन सके

कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए रंजना देवी सामाजिक कार्यकर्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया अतिथि अंजना भारती महिला हेल्पलाइन बकानी महिलाओं की दिशा और दशा तथा आज के समाज में लिंगानुपात पर विस्तार पूर्वक चर्चा की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अजय सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अपराध दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज महिला अधिकारों की स्थिति काफी खराब है हम अभी तक लैंगिक समानता को हासिल नहीं कर सके उन्होंने बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि जब हमारे बच्चे शिक्षित व संस्कारित होंगे तो हमारे समाज में काफी बदलाव देखने को मिलेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनमुन पांडे जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बांका ने उनके द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के लिए थेरेपी सेंटर की स्थापना तथा अन्य तमाम सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता समाजसेवी नहीं महिला सशक्तिकरण एवं उनकी वर्तमान स्थिति पर विस्तार पूर्वक विचार प्रस्तुत किया इस अवसर पर महिला शक्ति मुनमुन पांडे रंजना देवी एवं अंजना भारती सहित अंकिता कुमारी इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने सम्मानित किया इस अवसर पर महिलाओं ने साइकिल दौड़ का भी आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार रंजन आशीष कुमार गुप्ता सुभाष यादव एवं अभिषेक कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा


Read More»

thumbnail

सिद्धी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की तरफ़ से भोजपुरी "प्रेम की पूजा " फ़िल्म कां भव्य मुहूर्त मुंबई में हुँआ संपन्न . ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सिद्धी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की तरफ़ से भोजपुरी "प्रेम की पूजा " फ़िल्म  कां भव्य मुहूर्त मुंबई में हुँआ संपन्न . 



स्टार कास्ट : आशीष सिंघ बंटी, शिवम गौड़, अप्सर यादव,श्रीशटी उत्तराखंडी, जीतू शुक्ला, अनुप अरोरा, लोटा तिवारी, रूपा सिंघ, फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स नन्द लाल आर पांडे, डाइरेक्टर अभिषेक आर पांडे, विजय एच गुप्ता, क़ो प्रोड्यूसर्स अनिल कुमार गुप्ता, डी ओ पी प्रदीप शर्मा, फाइट मास्टर श्रवण, म्यूज़िक डाइरेक्टर राजेश गायल, लेरिष संतोष चौबे (बाबा) , कास्टिंग डाइरेक्टर शुधामा अग्रीर, रायटर शशि कांथ त्रिपाठी, कोस्टुम डिज़ाइनर हूस्सैसेन , स्पेशल थँक्स चंदा पांडे, मीडीया : पी आर ओ फैजूल शैख़ , स्पेशल गेस्ट राजेंद्र  वानी, कुणाल वानी, संजय तिवारी और शिव सेना के नगर सेवक आत्मा राम चाचे कई गणमान्य उपास्थि रहें।

संवाददाता - शाहीद आलम मुंबई 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top