thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाँका जिला में आज 11कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बाँका जिला कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 2999 हो गया है। इसमें से 2902 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  

  84 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं। जबकि 13कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

          वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बिहार में  कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 215964 हो गया है, इसमें से 205385 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  8484 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 1076 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

     *  के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर बिग ब्रेकिंग*


*पनकी थाना अंतर्गत पनकी कल्याणपुर रोड पर अवैध दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा*


कानपुर के पनकी मंदिर कल्याणपुर रोड पर रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से किया गया है दुकानदारों के द्वारा कब्जा।


इन दुकानों का खेल कुछ अलग ही है।



दुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करके बेच दिया गया है दूसरों को लाखों रुपए में।



सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानों को आखिर किसने दे दिया बेचने और खरीदने का आदेश।


एक दुकानदार ने कर रखा है चार से पांच दुकानों पर कब्जा।


कुछ नहीं तो एक दुकान को लाखों रुपए में दीया है बेंच।


और कुछ दुकानदारों ने अवैध तरीके से उठा रखा है किराए पर और किराए के नाम पर वसूले जाते हैं महीने के हजारों रुपए।



राजनीतिक संरक्षण एवं कुछ दुकान राजनीतिक व्यक्तियों की होने के कारण प्रशासन घबराता है कार्रवाई करने में।


यदि प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने पनकी रोड के दोनों तरफ जाते हैं तो राजनीतिक रसूख एवं राजनीतिक संरक्षण होने के कारण संबंधित अधिकारियों का करवा दिया जाता है तबादला।



अब ऐसे में देखना होगा कि राजस्व विभाग को चूना लगा रहे ये अवैध तरीके से दुकानदारों पर कब चलता है प्रशासन का हंटर।


रोड के दोनों तरफ अवैध तरीके से लम सम 25 से 30 वर्षों से कर रखा है इन दुकानदारों ने अवैध कब्जा।


अवैध कब्जा करने के बाद उठाई गई हैं अवैध तरीके से किराए पर दुकान है जिस कारण लग रहा है राजस्व विभाग को हर महीने लाखों का चूना।


अब ऐसे में देखना होगा कि कब संबंधित अधिकारी का चलता है इन अवैध दुकानदारों पर हंटर।



*मामला थाना पनकी के पावर हाउस मेन रोड का*


*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंगेर में हिंसा भड़कने के बाद वहां की एसपी और डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाया गया


ब्यूरो रिपोर्ट , राजेश कुमार मिश्रा


मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गयी है। दरअसल मुंगेर में 2 दिन पहले मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी जिसमें गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.

इस घटना के दो दिन बाद गुरुवार को फिर से शहर में हिंसा की खबरें आई थी. भीड़ ने कई पुलिस थानों को निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी और आगजनी की थी. इस घटना के बाद बिहार निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेर की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है.

निर्वाचन आयोग ने यह फैसला मुंगेर में लगातार भड़क रही हिंसा के बाद लिया है. इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर करेंगे. इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है और मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति :-


बिहार का अनवरत विकास सिर्फ NDA के सरकार द्वारा ही संभव है - राजा चौधरी


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने अपने चुनावी दौरों के दौरान आज कहा कि बिहार का अनवरत विकास सिर्फ NDA के सरकार द्वारा ही संभव है। बिहार में मुख्यमंत्री के नजरिए से सिर्फ एक ही नाम सर्वप्रिय है, वह है माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का। पिछले 15 सालों के शासनकाल में जिस तरह उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर बिहार का विकास किया है, वह पूरे विश्व में उल्लेखनीय है। महिलाओं के विकास के लिए उनके कार्य तो सदा उल्लेखनीय रहेंगे।

चौधरी ने बिहार में 28 तारीख को मतदान होने वाले 16 जिलों के 71 विधानसभाओं का अपना तूफानी दौरा आज खत्म कर लिया। आज अपना प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने अपने सभी समर्थकों और साथियों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के NDA के प्रत्याशियों को वोट करें और वोट अवश्य करें, साथ ही अपने संपर्क के हर लोगों को मतदान हर हाल में करने को प्रेरित करें। भारतवर्ष के नागरिकों का यह सबसे बड़ा कर्तव्य एवं नागरिक धर्म है, इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। पहले मतदान और फिर जलपान करें। कोरोनाकाल में चुनाव आयोग ने नागरिकों के सुरक्षा का खयाल रखते हुए बूथ की संख्या लगभग दुगनी कर दी है और साथ ही मतदान के समय को भी बढ़ा दिया है। बीमार और बुजुर्गों के सारी व्यवस्था अलग से है। इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, परंतु सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए संयम के साथ हर हाल में अपना मतदान करने की आवश्यकता है।

चौधरी ने सभी महिला वोटरों से खास अपील की है कि घर के कार्यों को जल्द से जल्द से निपटा कर मतदान जरूर करें, माननीय मुख्यमंत्री ने उनके लिए जो भी उल्लेखनीय कार्य किया है उसके एवज में आप सिर्फ मतदान कर ही उनका धन्यवाद कर सकते है और आप सभी को यह अवश्य करना चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाज की रीढ़ वैश्य समाज के प्रत्याशियों को हर संभव सहायता कर हर हाल में जितवाएँ समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि - राजा चौधरी


पटना साहिब निवासी वैश्य समाज और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी से मिलने आज महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश के दर्जनों वैश्य समाज के प्रतिनिधि आएं। राजा चौधरी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन और आभार प्रकट किया तथा उन सभी से यह अपील की कि समाज की रीढ़ वैश्य समाज के प्रत्याशियों को हर संभव सहायता कर जितवाएँ। आगे राजा चौधरी ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में वैश्य समाज का उचित प्रतिनिधित्व होना अत्यावश्यक है, इसके लिए हम सभी मिलकर भरपूर प्रयास करना चाहिए।

कल से और भी दर्जनों वैश्य समाज के राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि राजा चौधरी से मिलने पटना साहिब पहुंच रहे हैं, वे सब बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में निकल कर वैश्य प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क करेंगे।

बिहार के बाहर से आज आने वाले प्रमुख राष्ट्रीय प्रतिनिधि के तौर पर जायसवाल युवा क्लब के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के संतोष जायसवाल, तारक जायसवाल, दयाराम राय, मनीष जायसवाल, रोहित जायसवाल, पंकज जायसवाल (औरंगाबाद, महाराष्ट्र), अमित भगत (दिल्ली), गोविंद जायसवाल, सौरभ जायसवाल, विजय जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, आदित्य राज इत्यादि थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज 

 कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के आपके जाने पहचाने महागठबंधन के उम्मीदवार श्री काली प्रसाद पांडेय जी का चुनाव चिन्ह है  हाथ छाप

बिहार की जनता फूंक चुकी है बदलाव का बिगुल: 


...जन संपर्क के दौरान  गोपालपुर गांव  विक्रमपुर गांव मैं माला  पहलनाकर  गांव  वालों ने भव्य स्वागत किया गया 


संवाददाता, कुचायकोट 


बिहार की जनता वर्तमान सरकार से ऊब कर बदलाव चाहती है. जिसका बिगुल जनता फूंक चुकी है. जनता केवल बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है.  कुचायकोट प्रखण्ड के   गोपालपुर गांव  विक्रमपुर गांव .  इसके पश्चात  कई गांव का दौरा किया  गांव वासियों ने भव्य  जय कारे भी लगाए  काली पांडेय जिंदाबाद. इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों का बोल बाला है. हथियार से लैस बेखौफ अपराधी खुलेआम दिन रात घूम रहे हैं. जबकि पुलिस प्रशासन भी उनका एस्कॉर्ट करते हुए आगे पीछे घूम रहा है. सरकारी तंत्र बिहार में फेल हो गया है. डबल इंजन की सरकार में अफसरशाही बढ़ गई है. विभिन्न कार्यालयों में बिना रिश्वत का काम नहीं हो रहा है. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने व पास्पोर्ट का इंक्वायरी करने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स हो गया है. यदि आप निर्धारित रेट के अनुसार राशि नहीं जमा करेंगे तो आपका काम नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने के साथ ही अपना काम करेंगे. अंत मे उन्होंने उपस्थित जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि मैं आपके बीच परिवार का सदस्य बन कर सेवा करने का अवसर मांग रहा हूं. आशा है कि हमारे निवेदन पर आप लोगों के द्वारा विचार अवश्य किया जाएगा.  मौके पर अर्ज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट. 


Read More»

thumbnail

बड़ी खबर : अब आम लोग कर सकेंगे मुंबई लोकल से सफर, महाराष्‍ट्र सरकार ने दी अनुमत‍ि!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुंबई.
 महाराष्‍ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र ल‍िखकर मुंबई लोकल ट्रेनों से आम लोगों को यात्रा करने की अनुमत‍ि देने को कहा है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए कुछ न‍ियम भी बताएं हैं। रेलवे की तरफ से इस पर अभी तक कोई न‍िर्णय नहीं आया है। सूत्र बताते हैं क‍ि आने वाले दो द‍िनों में आम लोगों को लोकल से यात्रा की अनुमत‍ि म‍िल सकती है। रेलवे ने कहा है क‍ि‍ रेलवे हमेशा से ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए तैयार रहा है। हम राज्‍य सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


ये हैं न‍ियम और शर्तें
राज्‍य सरकार की शर्तों के तहत पहली ट्रेन शुरू होने से लेकर सुबह 7.30 बजे तक आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक जरूरी सेवाओं के कर्मचारी वैल‍िड पास और क्‍यूआर कोड के साथ यात्रा कर सकेंगे। 11 बजे से 4.30 बजे तक आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। शाम पांच बजे से शाम 7.30 बजे जरूरी सेवाओं के कर्मचारी वैल‍िड पास और क्‍यूआर कोड के साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद 8 बजे से अंत‍िम ट्रेन आम लोग सामान्‍य पास और ट‍िकट से यात्रा कर सकेंगे। 

22 मार्च से आम लोगों के ल‍िए बंद थीं सेवाएं 
गौरतलब है क‍ि 22 मार्च से लोकल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं। इस दौरान रेलवे अपने कर्मचार‍ियों के लिए वर्कमैन स्‍पेशल ट्रेनें चलातीं रहीं। इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर 15 जून से रेलवे ने जरूरी सेवाओं पुलिस, मनपाकर्मी और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लोकल सेवाएं शुरू की। वर्तमान में सेंट्रल रेलवे और वेस्‍टर्न में लगभग 1400 सेवाएं चल रहीं हैं। 
 
चलानी होंगी सभी लोकल ट्रेनें
राज्य सरकार ने दोनों रेलवे से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण स्थानीय ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने का भी अनुरोध किया है। रेलवे के एक वर‍िष्‍ठ अधिकारी ने कहा क‍ि इसके ल‍िए हमें सभी लोकल ट्रेने चलानीं होंगी। वेस्‍टर्न रेलवे अब तक कुल 700 लोकल ट्रेनें चलाता है, जिसमें 10 एसी ट्रेनें मिल हैं। सेंट्रल रेलवे भी 706 सेवाएं चला रहा है। बता दें क‍ि मार्च 2020 में तालाबंदी की घोषणा के बाद राज्य सरकार धीरे-धीरे परिवहन क्षेत्र खोल रही है। इसने पहले ही मेट्रो और मोनो रेल सेवाओं को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 
ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई .
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर



जिला सिरमौर में  पुलिस झंडा दिवस  के उपलक्ष में मनाए जा रहे “पुलिस कल्याण सप्ताह” के अन्तर्गत  आज दिनांक 28.10.2020 को ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में रन फार यूनिटी  का आयोजन जिला पुलिस सिरमौर द्वारा किया गया। जिसमें जिला पुलिस सिरमौर, छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी, धौलाकुंआ व जिला युवा एवं खेल विभाग के लगभग 150/160 प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ में  अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 21 अक्तूबर को शहीद हुए जवानों की याद में पूरे भारतबर्ष में पुलिस स्मृति दिवस  के रूप में मनाया जाता हैं। इसी के अन्तर्गत राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता के लिए रन फार यूनिटी “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को इस महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी एवं सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने आदि नियमों के पालन करने के लिए कहा और युवा पीढ़ी को नशा की बुराई से भी दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने सभी से यह भी आग्रह किया कि सभी प्रतिभागी अपने आसपड़ोस के लोगों को भी उक्त नियमों के बारे में जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने हरी झंड़ी दिखाकर रन फार यूनिटी ” में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया। यह दौड़ ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन से शुरू होकर, शहीद स्मारक, विला राऊन्ड़ होते हुए इसी मैदान पर समाप्त हुई। इस दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन करते हुए समाज को सन्देश दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झपटमारी करने वाले दो गिरफ्तार, पांच मोबाइल बरामद


जालंधर (विशाल )बिना नंबर की स्कूटी में कपूरथला से आकर जालंधर शहर में मोबाइल झपटमारी करने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास पांच मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी बरामद की गई है  मंगलवार को सीआइए-वन की टीम कपूरथला चौक पर मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि कपूरथला के लाहौरी गेट का रहने वाला मुनीश कुमार उर्फ मन्ना और कपूरथला के ही नरोत्तम विहार का रहने वाला प्रभुनाथ उर्फ प्रभु बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर झपटमारी करते हैं। और मौजूदा समय में भी यह झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दोनों झपटमार कपूरथला चौक की तरफ आ रहे हैं। इस पर सीआइए की टीम ने वहां नाकाबंदी कर दी। जहां से दोनों आरोपितों को बिना नंबर की स्कूटी के साथ काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनसे एक आईफोन व चार एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब की नहरों में 29 अक्तूबर से 5 नवंबर तक पानी छोडऩे का प्रोग्राम जारी

 

चंडीगढ़  पंजाब जल स्रोत विभाग द्वारा रबी की फ़सल की फसलों की बीजाई के लिए सिंचाई के लिए 29 अक्तूबर से 5 नवंबर, 2020 तक का नहरी प्रोग्राम जारी किया गया है। सरहिन्द केनाल सिस्टम जैसे कि सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिसत दोआब केनाल, पटियाला फीडर और अबोहर ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवी प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।जल स्रोत विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कि भाखड़ा मैन लाईन में से निकलती नहरें जो ग्रुप ए में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। घग्गर लिंक और इसमें फीड होती घग्गर ब्रांच और पटियाला माइनर जो ग्रुप बी में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।प्रवक्ता ने बताया कि हरीके सिस्टम में से निकलने वाली नहरों जो ग्रुप 'ए' में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा और इसके ग्रुप 'बी' के रजबाहों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि अप्पर बारी दोआब में से निकलती सभराओं ब्रांच और इसके रजबाहों को पहल के आधार पर पूरा पानी दिया जायेगा जबकि कसूर ब्रांच लोयर, मैन ब्रांच लोयर और इसके रजबाहों और लाहौर ब्रांच को क्रमवार बाकी बचता पानी मिलेगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिले में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। वैसे अधिकांश बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी सुविधाओं की कमी साफ देखी गई। और तो और जिला मुख्यालय के समीप ही बूथों के निकट स्वास्थ्य शिविर के बोर्ड एक पंडाल में लगा देखा गया, लेकिन 11 बजे दिन तक न तो एक भी चिकित्सक न कर्मी और न ही कोई दवा उपलब्ध था। हां बूथों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, आदि की व्यवस्था साफतौर पर देखा गया। 

      जिले के बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाने के कारण इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान का समय था। जबकि बाँका, अमरपुर और धोरैया (एस-सी) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक का था। 

         7 बजे मतदान प्रारंभ होते ही कुछ समय तक भीड़ ठीक-ठाक ही नजर आया, लेकिन फिर एकाएक कमी आ गया। 11बजे तक मतदान प्रतिशत मात्र 24 प्रतिशत धा। फिर खाने-पीने के बाद जब महिलाओं भीड़ उमड़ी तो नजारा कुछ और आने लगा। फिर मतदान प्रतिशत एकाएक काफी बढ़ गया। 

         बाँका विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65-5 % मतदान हुआ। धोरैया (एस-सी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 62-5 % और कटोरिया (एस टी) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान हुआ। जबकि अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 57% मतदान हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया।

        जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता और कर्मचारीगण तथा पुलिस बल का तो सराहनीय योगदान रहा ही, खासकर जिले की जनता ने भी प्रशासन को उम्दा सहयोग दिया। 

     * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज  कुचायकोट 102  विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने  का काम किया है  श्री  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय ने  

 काम किया है काम करेंगे


...कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं

संवाददाता,  कुचायकोट


दुनिया का कोई नेता आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. बिहार का विकास चौमुख तेजी से हो रहा है. सरकार गांव व बस्ती से लेकर शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के गोपालगंज  कुचायकोट  102  विधानसभा क्षेत्र के  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के  सिपाया पंचायत  के  शनिचरी बाजार में एक सभा को  संबोधित किया  शनिचरी बाजार में  विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय को भव्य  माला पहनाकर सम्मानित किया गया राघव पांडे धुरेन्दर पटेल   हीरा बांस फोर   ध्रुव देव दुबे अजीत राम सरपंच वीरेंद्र पांडेय रामबचन गौड  महावीर सोनी सोमनाथ दुबे   विधायक  अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय समाजसेवी  हरकेश राम कृष्ण मोहन शर्मा प्रभाकर दुबे रमाकांत तिवारी पर जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहीं. इस दौरान  श्री  अमरेंद्र कुमार पांडेय   घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा समस्याओं की निदान हेतु आश्वासन दी. इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एवं विकासात्मक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव रामराज व राक्षस राज के बीच है. इस सुदूर इलाके में पूर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान भी ससमय नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन नीतीश सरकार ने कानून का आज कायम किया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई गांव बस्ती मोहल्ला वंचित बिजली, सड़क, स्वास्थ्य तघ विद्यालय से नहीं है साथ ही कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर मास्क  साबुन का वितरण प्रत्येक पंचायत  मैं भी किया गया के प्रति परिवार को चार मास्क तथा साबुन वितरण करने का आदेश दिया. इसमें सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर मे अष्टमी पर घर-घर हुआ कंजक पूजन


जालंधर (विशाल)शुक्रवार सुबह मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा भक्तों ने कंजक पूजन के साथ की। वहीं, मंदिरों के अलावा घर-घर कंजक पूजन हुआ। खासकर अष्टमी के साथ नवरात्र संपन्न करने वाले भक्तों ने कंजक पूजन के साथ अपने व्रत भी संपन्न किए व खेत्री विसर्जन की। भक्तों ने हलवा, पूरी, चने आदि पकवान बनाकर कंजक को भोग लगाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं, कंजक को विदा करते समय विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top