thumbnail

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...



आर के सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से फ़िल्म के लीड अभिनेता पंकज मेहता को बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चल रही है, जहां पंकज मेहता अपने किरदार के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। पंकज ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी बड़ी तैयारियां कर चुके हैं। 


पंकज कहते हैं कि कैमरे की नज़र में किसी और के किरदार को जीना आसान नहीं होता। लेकिन बतौर एक्टर हमारा यही काम है और इसलिए हम अपनी भूमिका से न्याय कर पाएं, इसके लिए सजग रहते हैं। फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' में भी मेरा किरदार बेहद अहम है, जिस पर मैं फोकस कर रहा हूँ। उम्मीद है दर्शक मेरे अभिनय से निराश नहीं होंगे, क्योंकि जितनी अच्छी फिल्म की पटकथा है - उस हिसाब से अपना बेस्ट देने की मेरी पूरी कोशिश है। मैं बस भोजपुरी के दर्शकों से अंत में यही कहूंगा कि फ़िल्म पारिवारिक है। जब यह रिलीज हो तब आ जरूर सबों के साथ फ़िल्म देखने जाएं। 


आपको बता दें कि पंकज मेहता -  किसना कइलस कमाल, धूम मचैला राजा जी, ये ईश्क बड़ा बेदर्दी है, ज़िद्दी आशिक, तू ही तो मेरी जान है राधा,  हम बदला लेंगे,  प्यार के रंग लाल होला में नज़र आ चुके हैं और अब उनकी आने वाली फिल्में सरफ़रोश,  ड्राइवर बाबु इलू इलू  और माँ बाबु जी के आशीर्वाद है। इसके अलावा अभी वे फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्माता लक्षण आर पांडेय हैं। निर्देशक अमरेंद्र कुमार हैं। रायटर ब्रह्मानंद पांडेय हैं। फ़िल्म में पंकज मेहता के अलावा नीलम दुबे, मीरा भारती, संतोष श्रीवास्तव, तनीषा गुप्ता, पंकज यादव, अन्नू ओझा, ओमप्रकाश ओम, गरिमा जी और अवधेश दुबे मुख्य भूमिका में हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्मी


सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...



मराठी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों के मौजुदगी में फिल्ममेकर संजय जाधव की ‘फिल्मॅजिक’ इस फिल्म स्कुल का हालही में मुंबई के मीरा रोड में उद्घाटन हुआ। महाराष्ट्र में रहनेवाले सिनेमा सिखने में रूची रखनेवाले किसी भी आयु, भाषा, शैक्षिक योग्यता का व्यक्ति इस स्कुल में प्रवेश ले सकता हैं।


सईं ताम्हणकर, स्वप्निल जोशी, अंकुश चौधरी, सिद्धार्थ जाधव, तेजस्विनी पंडित, उमेश कामत, मानसी सालवी, सोनाली खरे, श्रेया बुगड़े, संजय नार्वेकर,इन फिल्मी सितारों के साथ  विजु माने, अभिजीत पानसे और केदार जाधव यह मराठी के नामचीन फिल्ममेकर भी इस समारोह में मौजुद थे। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरन अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने फिल्मॅजिक इस फिल्म इन्स्टिट्युट का उद्घाटन किया।  


  लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, नृत्य, संगीत और अभिनय इन सिनेमा के अहम विषयों को  फिल्मॅजिक फिल्म स्कुल अपने छात्रों को सिखायेंगी। इन सभी विभागों के विशेषज्ञों व्दारा सिनेमा बनाने के लिए किए जानेवाले प्री और पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में सिनेमा के स्टुडंट्स को जानकारी दी जाएगीं।


इस फिल्म स्कुल को शुरू करने के पिछे के मक्सद के बारे में बताते हुए फिल्ममेकर और ‘फिल्मॅजिक’ के संस्थापक संजय जाधव कहते हैं, “ मेरे करीयर के शुरूआती दिनों में, फिल्मसेट पर इस्तमाल होनेवाली भाषा, तौर-तरीके सिखने में मुझे वक्त लगा। मेरे फिल्मॅजिक स्कुल के छात्रों को में फिल्म की एक्चुअल प्रोसेस से रूबरू करना चाहता हुँ। तांकि, फिल्म सेट पर जाते हुए पहले दिन से ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेन्स रहें। और फिर वह अपनी रचनात्मकता पर ध्यान दे सकें।“


  संजय जाधव आगे बताते हैं, “फिल्मों में काम करते वक्त सैध्दांतिक ज्ञान का नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान का इस्तमाल करना पडता हैं। इसीलिए बंद क्लास रूम में नहीं, बल्कि फिल्म सेट पर ही मेरी फिल्म स्कुल छात्रों को फिल्म के हर विभाग के बारे में जानकारी देंगी। हमारे स्कुल में सिनेमा जगत की मंझी हुई हस्तियाँ और तकनीशियनों सें ही छात्रों को सिखाया जाएगा।

संवाददाता- शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस



भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार भी वह भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है "प्यार तो होना ही था"। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर आज वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही खूब पॉपुलर हो रहा है। दिल को छू लेने वाला युवा सुपरस्टार 'अरविन्द अकेला कल्लू' और निर्देशक 'प्रमोद शास्त्री' की भोजपुरी फिल्म "प्यार तो होना ही था" का यह ट्रेलर सभी को बहुत अच्छा लग रहा है। 

Link -

https://youtu.be/rfhmgGrtcgA


ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से आउट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। 

फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन देखने लायक है। ट्रेलर बेहतरीन गानो से भरपूर है। कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल 


भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी सगाई डॉ श्वेता मिश्रा के साथ आज गौतम बुद्ध की धरती, बोध गया बिहार में पारिवारिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। उनकी सगाई दोनों परिवार के करीबी लोगों के बीच सम्पन्न हुई। उनकी सगाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, क्योंकि ये खबर रील लाइफ से नहीं बल्कि उनके रीअल लाइफ से जुड़ी है। 


इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर  उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला , अभीनेता अनिल सम्राट और गायक छोटू छलिया पहुंचे, जिन्होंने राकेश मिश्रा रियल लाइफ में वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं। जहां साल 2020 में कोविड के बावजूद उनका गाना राजा तनी जाई न बहरिया 200 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया, वहीं अभी से कुछ ही दिन पहले रिलीज उनका होली गीत भी खूब वायरल है। 

संवाददाता- शाहीद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

हर मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है वर्तमान सरकार की दो साल की शेष अवधि में विकास की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए सभी अधिकारी अपनी कमर कस लें तथा अधिकारी जनता से जुड़ी हर समस्याओं को समय रहते सुलझाए। यह वाक्य  विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब  की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में  जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहे उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के बावजूद भी हिमाचल की विकास दर अन्य राज्यों से अधिक है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कोने-कोने में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास को गति प्रदान की है। उन्हांेने बताया कि 2022 तक  प्रदेश में हर घर को नल उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है और डजिटाइजेशन के दौर में

    उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस जनमंच में प्रेषित कि गई शिकायतों के निवारण के लिए टीम गठित कर सुनिश्चित करें कि अगले जनमंच से पूर्व सभी समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा निवारण कर लिया गया है।उन्होने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है । जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर  द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है और शीघ्र ही जिला स्तर पर भी जनंमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सचिव स्तर के अधिकारी भी उपिस्थत होंगे।

उन्होंने नव निर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों को बधाई दी और बिना भेदभाव के विकास कार्य करने तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पैसा पंचायतों के सीधे खाते में दिया जा रहा है और लोगों को भी विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत पैसा उनके अपने खाते में प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने आलोचकों से आहवान किया है कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर ही सरकार की आलोचना करें और  सरकार की उपलब्धियों को भी आम लोगों तक पहुचानें में सहयोग करें।  

     इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित पूर्व में आई कुल 21 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया तथा आज मौके पर आई लगभग 32 शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया । इसके अतिरिक्त 100 से अधिक मांगे भी प्राप्त हुई।        

     जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले उपाध्यक्ष विधानसभा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में पंजवटी वाटिका रोपित की जिसमें पूर्व की ओर पीपल, पश्चिम में बरगद, उतर में बेल व दक्षिण में आंवला तथा मध्य (अग्निकोण) में अशोक वृक्ष रोपित किए गए तथा इसके उपरान्त स्कूल परिसर में ही एक बूटा बेटी के नाम से आम का पौधा रोपित कर पॉली शौचालय का निरीक्षण किया जोकि आर्कषण का केन्द्र बना। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया व पोलियों उन्नमुलन कार्यक्रम के अतंर्गत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई।

       उपाध्यक्ष द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं जिनमें पंचायत गोरखुवाला की सुनन्दा व शगुन, भगाणी की बक्शीश कौर व माहिरा, खोदरी माजरी की सानवी तथा मानपुर देवड़ा की वर्तिका, वेदिका, हिमान्शी, कुन्जन व  तनवी को बारह-बारह हजार रूपये की बैंक एफडी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरखुवाला की ओईलिविया, नव्या, कृतिका, अंजली, सृष्टि, दिव्यांशी  व ईशिका तथा ग्राम पंचायत सालवाला की वंशिका, भावना व नव्या दस नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए ।

      इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने जानकारी दी कि प्री जनमंच गतिविधि के  दौरान 6029 डिजीटाइजड राशन कार्ड, बेटी है अनमोल योजना में 804ए गृहिणी सुविधा योजना में 128, घरेलू शौचालय व सार्वजनिक शौचालय निर्माण 8575 तथा 1649 गर्भवती माताओं का पंजीकरण व टिकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसे शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जनधन योजना में 1330, किसान क्रेडिट कार्ड में 499, सामाजिक कल्याण पेेंशन के 38291 में से 37967 के लक्ष्य की प्राप्ति की गई है।

      जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 220 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 50 हिमाचली, 52 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, 20 कृषक, 10 चरित्र प्रमाण पत्र और 15 आय प्रमाण जारी किए। इसी प्रकार 13 जमाबंदी, 20 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 40 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए ।उपायुक्त ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 270 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच व 130 की रक्त जांच की गई और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई । जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुददेशीय चिकित्सा शिविर में 80 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा, एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेन्द्र नेगी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ग्राम पंचायत गोरखुवाला प्रधान सुरेखा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी  भी उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio


..


Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ has been released under the banner of Zee Music Company in association with Ocean Music & Entertainment.  The melodious track is sung by Dr. Reena Mehta and playback Singer Amit Mishra. Music and lyrics are given by Aayan Ali Abbas.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well. Romil Chaudhary was been asked to sing the song as the song was released on Valentine’s day.  Everyone around appreciated the song as they held on to the vibe of the track. 


The Music Video ‘Bechainiyan’ is directed by Dabbang 3’s associate Director Sunil Agarwal and features Big Boss 12 fame Romil Chaudhary with Aishani from Sydney, Australia. The song is beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


Many singers and filmmakers have given new meaning to the concept of romance and have restored faith in love. Yes, real soulmates exist and that’s what singer Reena Mehta is making the world believe in with her soothing compositions and songs. Bechainiyan is a song which will unite many loving hearts.

Reporter By Shahid Alam (Mumbai)

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क हादसे में एक  युवक  कि मौत और एक घायल


कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


शिवनारायण पुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर किशनदासपुर मुख्य मार्ग  में बाइक सवार  दो युवक का सड़क पर दुर्घटना हो गया जिसमें एक घायल हो गया और एक युवक की मौत  स्पॉट पर ही  हो गई। बताया जाता है युवक शिवनारायण पुर से एकडारा अपने गांव आ रहा था जहां की मार्ग में एक तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर और टेम्पू के बीच मे आ गया जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और एक्सीडेंट हो गया। जिसमें घायल दोनों युवक को अनुमंडल अस्पताल कहलगाँव लाया जा रहा था कि शिवनारायण पुर बाजार में ही नवनीत झा की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान नवनीत झा उर्फ  दिलखुश झा (उम्र 25 वर्ष)पिता अरविंद झा ग्राम एकडारा निवासी के  रूप में हुआ है। बताया जाता है मृतक पुलिस बनने की तैयारी  करता था। यह दो भाइयो में सबसे  बड़ा भाई था। घर परिवार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी।घायल में एक युवक मृतक का बहनोई आलोक कुमार झा है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।  घटना से बाबत हो कर परिजनों ने शिवनारायणपुर एन एच 80 जो थोड़ी देर जाम रखा। जहां शिवनारायण पुर के थाना प्रभारी  राजकुमार प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की मदद से  परिवार वालो को आश्वासन देकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राम मन्दिर निधी संग्रह अभियान धोरैया प्रखंड अंतर्गत पैर पंचायत के उच्चडीहा,लहौडिया,सातपुर मे प्रत्येक घर से संपर्क कर निधी संग्रह किया गया जिस टोली में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, खंड शारीरिक प्रमुख ब्रजेश कुमार जी, खंड बौद्धिक प्रमुख सुनील कुमार जी, खंड ग्राम विकास प्रमुख जेंटुल कुमार जी ने भाग लिया और सभी ग्रामीण ने अपना सहभागिता बढ़ चढ़ कर निभाया सभी ग्रामीण ने जय श्री राम नारा लगाया और काफी उत्साहित दिखे. 

बाँका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का किया गया गठन। 


बिहार में पत्रकार हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन -रणजीत सम्राट 


बिहार सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। 


पटना, बिहार।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का पटना एक्जिविशन रोड सालिमपुर अहरा स्थित प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने गठन किया। इस अबसर पर प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकार हितों को लेकर हमेशा से सजग और तत्पर रहा है l पत्रकारों के मान सम्मान उनकी रक्षा को लेकर आईजे ए आगे भी संघर्ष करता रहेगा।  कोरोना काल के लंबे अरसे बाद संगठन की मजबूती के लिए नये साल मे नये सिरे से पत्रकारों की एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए उनके हक और हुकूक के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ राज्य स्तर के पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।

आईजेए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक  शीघ्र ही पत्रकार कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन करेगा जिसमें देश के कई जाने-माने विद्वान और पत्रकार शामिल होकर पत्रकार साथियों को जागरूक करेंगेl

 

कार्यालय मे सम्पूर्ण बिहार के सजग पत्रकारों को संगठन में जोड़ा गया है। जो जिला मे जाकर  संगठन के सभी जिला मुख्यालय के अध्यक्ष के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित करेंगे। और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

रणजीत सम्राट ने आगे कहा कि

पत्रकारों पर आये हमले व उनकी हत्याएं हो रही है बिहार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। 

 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है l एसोसिएशन सम्पूर्ण बिहार में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों संगठन से जोड़गी।


इस दौरान 10 उपाध्यक्ष ,10 महासचिव,10 सचिव, 1कोषाध्यक्ष, 1 प्रवक्ता,11कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जो इस प्रकार है। मिथिलेश कुमार, नसीम रब्बानी,देव प्रकाश,अनुपम कुमार, मलयनाथ मिश्रा, रंजीत विद्यार्थी ,अश्वनी कुमार ,बृजमोहन भगत ,संतोष कुमार, सुरजीत कुमार, को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष, मनीष कमालिया को  सहायक कोषाध्यक्ष,  कुमारी अपर्णा को संगठन सचिव, शिखा श्री को सह सचिव, सनोवर खान, कुणाल अमृतराज (केएम राज) ,मनोज कुमार सिंह ,चंदन वर्मा, मोहम्मद राजिउल रहमान ,अंकुश यादव, खुशी खत्री को महासचिव, सुनील कुमार जख्मी , विकास कुमार ,राजा मुराद, फैसल रहमान, ऋषिकेश कुमार, कैलाश गुप्ता ,पंकज कुमार झा,सुनील कुमार गुप्ता, अरशद रजा, रवि रंजन,इमरान अजीज को सचिव एवं ब्रज किशोर सिंह,मोहम्मद हसनैन, शोएब कुरैशी, कृष्ण कांत मिश्रा, राजेश कुमार, राहुल कुमार ,सुल्तान अख्तर, श्यामसुंदर केसरी,नरेन्द्र कुमार सिंह, गोपाल सहनी, राजेंद्र कुमार राजू को  कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।


Read More»

thumbnail

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक 'मैं मुलायम' डॉन सिनेमा ओटीटी पर होगी रिलीज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुम्बई। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक 'मैं मुलायम' के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। अब इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर 11 फरवरी 2021 को डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है। डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली इस फ़िल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं बरती गई है। सपा सुप्रीमो नेताजी मुलायम सिंह ने भी फ़िल्म की भूरी भूरी प्रशंसा की है। हाल ही में इस फ़िल्म ने सिलीगुड़ी में आयोजित एवरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में तीन अवार्ड भी जीते हैं। 


फ़िल्म की निर्मात्री मीना सेठी मंडल हैं। इस फ़िल्म में अमित सेठी ने मुलायम सिंह के किरदार को जीवंत किया है। उनके साथ अभिनेत्री सना अमीन शेख, सुप्रिया कार्णिक भी हैं। फ़िल्म के संगीतकार तोशी और शारिब, राइटर राशिद इकबाल, निर्माता विरल पंड्या और नेहाल सिंह और डीओपी रणविजय सिंह हैं।

 

एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन सुवेन्दु राज घोष ने किया है। यह फ़िल्म मुलायम सिंह के जीवन से जुड़ी रोचक पहलुओं के साथ उनके संघर्ष को पेश करेगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज होने पर मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।


उ.महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ गोपाल मारवाडी द्वारा मुंबई के तेजी से बढते, लोकप्रिय अखबार 'फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल' के संस्थापक संपादक,भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एवं जनसेवा सोशल फाउंडेशन के चेअरमैन श्री. मोहम्मद सईद शेख को 'कोरोना काल' के दौरान मानवीय आधार पर अपने निजी तौर पर एवं साथियों के संग  पीडित मानवता के सहायता के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किये गये। जो आज भी अनवरत रूप से जारी हैं। आपकी इसी सेवाभावना से किये गये असंख्य कार्यों को लेकर 'इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस्' के संस्थापक श्री विवेकानंद बाबू द्वारा संज्ञान लेकर दिनांक  1 फरवरी को समारोहपूर्वक  सम्मानपत्र और मेडल प्रदान किया गया। अपने मिलनसार स्वभाव एवं सेवाभावी वृत्ती के कारण अपने सभी मित्रों एवं चाहनेवालों के बीच एम. एस. शेख के नाम से मशहूर जांबाज पत्रकार मोहम्मद सईद शेख की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रमजी सेन,राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय- अजीजुद्दीन शेख, सुरेशजी पटेल, मुकेशजी शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव -पं.मनोहर मंडलोई, राष्ट्रीय सचिव जयपाल पाटील, राष्ट्रीय संगठन सचिव रविंद्र नेरकर,राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी शाहनवाज शेख,जिग्नेश जोशी, चंद्रशेखर गायकवाड, राशिद खान, मुकेश श्रीवास,लीगल सेल चेअरमैन अरिहंत नाहर,लीगल एडवाइजर एडवोकेट एम.के.खन्ना, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मोमना बेगम,वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान भारती,दिल्ली युवा इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष मो.मुशर्रफ, नवनियुक्त दिल्ली युवा इकाई अध्यक्ष विक्की पंडित,राजेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, विकास भारद्वाज,अशोक शर्मा, विनोद जोशी,शाहिद अंजुम, लालजी महाराज,शिवकुमार प्रेमी,वंदना अग्रवाल, स्वतंत्र भुल्लर,अनिल गोयल,विशाखा सैलानी, आशा यादव, म.प्र. प्रदेशाध्यक्ष किशोरकुमार दग्दी, नवनियुक्त कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष जाकिर हुसैन,महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गर्दे, महाराष्ट्र उपाध्यक्षद्वय गोपाल के.मारवाडी, शफीकभाई शेख, मुंबई कार्यालय प्रमुख शोएब म्यांनुर,विनोद गिरी, पनवेल संघर्ष समिती अध्यक्ष,दै.'निर्भीड लेख'  के संपादक मालिक कांतीलालजी कडू, नवनियुक्त धुलिया जिलाध्यक्ष जीवन आबा शेंडगे, जिला उपाध्यक्ष अरुणभाऊ धोबी, गणेशभाई जैन , शिरपुर तालुका अध्यक्ष युवराज माळी, तालुका उपाध्यक्ष अशोकभाऊ शर्मा, शिरपुर शहराध्यक्ष राजेश मारवाडी,शहर उपाध्यक्ष मंगेश माळी, पदाधिकारी सर्वश्री प्रदीप दहिवदकर,मनोज भावसार, लासलगांव शहराध्यक्ष गोविंदजी पिडीयार,औरंगाबाद शहराध्यक्ष नाजिम शेख,महाराष्ट्र वरिष्ठ पदाधिकारी  विवेकजी देशपांडे, जलगाँव जिलाध्यक्ष प्रमोद पाटील चिलाणेकर,पुणे जिलाध्यक्ष कैलास पाठारे,अनिलजी सोनवणे, इंदौर शहर उपाध्यक्ष सतीष शर्मा,म.प्र.वरिष्ठ पदाधिकारी तुलसीराम राठौर ,यत्नेश सेन इ. पवन जैन पदमावत 

सलाम मुंबई के संपादक सय्यद शेख, इन्द्र देव पांडे,फैजुल शेख़. और अनेक पत्रकार साथियों ने एम.एस. शेख का जाहीर हार्दिक अभिनंदन करके बधाईयाँ दी हैं।इससे हम सभी 'एआइजे AIJ परिवार 'का सिर गर्व से ऊँचा हो गया हैं ऐसी भावना व्यक्त की जा रही है।


सभीने आपके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। कार्य निष्ठा के साथ करने की लगन ने ही आपको इस मुकाम तक पहुँचाया होने की भावना सभी एआइजे के साथियों ने व्यक्त की हैं।"फाईट अगेन्स्ट क्रिमिनल, जनसेवा सोशल फाउंडेशन एवं भारतीय पत्रकार संघ परिवार की ओर से 'एम.एस.' भाई को बहुत बहुत बधाईयाँ !


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। नाई संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए इसके संगठन विस्तार पर बल दिया गया। 

          इसके लिए राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नाई संगठन के वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर ठाकुर ने किया। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने वक्तव्य दिया,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11फरवरी को सदस्यों की बैठक बुलाकर संगठन का चुनाव करा लिया जाय।

       सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया स्थानिय कर्पूरी भवन में बैठक बुलाकर संगठन के वरीय पदाधिकारियों एंव सदस्यों की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर उमा शंकर ठाकुर, नरेश ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, पप्पू ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, बाबू लाल ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, निरंजन ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

     * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली शार्ट सर्किट से घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख। 


गोपालगंज । पीड़ित परिवार का कहना है, कि अचानक देर रात घरों में आग लगने की वजह से एकाएक रोशनी पैदा हुई। तब जाकर हम लोगों की आंख खुली तो देखा कि देखा सारा घर चल रहा था। इतना नहीं अपना जान बचाना ही मुश्किल था। तभी सभी लोगों ने घर से भागना शुरु किया। और भाग कर देखा तो बाहर से घर पूरी तरह से चल रहा था। और उन लोगों का कहना है कि बिजली शार्ट सर्किट की वजह से घरों में आग लगी घर के अंदर रखे राशन, कपड़ा, बर्तन, विस्तार यहां तक की गरीब परिवार होने से  स्थिति काफी अच्छा नहीं था। राशन कार्ड, आधार कार्ड जितने भी कागजात थे। सभी जल गए, यहां तक कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर खत्म हो गया। इस बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 4 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें झामलाल राम, सुनील राम, प्रीतम राम, और रकटु राम का घर था। यह सभी बैदवली के निवासी है। बैदवली कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर माधव पंचायत का एक गांव है जिसमें हरिजन टोला है। उसी गांव में चारों लोग निवास करते हैं। जबकि इनकी दयनीय स्थिति बहुत कमजोर है। और यह लोग अत्यंत गरीब है। और यह सभी लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top