झारखंड जमशेदपुर
टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती 3 मार्च को है. मंगलवार (2 मार्च, 2021) की शाम टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संयुक्त रूप से जुबली पार्क के लाइटिंग का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन होने के साथ ही जुबली पार्क समेत पूरा लौहनगरी जगमग हो उठा
3 मार्च बुधवार शाम 7:00 बजे टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखर साथ सभी लोगों ने जुबली पार्क के भ्रमण किए
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: