thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आमसभा में हुआ सेविका का चयन 


अररिया:जयनगर पंचायत के जयनगर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 में आवेदित पद सेविका का पद के लिए कुल दो आवेदन दिये गये थे



सनोवर खान/रामेशनन्द झा


अररिया: प्रखंड भरगामा जयनगर पंचायत के जयनगर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 में आवेदित सेविका पद के लिए कुल 2 आवेदन दिये गये थे। इनमें प्रीति झा ,बबिता देवी का नाम शामिल था। योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से प्रीति झा को सेविका पद के लिए चयनित कर  ASDM फारबिसगंज के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया। मौके पर ASDM फारबिसगंज ,बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ चांदनी कुमारी, पर्यवेक्षिका नीमा कुमारी आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी को भयंकर टक्कर। 


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के नयानगर और बखरी के बीच जानकी एक्सप्रेस ट्रेन और फोकलैंन जेसीबी मशीन के बीच जोरदार टक्कर हो गया।इस टक्कर में पोकलेन जेसीबी के परखच्चे उड़ गये। ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुँचा है। घटना में पोकलेन जेसीबी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया है।इस लाइन पर कई घंटे तक ट्रेन का परिचालन बंद रहा।काफी देर बाद रेल पुलिस,रेल पदाधिकारी के आने पर किसी तरह ट्रेन को आगे बढ़ा कर परिचालन शुरू किया जा सका,धक्के के कारण को पता लगाने में पुलिस और पदाधिकारी लग गए है।


Read More»

thumbnail

कैमूर जिला के धरहरा गाँव में शुरू हुआ जोया खान,चुनमुन पंडित की भोजपुरी फिल्‍म ‘बेबसी’ की शूटिंग....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कैमूर जिला के धरहरा गाँव में शुरू हुआ जोया खान,चुनमुन पंडित की भोजपुरी फिल्‍म ‘बेबसी’ की शूटिंग


  


भोजपुरी फिल्‍म ‘बेबसी’ की शूटिंग आज से बिहार के कैमूर भभुआ  जिले बिहार के धरहरा गाँव में शुरू हो गया है। यह एक रोमांटिक पारिवारिक फिल्‍म है, जिसमें जोया खान,नीलू शंकर सिंह, पंकज मेहता, अयाज खान,नीलू शंकर सिंह, पंकज मेहता,नीलम पांडेय, साहेब लालधारी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के निर्देशक चुनमुन पांडित हैं, जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘बेबसी’ के सेट पर सभी बेहद एनर्जेटिक लग रहे हैं। हम एक बेहतरीन फिल्‍म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस फिल्‍म को बिहार में ही शू‍ट करेंगे, क्‍योंकि हमारी फिल्‍म की कहानी की डि़मांड ही यही है।


वहीं, फिल्‍म की प्रोड्यूसर निशा कुमारी ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘बेबसी’ दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्‍योंकि हम एक मजबूत पटकथा पर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। हम फिल्‍म की शूटिंग के दौरान कोई कंप्रोमाइज नहीं करने वाले हैं। सेट पर हम कोविड को लेकर सरकार की गाइडलाइंस का भी खूब ख्‍याल रख रहे हैं। इसकी पटकथा से लेकर गीत – संगीत तक कर्णप्रिय हैं। फिल्‍म में इस फिल्‍म  में एक्‍शन, इमोशन, डांस और रोमांस भरपूर है। फिल्‍म में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है।  

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘बेबसी’ के सुरीले संगीत निर्देशक चुनमुन पंडित,मीनू कुमारी के साथ मिलकर तैयार किया है। डीओपी शत्रुघ्‍न तिवारी हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्या और आर्ट रवि भूषण का है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव व यामिनी सिंह का जलवा....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव व यामिनी सिंह का जलवा....



फ़िल्म का मुम्बई में हुआ भव्य प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है शानदार रिस्पांस


भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव व यामिनी सिंह का जलवा दिख रहा है। फिल्म निर्माता अमित हिंडोचा द्वारा निर्मित की गई इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर शुक्रवार को मुम्बई के नवरंग थिएटर में किया गया। यह प्रीमियर बॉलीवुड स्टाइल में बड़े पैमाने पर किया गया। प्रीमियर के दौरान दुल्हन की तरह फूलों की लड़ियों व फूलों के बड़े बड़े हार से नवरंग सिनेमा सिनेमाघर को बखूबी सजाया गया। रेड कार्पेट बिछाया गया था। फ़िल्म प्रीमियर के समय सभी मेहमानों का ढोल बाजे से स्वागत हुआ।

इस प्रीमियर शो में निर्माता अमित हिंडोचा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव व यामिनी सिंह सहित बहुत से गणमान्य अतिथि मौजूद थे। फ़िल्म को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। यह फ़िल्म 5 मार्च को मुम्बई और गुजरात में रिलीज की गई है जबकि 12 मार्च को बिहार  झारखंड में रिलीज होगी। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला है। 

गौरतलब है कि हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म लेकर आए हैं। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर और गाने डीआरजे रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही खूब पॉपुलर हुए हैं। युवा सुपरस्टार 'अरविन्द अकेला कल्लू' और निर्देशक 'प्रमोद शास्त्री' की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म "प्यार तो होना ही था" सभी को बहुत अच्छी लग रही है। 

उल्लेखनीय है कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचा रही है। फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन भी देखने लायक है। बेहतरीन गानो से भरपूर यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, कनक यादव, यामिनी सिंह,  सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम मुंबई .

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद

जिले में एक बार फिर हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, घटना कुंडेलभाटा धान संग्रहण केन्द्र की है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है, वही आसपास के ग्रामीण घटना के बाद से दहशत में है, जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से इलाके में विचरण कर रहे दो हाथियों का दल बीती रात कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पहुंचा, मौके पर मौजूद चौकीदारों ने हाथियों के आक्रामक रुख को देखा तो सभी मौके से भाग खड़े हुये वही एक चौकीदार ज्ञानचंद भागने में असमर्थ रहा और हाथियों के गुस्से का शिकार हो गया हाथियों ने ज्ञान चंद को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और मृतक ज्ञानचंद के पंचनामा और पीएम कार्यवाही के लिए जुटा हुआ है, गौरतलब है कि दो हाथी बीते तीन दिन से इलाके में विचरण कर रहे है, दो दिन पहले ही हाथियों ने बेलर धान खरीदी केन्द्र में भी उत्पात मचाया था, इसके अलावा आसपास गांव में भी इस दौरान हाथियों की आमद देखी गयी और बीती रात हाथियों ने कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पर धावा बोल दिया अभी भी आसपास के इलाके में हाथी मौजूद है, वहिं वनविभाग ने मृतक ज्ञानचंद के परिवार वालों को तत्काल 25 हजार रुपए मुवावजा राशि देने की बात कही है ।


बाइट 1 ...एस के तिवारी ( रेंजर फिंगेश्वर वनविभाग )


बाइट 2 ….अमित चंद्राकर ( डीएमओ मार्कफेड )


बाईट 3 ...जोहन ध्रुव फिंगेश्वर पुलिस

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार में अपराधियों का बोलबाला प्रशासन सोए हुए कुंभकरण की निंद्रा में, लोजपा सांसद प्रिंस राज


गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


गया जिला में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज का आगमन हुआ। सांसद प्रिंस राज ने कहा कि गत दिनों जिले के अलग-अलग स्थानों पर दलित परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी, दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि जगरनाथपुर में चोरी का आरोप लगाकर दिनकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, वहीं सीमा कुमारी दलित छात्रा की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना है, साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों को उचित कार्रवाई करने की बात कही है। प्रिंस राज ने कहा कि आज बिहार में सुशासन की सरकार होते हुए भी अपराधी बेलगाम है साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था ठप हो गई है दिन पर दिन अपराधी अपना काम बनाते चले जाते हैं प्रशासन के द्वारा FIR तक नहीं लिखा जाता है आज जिस तरह से बिहार में अपराध की संख्या बढ़ रही है लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से दलितों को परेशान किया जा रहा है और नीतीश कुमार बात करते हैं कानून व्यवस्था की आज की सरकार में कानून व्यवस्था यही है कि किसी का हत्या कर दी जाए फिर भी प्रशासन FIR भी दर्ज नहीं करते हैं जिस तरह से पूर्व की सरकार के शासनकाल में जंगलराज बिहार में कायम था उसी तरह से आज बिहार में जंगलराज पार्ट 2 दिखाई दे रहा है आज जरूरत है बिहार के विकास के लिए जागरूक होना।इस दौरे के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह, मिथिलेश कुमार, जिला महासचिव आईटी सेल छात्र नेता विश्वजीत कुमार, अभिषेक सिंह, महिला जिला अध्यक्ष मीना देवी, महिला आईटी सेल प्रधान महासचिव रानी पासवान, पूर्व प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, समीर खान, सत्य प्रकाश पासवान, चंदन अग्रवाल, टिकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश शर्मा, इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी शोभा सिन्हा, बेलागंज विधानसभा से पूर्ण शर्मा, रामेश्वर सिंह, दलित सेना जिला उपाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से रेणुका देवी एवं कई समर्थक लोग शामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा आज मोहरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


              गया, 04 मार्च, 2021, जिला पदाधिकारी,  अभिषेक सिंह द्वारा आज मोहड़ा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में कैश बुक, शिकायत पंजी, एसी डीसी विपत्र की स्थिति, अंकेक्षण, महत्वपूर्ण पत्रों से संबंधित गार्ड फाइल, पूर्व पदाधिकारी से संबंधित निरीक्षण पंजी, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, जल जीवन हरियाली अभियान, अंबेडकर छात्रावास की निर्माण, पंचायत सरकार भवन का निर्माण इत्यादि कार्यों का प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण तथा समीक्षा किया गया। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि मोहड़ा प्रखंड में 9 पंचायत तथा 11 पंचायत समितियां है।

               जिला पदाधिकारी द्वारा मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत भ्रमण करते हुए अस्पताल का निरीक्षण मोहड़ा थाना के लिए जेठीयन में भूमि का चयन, तेतर पंचायत में गंगा ड्रिंकिंग वॉटर लिफ्टिंग प्रोजेक्ट का विस्तार से निरीक्षण किया गया।

               जिला पदाधिकारी द्वारा आज जेठीयन में मोहडा थाना निर्माण के लिए नवोदय विद्यालय के निकट स्थल चयन करते हुए अंचल अधिकारी, मोहड़ा को निर्देश दिया कि वे 3 दिनों के अंदर भूमि मापी कराकर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

                तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेठीयन का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नहीं थे, परंतु एएनएम श्रीमती इंदु कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सफाई कर्मी उपस्थित थे। एएनएम द्वारा बताया गया कि डॉ पीके सविता, मंगलवार एवं शुक्रवार को इस अस्पताल में आते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दवा वितरण, मरीजों का इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। बताया गया कि अस्पताल में अभी बिजली कनेक्शन नहीं लगा है, परंतु बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कर दिया गया है।

                जिला पदाधिकारी द्वारा तेतर पंचायत में गंगा ड्रिंकिंग वाटर लिफ्ट प्रोजेक्ट की प्रगति का मुआयना किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सुमन कल्याण द्वारा बताया गया कि यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होगा, दिन-रात काम हो रहा है। जिला पदाधिकारी ने पाइप लाइन का काम का निरीक्षण करते हुए इससे संबंधित प्रगति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर को निदेश दिया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर पाइप लाइन का कार्य और तेजी से करावें।

                 जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रोजेक्ट हेतु अधिक मिट्टी की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी, मोहड़ा से सहयोग प्राप्त कर आसपास के स्थल से मिट्टी प्राप्त करें। जिलाधिकारी द्वारा पहाड़ पर चढ़कर पूरे प्रोजेक्ट का जायजा लिया गया। 

                 क्षेत्र निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मोहडा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, वार्डों, गांव की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।

                 पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कुछ ही दिनों में पंचायत निर्वाचन कार्य प्रारंभ होगा। अतः आप सभी पंचायत जनप्रतिनिधि पूरे मन लगाकर विकास योजना का कार्य करें। उन्होंने सुझाव दिया कि अपने क्षेत्र के अन्य समस्याओं के निदान के लिए लोग लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का उपयोग कर सकतें हैं। इसके लिए आप अपने शिकायतों के निष्पादन हेतु अपने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन दे सकते हैं। 

                 जिला पदाधिकारी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को कहा कि अधिकार के साथ अब आपकी जिम्मेदारी भी है। पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों मिलकर जिले का विकास करें। अब जनप्रतिनिधि को कार्य/ विकास के प्रति सजग होना होगा।

                 उन्होंने बताया कि पंचायत में काफी फंड है, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन का मरम्मती कार्य कराई जा सकती है। उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वित्तीय अनियमितता का पूरा ध्यान रखें और सावधानी बरतें। अभिलेख का संधारण सही ढंग से करें, यह काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से कराने का निर्देश दिया।

                 उन्होंने लोगों को बताया कि मोहडा प्रखंड में विकास की काफी योजनाएं आने वाले दिन में ली जाएगी। गंगा उदवह योजना का लाभ भी मोहड़ा प्रखंड के लोगों को मिलेगा। नवोदय विद्यालय के कारण शैक्षणिक गतिविधि का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि मोहडा प्रखंड का निरीक्षण का मुख्य उद्देश जो प्रखंड पीछे हैं, उसका तेजी से विकास हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि समस्त पदाधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा।

                 जिला पदाधिकारी द्वारा मोहड़ा प्रखंड के पंचायतों में विकास योजनाओं यथा जन वितरण प्रणाली, नल जल योजना, पक्की नाली गली, धान अधिप्राप्ति, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, आईसीडीएस गतिविधि, विद्यालयों का निरीक्षण, अस्पतालों का निरीक्षण/जांच करने वाले पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई।

                  इस जांच में जल जीवन हरियाली अभियान, जल स्रोतों के निकट अतिक्रमण, पौधारोपण, सार्वजनिक कुओं/ चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी पहाड़ों एवं नालों से निकलने वाले जल स्रोतों के पानी का संधारण हेतु चेक डैम का निर्माण, कृषि से संबंधित टपकन सिंचाई योजना, आरटीपीएस मामले, दाखिल खारिज, धान अधिप्राप्ति, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति एवं ड्रॉपआउट की समीक्षा, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं का विस्तार से समीक्षा की गई।

                  बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पेयजल से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता स्तर पर पूरा करें। गर्मी को देखते हुए ऐसा एक भी घर न हो जहां पानी नहीं पहुंचे।

                  मनरेगा के तहत बताया गया कि 103% योजनाओं को पूर्ण किया गया है तथा 2,28,493 मानव दिवस सृजित किया गया है। लगभग 1500 श्रमिक को रोजगार दिया जा रहा है तथा 77.13% भुगतान किया गया है।

                  विद्यालयों में 8 से 9वीं वर्ग में 1,241 छात्रों में से मात्र 29 छात्रों का ड्रॉप आउट हुआ है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस प्रखंड में छात्र शिक्षक का अनुपात में सुधार करें। 

                  आईसीडीएस से संबंधित मामलों की समीक्षा में बताया गया कि 33 आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में है तथा 18 निर्माणाधीन है। 4 पद सेविका तथा सहायिका के रिक्त हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मोहड़ा को निर्देश दिया गया कि वे मानपुर तथा मोहड़ा में सप्ताह के तीन-तीन दिन कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

                  धान अधिप्राप्ति के संबंध में बताया गया कि प्रखंड में 850 किसान से 40,510 क्विंटल धान की खरीद की गई है तथा 761 किसानों को भुगतान किया गया है। सीएमआर अब तक 7560 क्विंटल प्राप्त हुआ है।

                  किसान सम्मान योजना से संबंधित 7,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 6,876 आवेदन सही हैं तथा 664 आवेदन को रद्द किया गया है।

                  हर खेत को जल योजना के तहत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है, परंतु तकनीकी सत्यापन की रफ्तार धीमी है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग तथा विद्युत के कनीय अभियंता द्वारा तकनीकी सर्वे के काम में कोताही बरत रहे है। दोनों अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन स्थगित किया गया। निदेश दिया गया कि तत्परता के साथ तकनीकी का कार्य पूर्ण करें।

                  समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त  सुमन कुमार, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) नरेश झा, निदेशक डीआरडीए  संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, योजनाओं की जांच करने वाले पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा आज       "क्लीन विलेज ग्रीन विलेज" कार्यक्रम एवं  " कैच द रेन " वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बौंसी प्रखंड के सरैया भागा विकासखंड में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की।जबकि बतौर  मुख्य अतिथि के रूप में बाँका के सांसद गिरधारी यादव विशेष रुप से उपस्थित थे। 
    युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने स्वच्छ गांव हरित गांव एवं कैच द रन वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता है कि गांव में गठित युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक लोग मिलकर अपने गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें साथ ही यदि हम अपनी जरूरत के लिए कोई पेड़ काटते हैं तो उसके बदले हमें उससे कई गुना ज्यादा वृक्षों का रोपण करना चाहिए, ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियों को किसी संकट का सामना ना करना पड़े । 
      वहीं मुख्य अतिथि सांसद  गिरधारी यादव ने अपने संवोधन में कहा की हमारे गांव व समाज के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का नियोजन करना आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमने स्वच्छता एवं हरियाली के लिए काफी कार्य किया है परंतु उससे भी अधिक कार्य करने की आवश्यकता है स्वच्छता के लिए घर-घर शौचालय की व्यवस्था होना आवश्यक है।पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल  हमारी आवश्यकता की पूर्ति करती है,  परंतु आज हम अंधाधुंध पेड़ों की कटाई में लगे हुए हैं। जंगलों को काटा जा रहा है परंतु उसकी तुलना में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं, उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि स्वच्छता की शपथ को चरितार्थ कीजिए, स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर कार्य कीजिए।
         इस अवसर पर केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कमल किशोर, चंदन कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया। 
इस अवसर पर उमेश यादव उपाध्यक्ष, हरिहर यादव मुखिया ग्राम पंचायत भागा, अशोक जी समाजसेवी,अधिवक्ता श्रीप्रसाद यादव, सरगुन कुमार यादव, शकीरा यादव, अशोक सिंह, श्रीकांत चौधरी, पप्पू पंडित, सुरेश यादव, सहित तमाम वरिष्ठ नागरिक युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं युवा काफी संख्या में उपस्थित थे।  स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री उमेश यादव उपाध्यक्ष ने गांव में फैल रही गंदगी एवं उसके निस्तारण हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। हरिहर यादव मुखिया ग्राम पंचायत फागा ने ग्रीन विलेज पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस गांव के निवासी हैं उस गांव को स्वच्छ व हरा भरा रखना गांव वासियों का ही कर्तव्य बनता है।
धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने किया।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

कल्लू की फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था' को मिला अ/U सर्टिफिकेट, 5 मार्च को है प्रीमियर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कल्लू की फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था' को मिला अ/U सर्टिफिकेट, 5 मार्च को है प्रीमियर 



ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था' सेंसर बोर्ड से पास हो गयी। इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट दिया है। इस फ़िल्म का प्रीमियर 5 मार्च को नवरंग सिनेमा अंधेरी वेस्ट मुंबई में सायं 3:00 से 6:00 के बीच में रखा गया है, जहां इंडस्ट्री के कुछ लोगों के लिए बालकनी की सीट फ्री रखी गयी है। ये बात फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने सेंसर बोर्ड से अ/U सर्टिफिकेट मिलने के बाद बताई।


इससे पहले उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था' को अ/U सर्टिफिकेट मिला। उन्होंने बताया कि अपनी फिल्म 'प्यार तो होना ही था' को हमने सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए यू /ए कैटेगरी में लिए सबमिट किया था, लेकिन सेंसर कमेटी ने पूरी फिल्म देखने के बाद प्रेजेंटेशन के लिए मुझे बुलाया। उन्होंने पूछा कि आप फिल्म के निर्देशक हैं तो मैंने कहा हां। उन्होंने कहा कि आपकी फिल्म में तीन छोटे-छोटे करेक्शन है, जो आपको करने पड़ेंगे जैसे - लंगड़ा लंगडू और मंदबुद्धि। मैंने कहा ठीक है सर इन शब्दों को मैं म्यूट कर दूंगा।


फिर उसमें से एक महिला सदस्य ने कहा हमें आपसे थोड़ी शिकायत है। तो मैंने कहा मैडम बताइए। उन्होंने कहा कि आपने इतनी संवेदनशील और पारिवारिक फिल्म बनाई है तो आपने अ/ U सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई क्यों नहीं किया। मैंने कहा कि मैडम हमने यह सोचा कि U/A सर्टिफिकेट ही मिल जाए वही बहुत है। लेकिन यदि हमारी फिल्म अ/U सर्टिफिकेट डिजर्व करती है तो एक मेकर के लिए इससे बड़ी सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है।


प्रमोद कहते हैं कि  सेंसर कमिटी के लोगों ने फिल्म की सफलता के लिए बधाई दिया और हमे छोटी सी पेपर फॉर्मेलिटी के उपरांत अ/U सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया। यह हमारी फ़िल्म की पहली कामयाबी थी, जो न सिर्फ हमारे लिए पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत ख़ुशी की बात है। हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे बुद्धिजीवी पत्रकार या समाजसेवी हैं, जो कहते हैं कि यदि आप की फिल्म अ/U सर्टिफिकेट प्राप्त करती है तो फिल्म का प्रचार हम करेंगे। हमने एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनाई है आप सब फिल्म के प्रचार में हमारा सहयोग करें। 


आपको बता दें कि फिल्म ‘प्यार तो होना ही था' के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। फिल्‍म में सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, दीपक सिंह मुख्य भूमिका में हैं। लेखक एस. के. चौहान हैं। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव, निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

राकेश मिश्रा की रफ्तार होली में हुई तेज, उनके गाने को मिला एक दिन में एक मिलियन व्‍यूज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राकेश मिश्रा की रफ्तार होली में हुई तेज, उनके गाने को मिला एक दिन में एक मिलियन व्‍यूज


-----------------------------------------------------------------

भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में होली स्‍पेशल गाने तो कई आ रहे हैं, लेकिन जलवा फिर भी राकेश मिश्रा के गानों का ही दिख रहा है। ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। उनका नया होली गाना ‘खेला भऊजी होली’ रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है। गाना वेब म्‍यूजिक से रिलीज हुआ है और इसके अब तक 1,386,910 व्‍यूज मिल चुके हैं। जबकि अभी गाने के 24 घंटे भी नहीं हुए हैं।  यानी इस होली में भी राकेश मिश्रा की रफ्तार तेज हो गई है।   


बता दें कि अभी हाल ही में उनका होली स्‍पेशल एक गाना ‘ए राजा रंग डाली ना भितरिया’ भी खूब धमाल मचा रहा है और नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। इसी बीच वे अपना दूसरा होली गीत के लिए ‘खेला भऊजी होली’ लेकर आ गए हैं।  इस गाने की शूटिंग बिहार के सबसे मनोरम स्‍थान राजगीर में हुई हैं। इस गाने में राकेश मिश्रा और मधु की सुपर हिट जोड़ी का धमाल दिख रहा है।  ये जोड़ी राकेश मिश्रा के सबसे पॉपुलर गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया’ में साथ नजर आ चुकी है। इस गाने को अब तक 231,159,739 मिल चुके हैं।


इस गाने के गीतकार चांद जी, संगीतकार रौशन हेगड़े (मुंबई) और गायक राकेश मिश्रा हैं। राकेश को इस गाने से भी खूब उम्‍मीदें हैं। उन्‍होंने इस गाने को फाल्‍गुन के रंग से सराबोर बताया है और मंगल बाबा, अंगद व मंजय (गच्‍छई) का विशेष आभार भी जताया है। गाने को मिल रही सफलता के बाद राकेश मिश्रा ने कहा कि इस प्यार दुलार समर्थन के लिए आपका राकेश मिश्रा आपका आभारी है। आप यूं ही अपने भाई पर कृपा बनाये रखें।

संवाददाता -शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

मधुबाला के ग्‍लैमर को नये अंदाज में उर्वशी रौतेला ने किया प्रिजेंट, तो गाना हो गया वायरल....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मधुबाला के ग्‍लैमर को नये अंदाज में उर्वशी रौतेला ने किया प्रिजेंट, तो गाना हो गया वायरल



बॉलीवुड की म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इन दिनों रिक्रियेएशन का चलन खूब देखा जा रहा है, जिसे ऑडियंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा स‍कता है कि सन 1958 में आयी सुपर हिट फिल्‍म ‘चलती का नाम गाड़ी’ का लोकप्रिय गाना 'इक लड़की भीगी भागी सी’ को रिक्रियेट किया गया तो यह पलक झपकते वायरल हो गया। महज 2 दिनों अब तक इस गाने को 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में भी बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारा मानी जानी वाली मधुबाला के ग्‍लैमर को उर्वशी रौतेला ने नये अंदाज में प्रस्‍तुत किया है, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया है।


आपको बता दें कि गाना 'इक लड़की भीगी भागी सी’ का ओरिजल ट्रैक किशोर कुमार है, जिसके रिक्रियेएशन में अजय केशवानी ने अपनी आवाज दी है, जिसकी खुमारी लोगों पर खूब देखने को भी मिल रही है। इस गाने को विक्‍की और हार्दिक ने रिक्रियेट किया। इसके ओरिजिनल वर्जन में किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था। लेकिन इस सॉन्ग में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है। कहा जा सकता है इस गाने का दोनों लुक अपने जमाने का हिट है।


उर्वशी रौतेला पर फिल्माए इस गीत को भोजपुरी स्टार पाखी हेगड़े द्वारा निर्मित किया गया है. आपको बता दें गाना कुछ मिनट पहले ही सारेगामा म्‍यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। फैंस इस गाने में उर्वशी रौतेला की परफोर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो में मरून कलर की साड़ी में भीगती हुई रौतेला ने रवीना टंडन के टिप-टिप बरसा पानी सॉन्ग की याद दिला दी।

संवाददाता - शाहीद आलम मुंबई

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 झारखंड जमशेदपुर


टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती 3 मार्च को है. मंगलवार (2 मार्च, 2021) की शाम टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संयुक्त रूप से जुबली पार्क के लाइटिंग का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन होने के साथ ही जुबली पार्क समेत पूरा लौहनगरी जगमग हो उठा

3 मार्च बुधवार शाम 7:00 बजे टाटा ग्रुप चेयरमैन  एन चंद्रशेखर साथ सभी लोगों ने जुबली पार्क के भ्रमण किए


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इलेक्ट्रिक एवं अन्य बसों के परिचालन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के अनुकूल तो होंगे ही इससे लोगों को आवागमन में भी सहुलियत होगी- मुख्यमंत्री


पटना, 02 मार्च 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के पास परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक बसों एवं अन्य बसों के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाट्न एवं शिलान्यास भी किया। चार जिलों जहानाबाद, बक्सर, गया एवं मधेपुरा में आधुनिक जिला परिवहन कार्यालय-सह-सुविधा केन्द्रों का आज शुभारम्भ किया गया, जिसकी प्राक्कलित राशि 10.37 करोड़ रूपये है।

राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन एक नयी पहल है, जिसमें ईंधन की बचत के साथ-साथ प्रदूषण रहित परिवेशीय वातावरण में नागरिकों को परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन अत्याधुनिक बसों का परिचालन राजगीर, मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर बस सेवा हेतु विभिन्न मार्गों पर किया जायेगा। यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मोबाइल पास एवं प्रीपेड ट्रेवल कार्ड जैसी सुविधाएं लागू की गई हैं। इलेक्ट्रिक बस पूर्णतः प्रदूषण मुक्त, वातानुकूलित, सी0सी0टी0वी0 कैमरायुक्त है। इसमें इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी हैं। बस के अंदर मोबाईल चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। पब्लिक एनाउंसमेन्ट सिस्टम, सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले, ई-टिकटिंग की सुविधा, जी0पी0एस0 (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के माध्यम से व्हीकल ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। 70 नयी लक्जरी, सेमी डीलक्स एवं डीलक्स बसों की शुरुआत की गई है जिसमें 15 ए0सी0 लक्जरी बसें, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसें हैं। राजधानी से सभी 38 जिलों को जोड़े जाने हेतु इन्हें विभिन्न मार्गों पर चलाया जायेगा। 

पटना जिले के बिहटा, सिकंदरपुर में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अत्याधुनिक इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर बनाया जा रहा है। सेंटर के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहटा में 3 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है। योजना की कुल लागत 19.65 करोड़ है, जिसमें 16.50 करोड़ रूपये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से स्वी.त है एवं 3.15 करोड़ रूपये बिहार सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा मद से स्वी.त है। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार द्वारा भूमि हेतु लगभग 6 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गयी है। इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में सभी व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से ऑटोमेटेड तरीके से की जाएगी एवं वाहनों का फिटनेस प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा। राज्य के सभी जिलों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त तकनीक आधारित मोटरवाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना हेतु प्रत्येक जिले में लोक निजी भागीदारी (पी0पी0पी0) के तहत ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हेतु पहल की गयी है तथा इसके लिये सड़क सुरक्षा निधि से 20 लाख रूपये अनुदान दिया जा रहा है। राज्य योजना के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालयों के क्षमता संवर्द्धन एवं नागरिकों की सुविधा हेतु आधुनिक जिला परिवहन कार्यालय-सह-सुविधा केन्द्रों का निर्माण सभी जिलों में कराया जा रहा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की शुरुआत के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बस में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी ली और बस से विधानसभा तक की यात्रा की।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बिहार में आज इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की शुरुआत हुई है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह बहुत अच्छी बात है। 25 बसें आनी हैं, जिनमें 12 बसें आ चुकी हैं बाकि बची हुई बसें इसी माह में आ जाएंगी। वर्ष 2019 में इलेक्ट्रिक कार के आने के समय से ही हम इसका उपयोग करते आ रहे हैं। कई मंत्री और अधिकारी भी इलेक्ट्रिक कार का उपयोग कर रहे हैं। शुरुआत में जब हम इलेक्ट्रिक कार से निकलते थे तो उत्सुकतापूर्वक लोग देखते थे। इलेक्ट्रिक बसों में हर प्रकार की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। सब कुछ ऑटोमेटिक है। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जब ठीक ढंग से होने लगेगा तो इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमलोग जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के अनुकूल तो होंगे ही इससे लोगों को आवागमन में भी सहुलियत होगी। आबादी बढ़ी है, लोगों का आवागमन बढ़ा है, इसको ध्यान में रखते हुए कई सड़कों का निर्माण किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी कई कार्य और इंतजाम किए जा रहे हैं। चालकों की ट्रेनिंग, वाहन जांच, वाहन निरीक्षण आदि के लिए भी संस्थानों का निर्माण कराया जा रहा है। बेहतर ट्रेनिंग नहीं होने के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। ट्रेंड ड्राइवर ही गाड़ी चलाएंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग लगातार काम कर रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर भी इसके लिए निर्णय किया गया है। हमलोगों ने इसे लेकर कमिटी बनायी है और उसके आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकलस के आने से लोगों का खर्च घटेगा, इससे दुर्घटनाएं भी कम होंगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनॉल के निर्माण के लिए हमलोग कार्य कर रहे हैं। गन्ने से चीनी के निर्माण के साथ-साथ राज्य में इथेनॉल का भी उत्पादन होगा। पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनाॅल मिलाया जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि लोगों के लिए आज इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत हो गई है और लोग इससे प्रेरित होंगे। हमने बस के भीतर सारी सुविधाओं की जानकारी ली है। गाड़ी को मेनटेन करने वाले भी ट्रेंड हैं। परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिये बधाई देता हूं। हमलोग इसी बस से सफर करते हुए विधानसभा पहुंचे हैं,यह काफी आरामदायक है।

’’’’’’


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top