बिहार में अपराधियों का बोलबाला प्रशासन सोए हुए कुंभकरण की निंद्रा में, लोजपा सांसद प्रिंस राज
गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिला में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज का आगमन हुआ। सांसद प्रिंस राज ने कहा कि गत दिनों जिले के अलग-अलग स्थानों पर दलित परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी, दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि जगरनाथपुर में चोरी का आरोप लगाकर दिनकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, वहीं सीमा कुमारी दलित छात्रा की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना है, साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों को उचित कार्रवाई करने की बात कही है। प्रिंस राज ने कहा कि आज बिहार में सुशासन की सरकार होते हुए भी अपराधी बेलगाम है साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था ठप हो गई है दिन पर दिन अपराधी अपना काम बनाते चले जाते हैं प्रशासन के द्वारा FIR तक नहीं लिखा जाता है आज जिस तरह से बिहार में अपराध की संख्या बढ़ रही है लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से दलितों को परेशान किया जा रहा है और नीतीश कुमार बात करते हैं कानून व्यवस्था की आज की सरकार में कानून व्यवस्था यही है कि किसी का हत्या कर दी जाए फिर भी प्रशासन FIR भी दर्ज नहीं करते हैं जिस तरह से पूर्व की सरकार के शासनकाल में जंगलराज बिहार में कायम था उसी तरह से आज बिहार में जंगलराज पार्ट 2 दिखाई दे रहा है आज जरूरत है बिहार के विकास के लिए जागरूक होना।इस दौरे के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह, मिथिलेश कुमार, जिला महासचिव आईटी सेल छात्र नेता विश्वजीत कुमार, अभिषेक सिंह, महिला जिला अध्यक्ष मीना देवी, महिला आईटी सेल प्रधान महासचिव रानी पासवान, पूर्व प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, समीर खान, सत्य प्रकाश पासवान, चंदन अग्रवाल, टिकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश शर्मा, इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी शोभा सिन्हा, बेलागंज विधानसभा से पूर्ण शर्मा, रामेश्वर सिंह, दलित सेना जिला उपाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से रेणुका देवी एवं कई समर्थक लोग शामिल थे।


0 comments: