गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के गुरियामा पंचायत मे भावी मुखिया प्रत्याशी गीता देवी के पति व पूर्व मुखिया ने कहा की लोगो की समस्या को लेकर लड़ेगी चुनाव
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के
अंतर्गत गुरियामा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति ने कहा की हमारी पत्नी को लोगो का मिल रहा समर्थन बताते चले की पूर्व मे जो लोग इनके विरुद्ध पंचायत चुनाव मे उतरे थे और इन्हे चुनाव जीतने से वंचित किया गया था आज वही लोग इनका समर्थन के लिए मैदान मे उतरे और गुरियामा पंचायत के लोगो मे इनका पूर्ण विश्वाश है की हमारे पंचायत के लोगो के द्वारा जीत पकी है
वाइट
मुखिया प्रत्याशी पति बाड़ू प्रसाद


0 comments: