*सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट बोधगया विवेक कुमार कल्याण द्वारा लगातार *तलाकसुधा,विधवा व वृद्ध लोगों के बीच राशन- सामग्री और सॉल का किया गया वितरण*
गया एव बौधगया में लागातार 15 वर्षों से असहाय व गरीबों के लिए निःस्वार्थ रूप से कार्यरत सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को बसाढ़ी पंचायत के हथियार गाँव में 150 ग्रामीणों के बीच सॉल व राशन सामग्री का किया वितरण जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में आये बोधगया के *प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचलाधिकारी कमल नयन व सांख्यिकि अधिकारी प्रमोद कुमार* के आगमन पर मौजूद ग्रमीणों द्वारा तालियों से स्वागत किया गया व स्वयं संस्था सेवी विवेक कल्याण द्वारा खादा पहनाकर सम्मानित किया गया है। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों सह ग्रामीणों द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर चावल व जल अर्पण कर दान देने का संदेश दिया गया,,इसके उपरांत वितरण कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया जिसमें राहुल केशव, सुषमा कुमारी,सुष्मिता संध्याल ल,काशीनाथ, विनय कुमार,पवन किंकर,संदीप कुमार,उदय सिंह,अंजलि कुमारी व जीतू कुमार की भागीदारी सराहनीय रही।


0 comments: