आमसभा में हुआ सेविका का चयन
अररिया:जयनगर पंचायत के जयनगर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 में आवेदित पद सेविका का पद के लिए कुल दो आवेदन दिये गये थे
सनोवर खान/रामेशनन्द झा
अररिया: प्रखंड भरगामा जयनगर पंचायत के जयनगर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190 में आवेदित सेविका पद के लिए कुल 2 आवेदन दिये गये थे। इनमें प्रीति झा ,बबिता देवी का नाम शामिल था। योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से प्रीति झा को सेविका पद के लिए चयनित कर ASDM फारबिसगंज के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया। मौके पर ASDM फारबिसगंज ,बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ चांदनी कुमारी, पर्यवेक्षिका नीमा कुमारी आदि मौजूद थे।


0 comments: