प्रेस लिखी वाहनो पर क्यों नही होती है जांच। प्रेस लिखी वाहनों पर प्रेस आईडी जांच कर एवं संपादक से संपर्क सूत्र साध कर प्रेस (पत्रकार ) की सत्यापित की जाए।
INN न्यूज़ डेस्क
राजीव नगर यातायात ट्राफिक पोस्ट के पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद की आसामाजिक तत्वों के साथ सांठगांठ कर चलाते है पोस्ट।
फर्जी पत्रकार पुलिस के साथ करते है सांठगांठ। अवैध बसूली में देते है साथ।
पटना:अटल पथ के नीचे यातायात चेक पोस्ट पर होती है उगाही।
पटना के नवनिर्मित आर ब्लॉक से लेकर दीघा जाने वाली सड़क के नीचे यातायात अधिकारी द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर वाहनों से अवैध वसूली करते दिखे साथ ही बिना पैसे की पेंडिंग चालान काटना नहीं चाहते हैं क्योंकि इसमें कहीं न कहीं गोलमाल है। जब वाहन चालक के पास पैसा नहीं रहता है तो वह आग्रह करते हैं कि पेंडिंग चालान काट दिया जाए लेकिन अधिकारी नाजायज उगाही करने के चक्कर में पेंडिंग चालान नहीं काटना चाहते हैं क्योंकि इसमें इनकी कमाई तक नहीं दिखती है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अगल बगल के असामाजिक तत्वों का धौस दिखाकर करते हैं वसूली। सरकारी नियमों का नहीं रखते हैं ख्याल जमींदार की तरह करते हैं व्यवहार। सूत्रों से जब इस बात की सूचना मिली तो हमारे संवाददाता जानकारी करने के लिए राजीव नगर यातायात पोस्ट पर पहुंचे तो अधिकारी महेंद्र प्रसाद भड़क गए और असामाजिक तत्व को बुलाकर काफी भला बुरा कहा। सबसे बड़ी बात यह है ट्रैफिक पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं अन्य पुलिस ट्रैफिक स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से जबरदस्ती चाभी छीन कर वाहन की जांच कर रहे थे।क्या उस तरह का नियम यातायात नियम में है क्या। इस तरह की सतर्कता अपराधी पकड़ने में कभी होता है क्या। इसकी भी जांच होनी चाहिए साथ ही ऐसे दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए यातायात विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है ताकि समाज में अमन चैन और भाईचारा कायम हो सके साथ ही सरकारी राजस्व को हो रहे क्षति को भरपाई किया जा सके।दूसरी तरफ यातायात पोस्ट शिवपुरी के पदाधिकारी जो कि भोजपुर जिला से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं काफी तत्परता पूर्वक 12 घंटे की ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए देखे गए। कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। हमारे संवाददाता ने बताया कि अगल-बगल दुकानदारों से पूछने पर बताया कि काफी मेहनती ईमानदार और लगन शील पदाधिकारी हैं। सुबह 9:00 बजे सुबह से रात्रि 9:00 बजे तक इनको सक्रिय रूप में देखा जाता है। जिनकी तारीफ होनी चाहिए तथा के दोषी पदाधिकारी के उपर कार्रवाई होनी चाहिए।


0 comments: