बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा आज "क्लीन विलेज ग्रीन विलेज" कार्यक्रम एवं " कैच द रेन " वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बौंसी प्रखंड के सरैया भागा विकासखंड में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की।जबकि बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बाँका के सांसद गिरधारी यादव विशेष रुप से उपस्थित थे।
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने स्वच्छ गांव हरित गांव एवं कैच द रन वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता है कि गांव में गठित युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक लोग मिलकर अपने गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें साथ ही यदि हम अपनी जरूरत के लिए कोई पेड़ काटते हैं तो उसके बदले हमें उससे कई गुना ज्यादा वृक्षों का रोपण करना चाहिए, ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियों को किसी संकट का सामना ना करना पड़े ।
वहीं मुख्य अतिथि सांसद गिरधारी यादव ने अपने संवोधन में कहा की हमारे गांव व समाज के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का नियोजन करना आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमने स्वच्छता एवं हरियाली के लिए काफी कार्य किया है परंतु उससे भी अधिक कार्य करने की आवश्यकता है स्वच्छता के लिए घर-घर शौचालय की व्यवस्था होना आवश्यक है।पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल हमारी आवश्यकता की पूर्ति करती है, परंतु आज हम अंधाधुंध पेड़ों की कटाई में लगे हुए हैं। जंगलों को काटा जा रहा है परंतु उसकी तुलना में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं, उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि स्वच्छता की शपथ को चरितार्थ कीजिए, स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर कार्य कीजिए।
इस अवसर पर केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कमल किशोर, चंदन कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर उमेश यादव उपाध्यक्ष, हरिहर यादव मुखिया ग्राम पंचायत भागा, अशोक जी समाजसेवी,अधिवक्ता श्रीप्रसाद यादव, सरगुन कुमार यादव, शकीरा यादव, अशोक सिंह, श्रीकांत चौधरी, पप्पू पंडित, सुरेश यादव, सहित तमाम वरिष्ठ नागरिक युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं युवा काफी संख्या में उपस्थित थे। स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री उमेश यादव उपाध्यक्ष ने गांव में फैल रही गंदगी एवं उसके निस्तारण हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। हरिहर यादव मुखिया ग्राम पंचायत फागा ने ग्रीन विलेज पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस गांव के निवासी हैं उस गांव को स्वच्छ व हरा भरा रखना गांव वासियों का ही कर्तव्य बनता है।
धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने किया। * के पी चौहान, बाँका।
0 comments: