जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी को भयंकर टक्कर।
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के नयानगर और बखरी के बीच जानकी एक्सप्रेस ट्रेन और फोकलैंन जेसीबी मशीन के बीच जोरदार टक्कर हो गया।इस टक्कर में पोकलेन जेसीबी के परखच्चे उड़ गये। ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुँचा है। घटना में पोकलेन जेसीबी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया है।इस लाइन पर कई घंटे तक ट्रेन का परिचालन बंद रहा।काफी देर बाद रेल पुलिस,रेल पदाधिकारी के आने पर किसी तरह ट्रेन को आगे बढ़ा कर परिचालन शुरू किया जा सका,धक्के के कारण को पता लगाने में पुलिस और पदाधिकारी लग गए है।


0 comments: