युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन चांदन नदी तट दुर्गा मंदिर प्रांगण बांका में समारोह पूर्वक किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुनमुन पांडे जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बांका सहित रंजना देवी सामाजिक कार्यकर्ता अंजना भारती महिला हेल्पलाइन बांका सहित समाजसेवी अजय सिंह चौहान ओम प्रकाश गुप्ता गोविंद प्रसाद चौबे इत्यादि गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यों में संलग्न महिलाओं ने भाग लिया
अपने अध्यक्ष संबोधन में जिला युवा अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलती हुई दुनिया एक चुनौतीपूर्ण दुनिया है और व्यक्तिगत तौर पर हम सब अपने विचार व कार्य के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि औरत का दिल खिलौना नहीं होती वह तो परमात्मा के बाद वह पूजनीय व्यक्ति है जो मौत की गोद में जाकर जिंदगी को जन्म देती है मां के आंचल की छांव सुरक्षा का एहसास सिर्फ मां के पास रहकर महसूस किया जा सकता है। महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने शौचालय के उपयोग के बारे में भी सबको जानकारी दी कि महिलाओं के लिए शौचालय यूज करना बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे हमारा समाज ओपन डिफेकेशन फ्री बन सके
कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए रंजना देवी सामाजिक कार्यकर्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया अतिथि अंजना भारती महिला हेल्पलाइन बकानी महिलाओं की दिशा और दशा तथा आज के समाज में लिंगानुपात पर विस्तार पूर्वक चर्चा की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अजय सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अपराध दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज महिला अधिकारों की स्थिति काफी खराब है हम अभी तक लैंगिक समानता को हासिल नहीं कर सके उन्होंने बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि जब हमारे बच्चे शिक्षित व संस्कारित होंगे तो हमारे समाज में काफी बदलाव देखने को मिलेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनमुन पांडे जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बांका ने उनके द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के लिए थेरेपी सेंटर की स्थापना तथा अन्य तमाम सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता समाजसेवी नहीं महिला सशक्तिकरण एवं उनकी वर्तमान स्थिति पर विस्तार पूर्वक विचार प्रस्तुत किया इस अवसर पर महिला शक्ति मुनमुन पांडे रंजना देवी एवं अंजना भारती सहित अंकिता कुमारी इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने सम्मानित किया इस अवसर पर महिलाओं ने साइकिल दौड़ का भी आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार रंजन आशीष कुमार गुप्ता सुभाष यादव एवं अभिषेक कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा


0 comments: