thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिलाई,विधानसभा में बीते 26 फरवरी को कांग्रेस-भाजपा सता पक्ष तथा विपक्ष में हुई तीखी नोक -झोंक व पेट्रोल, डीजल , गैस,की दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों व महगाई के विरोध में शिलाई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिलाई में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकताओं के साथ धरना पर्दशन किया व शिलाई बाजार में एक रैली निकली गई । यह रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से नाया रोड चौक तथा वापिस लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह  तक निकाली गई । रैली के दौरान शिलाई बाज़ार में  कांग्रेस कार्यकताओं ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार बिरोधी नारे बाजी की गई तथा मांग की हैं की कांग्रेस  विधायकों पर दर्ज किया गया मुकदमा सरकार वापस लें तथा विधायकों का निलंबन रद्द किया जाए । अन्यथा कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगे । इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा ,हरिराम शास्त्री ,जितेंद्र राणा, भरत भूषण मोहिल ,रंजीत नेगी, अरुण राणा,रविंद्र राणा , विकास कन्याल ,रमेश देसाई, शशि कपूर , दिनेश, मस्तराम पराशर ,जयपाल ,रमेश नेगी ,नारायण शर्मा,  हाटी इंदर राणा ,गीताराम ,खतर सिंह, रणसिंह एक्स चेयरमैन, रतन सिंह ,दुलाराम राणा, पंकज सिंह , टिंकू जिंटा, वीर सिंह चौहान, भीम सिंह प्रधान, चमेली देवी जिप सदस्य ,गुरुदत्त चौहान, पंकज पंडित, जगत पुंडीर, जगत शर्मा, कुंदन भनाइक इत्यादि मौजूद रहे हैं ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना नगर निगम वार्ड नंबर 59 माननीय विधायक नंदकिशोर यादव एवं महापौर सीता साहू के द्वारा उद्घाटन किया गया। 



राजा कुमार पूट्टू के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट 



पटना: गर्मी का मौसम आते ही वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी एबं पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार लड्डू ने वार्ड का निरीक्षण कर पानी से जूझ रहे लोगों के बीच नवशक्ति मैदान के पास बोरिंग लगवाने का कार्य किया। वार्ड 59 में बोरींग  उद्घाटन से नवशक्ति मैदान के मोहल्ले के जनता के बीच खुशी की लहर फैल गई नवशक्ति मैदान के जनता का कहना है कि वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी के द्वारा जल का व्यवस्था करा कर लोगों के बीच जीवन देने का काम किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र बांका द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2021 को जिला स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन डायट बांका में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने की इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवा मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों युवाओं एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया युवा संसद कार्यक्रम में कैच दा रेन विषय पर बारिश के पानी को कैसे संरक्षित किया जाए कोविड-19 महामारी के उपरांत देश की इकोनॉमी को सुधारने के क्या तरीके होने चाहिए स्वच्छता एवं फिटनेस कि हमारे जीवन में क्या महत्व है जिला युवा संसद में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर कैच द  रेन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अनुज कुमार वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी डायट बांका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर बतौर  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय  विधायक राम नारायण मंडल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ बी आर बरनवाल ऑडिटर बिहार सरकार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मंडल ने कैच द रेन विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भले ही जल की कमी ना हो परंतु हमें आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए जल संचय व जल संरक्षण पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।  बारिश के पानी को हम कैसे भूगर्भ में पहुंचाएं इसके लिए हमें जागरूक होकर कार्य करना चाहिए ।यह भी आवश्यक है कि सभी जल स्रोतों की उचित देखरेख करके उनका संरक्षण किया जा सकता है ,पीने का पानी प्रदूषित ना हो हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा।

 कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा विषय वस्तु आदि की जानकारी प्रदान की। जिला युवा अधिकारी ने कहा कि युवाओं को समसामयिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने तथा दूसरे दूसरों के विचारों को आत्मसात करने हेतु एक अवसर व मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  श्री मंडल ने जिला युवा संसद में प्रथम स्थान पर श्वेता सिन्हा द्वितीय स्थान पर अंजली कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अमन कुमार को पुरस्कृत किया। कैंडी रेन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशा वर्मा द्वितीय स्थान पर पूनम कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अनुश्री को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण सिंह ने किया।

 इस अवसर पर एमयूसीसी के निदेशक राजीक राज, अनिमेष जी सुभाष जी कमलेश जी मुकेश एवं उज्जवल जी सहित तमाम युवा एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कैच धीरेन कार्यक्रम के को लांच किया जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों महानुभाव व युवाओं का आभार व्यक्त किया। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के छात्र जीवन से प्राचार्य तक का सफर। अनिल कुमार उर्फ़ अनिल रश्मि


  मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के  प्राचार्य  बनाये गए अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि


अनिल रश्मि ने छात्रों के लिए क्या मिसाल कायम। 


सनोवर खान


पटना सिटी:शिक्षाविद  श्री मनोज कुमार प्रा प्राचार्य ,मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय से आज सेवानिवृत्त होने के 

उपरांत उनका सम्मान  सह विदाई समारोह धूम धाम से मनाया गया .

 श्री मनोज कुमार नें कहा मारवाड़ी उच्च विद्यालय की मर्यादा देश विदेश  

है ,इसकी स्वस्थ परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है। उन्होनें 

वरीय शिक्षक श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य का प्रभार सौंपते  हुए कहा  कि आप 

स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रख इसके विकास में अपनी अहम 

भूमिका निवाहेंगे ,ऐसा विश्वाश है मुझे।  मौके़ पर देव मुनि  साह ,दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता ( परीक्षा नियंत्रक )  नेक आलम  ,नितिन कुमार वर्मा , राकेश रंजन , विक्रम कुमार सिंह ,  जितेंद्र कुमार पाल , संजय कुमार , विपिन मंडल , किस्कू ,सुशीला कुमारी मौजूद थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में 13 जनवरी 1975 को इस विद्यालय  में छात्र के रूप में नामांकन लिया था। 1979  में यहाँ से मैट्रिक  की परीक्षा  पास की 2006 में यहाँ शिक्षक के पद पर आसीन हुए 

28 - 02 - 2021  को अपराह्न में प्रभार मिला .  

 दिनांक : 01 - 03 - 2021 से कार्य करेंगे।  .


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 RANJAN KUMAR SHEIKHPURA

शेखपुर जिला बिहार से विकास पुरुष नेता एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शेखपुरा जदयू के जिला अध्यक्ष सह  पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी  ने शगुन पैलेस हॉल में केक काटकर मनाया जन्मदिन जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने बताया कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार बिहार में विकास का कार्य कर रहे हैं छात्रों युवाओं महिलाओं हर समाज के लोगों को माननीय मुख्यमंत्री जी का विकास कार्य किया जा रहा है,. माननीय मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की सभी लोगों ने कामना की इस कार्यक्रम में मौजूद नगर अध्यक्ष अनिल साव वार्ड सदस्य श्री मति उषा देवी नगर परिषद उपसभापति राजन कुमार जदयू उपाध्यक्ष जयराम सिंह. जदयू वरिष्ठ नेता गुरु मुखिया जी. डब्लू  कुमार जी.साकेत सिंह. जदयू नेत्री रेनू सिंह. अरुण साव जी. सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव  विनोद यादव जदयू नेता नौलख  सुरेंद्र प्रसाद सतीश बरनवाल राहुल कु. जयदेव कु. संजय साव. साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रक्तदान शिविर का आयोजन


गया मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं मारवाड़ी पंचायत समाज के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 40 यूनिट रक्तदान किया।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा श्वेता जैन ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी प्रायः बनी रहती है इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, लोगों में रक्त को लेकर बड़ा उत्साह है, उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्त सुर वीरों ने रक्तदान किया है व मगध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता व उनकी टीम को मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं।इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव गुंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मल्लिका अग्रवाल, सदस्य संतोष, रजनी, श्रद्धा,स्वाति, सारिका, रिंकी, वीणा, रश्मि, रिंकी जैन, नूपुर, प्रीति, खुशबू सहित अन्य मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सबके हमदर्द थे संत रविदास : मनोज कुमार .

-----------------------------------------------

मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 

आज प्राचार्य श्री मनोज कुमार      के 

नेतृत्व में संत रविदास की जयंती  मनाई गई ।  इस पुनीत अवसर पर   

प्राचार्य मनोज कुमार नें कहा संत 

रविदास ना सिर्फ़ वैचारिक क्रांति के 

अग्रदूत थे बल्कि सबके हमदर्द  थे । 

ऊंच नीच की भावना का कट्टर विरोधी थे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार 

सहित देव मुनि साह , दुधेशवर प्रसाद 

गुप्ता , जितेंद्र कुमार पल ,तलत जहाँ ,

मेहरून निशां ईमाम , डा .शीला कुमारी , स्वर्णलता नें भी आपने विचार  रखे।  मंच संचालन नेक आलम नें किया जबकि धन्यवाद 

ज्ञापन नितिन कुमार वर्मा नें किया .

इस आशय की जानकारी मीडिया 

प्रभारी अनिल रश्मि नें दी । प्रारंभ 

में रविदास जी के तैल चित्र पर पुष्प 

मालाएं अर्पित की  गईं। कार्यक्रम का 

समापन सर्व धर्म प्रार्थना से  हुआ .


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुलिस अधिकारी नदारद।


सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट



पटना :बिहार पटना की अंतर राजकीय मीठापुर बस अड्डा जहां से रोज हजारों बस, छोटी बड़ी सवारी गाड़ियां, मालवाहक, ऑटो एवं ट्रक रोज एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है। लेकिन इनको नियंत्रण करने वाला कोई भी यातायात पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं है। आपको बता दें कि इसके पहले उस स्थान पर कितने ही दुर्घटना हो चुकी है। अधिकारी के अभाव में सिपाही ड्यूटी कर रहे हैं आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं कोई गाड़ी को देखने वाला नहीं है जिस गाड़ी का जिधर मन किया उसका हैंडल घुमा दिया। आए दिन यहां जाम और दुर्घटना अक्सर होती रहती है। सूत्रों से पता चला यहां पर अवैध वसूली भी होती है हालांकि इसका कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बेतरतीब तरीके से टेंपो और बस है जहां तहां खड़ी रहती है जिसके कारण रोज आने जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत उठाना पड़ता है बहुत सारे यात्री अपने वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं क्योंकि यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


Read More»

thumbnail

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ रीना मेहता और देव नेगी का म्यूजिक वीडियो 'मेरी आशिकी' टी सीरीज ने किया लॉन्च...


 मुम्बई। भारत के सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज़ के बैनर तले 25 फरवरी 2021 को बॉलीवुड सिंगर देव नेगी और डॉ रीना मेहता के सुमधुर आवाज़ से सजी म्यूजिक अलबम 'मेरी आशिकी' को लॉन्च किया। इस एलबम में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की ऐशनी मेहता के साथ आदित्य सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है।  


इस एलबम में कंपोजर गुफी ने संगीत दिया है और गीत शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। 'बेचैनियां' अलबम की शानदार लॉन्चिंग के बाद डॉ रीना मेहता ने 'मेरी आशिकी' को भी बेहतर ढंग से लॉन्च किया है। उसी अवसर पर म्यूजिक की धुन पर सभी मेहमान जमकर थिरके।


 'मेरी


आशिकी' के वीडियो का  निर्देशन दबंग 3 के एसोसिएट डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने किया है। साथ ही सौरभ खत्री की खूबसूरत कोरियोग्राफी और बल्लू सलूजा ने बेहतरीन संपादन की है।

 

रीना मेहता और देव नेगी का कहना है कि पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत चीज जिसे देखा या सुना नहीं जा सकता है, लेकिन दिल से महसूस किया जा सकता है, उसे ही प्यार कहते हैं। इसी बात को पूरी प्रोडक्शन टीम द्वारा 'मेरी आशिकी' वीडियो में अच्छी तरह से दर्शाया गया है।

संवाददाता - शाहीद आलम 


**Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series .* 


The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is released, under the banner of India’s largest record label and film production company T Series. 


Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.


The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

     

जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए मिला पु़रस्कार

 जिला सिरमौर को किसान सम्मान निधि योजना के शिकायत निवारण श्रेणी में सफल कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला है। यह पुरूस्कार आज भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित पूसा कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया। यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश महेन्द्र सिंह ठाकुर व जिला प्रशासन सिरमौर की ओर से राजस्व अधिकारी नरायण चौहान व उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार ने प्राप्त किया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परुथी ने दी।

      उन्होने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत दिए गए पुरस्कारों के लिए भारत सरकार द्वारा तीन मुख्य मापदण्ड बनाए गए थे, जिसमें अधिकांश आधार प्रमाणीकरण, शिकायत निवारण व भौतिक सत्यापन शामिल थे। उन्हांेने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर किसान कॉर्नर में किसानों के लिए हेल्प डेस्क व शिकायत निवारण का मॉडयूल दिया गया जिसमें किसान सम्मान राशि से सम्बन्धित लगभग 100 शिकायतें जिला के किसानों द्वारा दर्ज की गई जिनका समाधान समयबद्ध किया गया।

उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में किसी भी किसान कि कोई भी शिकायत इस पोर्टल पर समाधान हेतु लम्बित नहीं है। जिला कि शिकायत हेतु निवारण औसत समय 3 दिन है जबकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए 7 दिन का अधिकतम समय निर्धारित किया गया है, जिसके लिए कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार सिरमौर को दिया गया।

डा0 परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर के लिए यह गर्व का विषय है कि पिछले तीन सालों में सिरमौर को यह पांचवा पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है। इससे पहले बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने, पॉलीब्रिक्स के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, मनरेगा के तहत जल संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने, प्रधानमंत्री कार्यालय में बन रही कॉफी टेबल बुक मंे पॉलीब्रिक्स को स्थान मिलने से सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है।

      उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका उद्ददेशय देश में छोटे और सीमांत किसानों को कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण व कृषि सम्बन्धी तथा घरेलु जरूरतों को पूरा करने हेतु सहायता प्रदान करना है। इसमें किसानों को सालना 6,000 रुपये (2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में) सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं। सिरमौर में अभी तक कुल 59430 किसान इस योजना का लाभ उठा रहें हैं जिन्हें अब तक 35 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि आबंटित की जा चुकी है। किसानों को इसके तहत अभी तक सरकार की ओर से 7 किश्ते जारी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 24 फरवरी, 2019 को किया गया था.

Read More»

thumbnail

Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series . ..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Dr. Reena Mehta and Dev Negi’s Music Video ‘Meri Ashiqui, launches with T Series . 



The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is releasing on 25 th February 2021 under the banner of India’s largest record label and film production company T Series. 


Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.


The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत में डॉन सिनेमा लाया इंडो-रशियन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स, नए विशाल कार्यालय का भव्य उद्घाटन*

 

मुम्बई। डॉन सिनेमा के संस्थापक और सीईओ महमूद अली ने रूसी कलाकारों और रूसी सरकार के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की। महमूद ने कहा कि डॉन सिनेमा अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ एक कदम और बढ़ गया है। यह हमारे लाखों दर्शकों के प्यार और स्नेह के साथ संभव हुआ और हम यह दर्जा प्राप्त कर चुके हैं।


 इस आयोजन की शुरुआत मुंबई में रूस के महावाणिज्य दूतावास के उप-वाणिज्य अधिकारी, जॉर्जी डायर द्वारा विशाल नए कार्यालय के उद्घाटन के साथ हुई, जो मुख्य अतिथि के रूप में थे और डॉन सिनेमा के साथ उनके जुड़ाव की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर मौजूद थे जाने-माने रूसी फिल्म कलाकार जिन्होंने रूस और भारत के बीच सभी तरह के कलाओं को बढ़ावा देने के इस संयुक्त प्रयास का हिस्सा बनने के लिए अपना रोमांच व्यक्त किया।


 मैं एक क्रिएटिव हेड के रूप में डॉन सिनेमा का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं और हमारे ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, मुझे रूस और भारत के बीच एक सहयोगी प्रयास स्थापित करने के अग्रणी निर्णय लेने के साथ अपने कार्य केंद्र का विस्तार करने की आवश्यकता महसूस हुई। 


महमूद अली ने आधिकारिक तौर पर इंडो रसियन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स की शुरूआत करते हुए घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय और रूसी संस्कृतियों के बीच समानताएं हैं और दोनों पक्षों में कलाकारों की प्रतिभा की प्रचुरता को देखते हुए, एक सहयोगात्मक प्रयास सिनेमा की दुनिया में कदम रखने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए नए प्रतिभाशाली युवाओं को पहचानने, विकसित करने और एक ब्रेक देने की कोशिश करेगा।


उसी अवसर पर मशहूर हस्तियों में रूसी अभिनेत्री रबियत बेयसोलतनोव्ना ओसेवा,  अभिनेता इकबाल खान, अज़ाज़ खान और कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति रही।



*Double Whammy! DON CINEMA brings Indo-Russian International School of Arts in India, Inaugurates its Grand New Spacious Office*

 

From Russia With Love!


This title of James Bond movie is apt for Mehmood Ali, the founder and CEO of DON CINEMA who announced their Collaboration with the Russian Artistes and the Russian Government. With sheer determination and hard work from DON Cinema, it has taken one step higher, "It would not have been possible with the love and affection of millions of our audiences that we have attained this status," exclaimed Mehmood Ali with great pride having expanded his company's workstation.  

 

The event began with the Inauguration of the Spacious new office by Georgii Drieer, the Vice-Consul of the Consulate General of Russia in Mumbai, who was the Chief Guest and he was all praises for their association with DON CINEMA. Present on the occasion were well known Russian Film artistes who expressed their thrill for being a part of this joint effort to promote all different types of Arts between Russia and India.  

 

"I feel blessed to be a part of DON CINEMA as a Creative Head, and with growing popularity of our Online OTT platform, I felt the need to expand its workstation with taking the pioneering decision of setting up a collaborative effort between Russia and India," announced Mehmood Ali while officially launching the INDO-RUSSIAN INTERNATIONAL SCHOOL OF ARTS.

 

"There are similarities between the Indian and Russian cultures and given the scope of abundance of talent of artistes in both sides, a collaborative effort would identify, nurture and give a break to new talented youngsters to step in the world of Cinema and fulfill their dreams," he added.


Among the celebrities were Russian actress Rabiat Baysoltanovna Osaeva. actor Iqbal Khan, Ajaz Khan and  Comedian Sunil Pal.


Reporter - Shahid Alam


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस (Coronavirus case in Maharashtra) के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पुणे के अलावा नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही (Night Curfew) पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा यवतमाल, अमरावती और अचलपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.


महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो आज (22 फरवरी) रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यवतमाल, अकोला और अकोट में कल (22 फरवरी) सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इन जिलो में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.


मुंबई में 1355 इमारतें सील

मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus Case in Mumbai) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1355 इमारतों को सील किया गया है. इसके अलावा किसी भी इमारत में 5 से अधिक मरीज होने पर उसे एहतियातन सील करने का प्रावधान है.

राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

कोविड-19 (Covid-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने सारे राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है, जहां भीड़ लगने की आशंका है. इसके साथ ही सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी लग सकता है.


10 दिन में 47 हजार नए केस आए सामने

महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले तेजी से बढ़े हैं और करीब 47 हजार नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार (21 फरवरी) को 6791 मामले सामने आए थे और लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 के 6000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को मुंबई में 921, अमरावती में 666, पुणे में 640, नागपुर में 599, पिंपरी चिंचवड में 291 और औरंगाबाद शहर में 103 नए मामले सामने आए.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top