thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


श्री धर्मेंद्र कुमार रॉय ने अपनी कंपनी 'डी के ड्रीम एंटरटेनमेंट' को स्थापित किया और वह अपने नेतृत्व में इस कंपनी की हर गतिविधि का संचालन प्रबंध-निर्देशक स्वरुप बखूबी से कर रहे है। श्री धर्मेंद्र रॉय ने 'जी म्यूजिक कंपनी' के साथ अपनी कंपनी का पहला म्यूजिक एल्बम 'विदाउट यू' 16 अक्तूबर 2020 को रिलीज किया जिसने रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में इन्टरनेट पर खूब सराहना बटोर लीI

श्श्रीं रॉय अपनी कंपनी के विभिन्न एवं विस्तृत बिज़नेस मॉडल्स को एकीकृत करने में तथा कंपनी को एक नयी बुलंदी पर ले जाने के लिए हर तरह का प्रयास करने में हमेशा सफल रहे है।  डी के ड्रीम एंटरटेनमेंट फिल्म और कॉर्पोरेट जगत के महत्वपूर्ण कार्य-क्षेत्रो में अपना झंडा गाढ़ चुकी है, इस कंपनी की मुख्य सेवाओं में शामिल है मीडिया प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, एडवरटाइजिंग, फाइनेंस कंसल्टेशन, ब्रांड बिल्डिंग एंड स्ट्रेटेजी प्लानिंग।  श्री रॉय बतौर एक माने हुए निर्माता और निर्देशक के रूप में  कई सालो से फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सेवाओं और प्रतिभा से रूबरू करवा रहे है, और अपने दशकों के अनुभव से गागर में सागर भरने की कला में परिपूर्ण है।  श्री धर्मेंद्र कुमार रॉय अपनी डी के ड्रीम एंटरटेनमेंट को निकट भविष्य में सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रोडक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनाने की नींव रख चुके है जो तकरीबन हर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म की रिलीज़ के लिए सर्वप्रथम अपनी सेवाएं उपलब्ध करेगी।

संवाददाता - शाहिद आलम की रिपोर्ट मुंबई

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फ़ूड  बाजार  के बाहर चली गोली


जालंधर( विशाल)के फूड बाजार प्लाजा में एक दुकान में लूट करने को घुसे लुटेरों ने चलाई गोलियां।लुटेरों ने पहले फूड बाजार के कर्मी से मारपीट कर बाद में फूड बाजार में घुसकर लूट करने की कोशिश करते हुए गोलियां चला वहां से फरार हो गए।फूड बाजार प्लाजा में दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि वह 3 लोग दुकान के अंदर थे और एक सिक्योरिटी गार्ड और दो कस्टमर भी अंदर थे। इतने में 2 नकाबपोश लूट करने की नीयत से अंदर आए।उन्होंने आकर सिक्योरिटी गार्ड को धक्का मारा और मारपीट शुरू कर दी ओर बाद में दुकान के गल्ले में पड़े रुपये मांगने लगे। जिसके बाद बाहर खड़े दूसरे कर्मचारी ने दुकान का शटर नीचे को किया उक्त नौजवानों ने 2 गोलियां दुकान के भीतर चलाई और दो बाहर चला कर वहां से फरार हो गए। एडीसीपी वत्सला गुप्ता ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और उन्होंने दुकानदार से बात की है। दो युवक मोटरसाइकिल पर आए थे और दुकान के अंदर घुस कर सिक्योरिटी गार्ड को धक्का मारने के बाद गोलियां चलाते हुए वहां से फरार हो गए फिलहाल अभी जांच जारी है सीसीटीवी चेक की जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पराली प्रबंधन से मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।


जालंधर (विशाल ) धान की पराली का प्रबंधन न सिर्फ पराली जलाने की समस्या में अहम भूमिका निभा रहा है बल्कि पिछले कुछ सालों से खेतों में पराली का निपटारा करके किसान अधिक लाभ भी कमा रहे हैं। जिन किसानों ने खेतों में ही पराली का प्रबंधन किया, वहां खाद पर होने वाला खर्च कम कर पैसों की बचत करने के मामले भी सामने आए हैं। खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। गोल गांव के किसान अमरजीत सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2012 से इन-सीटू तकनीक से पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा वह खेत में 50 प्रतिशत कम डीएपी और यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं। वह सुपर एसएमएस का प्रयोग करते हैं जिसके बाद 38 एकड़ में जीरो ड्रिल के साथ गेहूं की बिजाई के लिए मल्चर और एमबी प्लो का प्रयोग किया जाएगा। अमरजीत ने बताया कि फसल की पैदावार में 1 से 1.5 क्विंटल प्रति एकड़ तक की बढ़ोतरी हुई है और बरसाती पानी ठहरने की कोई समस्या नहीं रही।गांव काला संघिया के किसान दविंदर सिंह धालीवाल वर्ष 2015 से धान की पराली का प्रबंधन मशीनों से कर रहे हैं और 50 एकड़ गेहूं और 60 एकड़ आलू की बिजाई कर रहे हैं। अनुभव साझा करते हुए दविंदर ने बताया कि उनके खेत की मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में सुधार हुआ है। गेहूं की फसल के साथ-साथ आलू की पैदावार में भी काफी इजाफा हुआ है। खाद की लागत में भी कमी आई है।मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने कहा कि यदि सभी किसान जालंधर में इन तकनीकों को अपना लें, जोकि 4 लाख एकड़ क्षेत्रफल है, तो वह 80 करोड़ रुपये की बचत कर सकते हैं। ये पैसा वे पौष्टिक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाशियम की खरीद पर खर्च करते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तो बिहार नीतीश के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर 


  बाँका। जिस प्रकार भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरेक क्षेत्रों में छलांग मार कर विकास के पथ पर अग्रसर है, उसी प्रकार एनडीए की सरकार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। उपरोक्त बातें बाँका जिलान्तग॔त बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड़ के मैदान पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कही। 

                उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों तक जो अराजकता थी, उससे बाहर निकालकर नीतीश कुमार ने विकास के पटरी ला खड़ा किया है। ये विकास विरोधियों को खटक रहा है। विरोधी दल चाह रहे हैं कि जात-पात का खेल खेलकर किसी प्रकार बिहार की कुर्सी हथिया लें, जो संभव नहीं है। कारण कि बिहार की जनता विरोधियों के मंसूबों को जान रही है और उनके मंसूबों को चकनाचूर करने के लिए एकजुट होकर   फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए काफी उत्साहित है। 

             राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार को सावा लाख करोड़ रुपये के अलावा 40 करोड़ की अतिरिक्त पैकेज दिया है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना का  केन्द्र सरकार का वादा है तो उसे जरूर पुरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 लाख महिलाओं के जन-जन खाते में 5-5 सौ रुपये प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर के सिल्क उद्योग को ब्राँण्ड बनाया जाएगा। 

          उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में भी यहाँ की जनता का केन्द्र सरकार को मिले समर्थन पर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का अभिप्राय है। श्री नड्डा ने कहा कि बाँका जिला में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर होने में अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें। उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की गीदड़भवकी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आँख में आँख मिलाकर बात करता है आँख झुका कर नहीं।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 14 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार


बाँका ।कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर गोनोवारी (नागराज होटल) के निकट शुक्रवार अहले सुबह 14 बोतल विदेशी शराब एवं एक वाइक के साथ एक शराब कारोबारी को कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान टुनटुन यादव पिता महेश यादव ग्राम परबत्ता थाना परबत्ता जिला खगड़िया के रूप में पहचान की गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि देवघर से एक बाइक सवार युवक शराब तस्कर बाइक से  शराब लेकर परबत्ता जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सहयोगी विपिन यादव  के अलावे पुलिस बल के साथ गोनोवारी के नागराज होटल के पास पहुंच कर बाइक चेकिंग प्रारंभ कर दिया। थोड़ी देर के बाद एक बाइक चालक तेजी से चेक पोस्ट के  पास पहुंचते ही पुलिस को देखकर भागने लगा ।जिसे कटोरिया थाना अध्यक्ष ने खदेड़ कर बाइक सहित शराब  तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । जांच के क्रम में 14 बोतल 750,ml विदेशी शराब बरामद हुआ। तस्कर के विरुद्ध कटोरिया थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बांका जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से शराब पीने वाला एंव बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला जद यू के अध्यक्ष का निधन, शोक सभा का ताता। 


  बाँका।  बाँका जिला जद यू   के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल का आज आकस्मिक निधन हो जाने से पार्टी को गहरा धक्का लगा है। ओमप्रकाश काफी कम उम्र में ही बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे। जद यू जिला अध्यक्ष का ये उनका  दुसरा कार्यकाल था। ओमप्रकाश इतने कम उम्र बाँका नगर पंचायत अब (नगर परिषद) के उपाध्यक्ष सहित कई खेल संघों के भी सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में जुड़े हुए थे। 

          ओमप्रकाश काफी  मृदुभाषी, सुशील और संवेदनशील इंसान थे। इसलिए लोकप्रियता उनके कदम चूम रहे थे। ओमप्रकाश अपने तीन भाईयों में दुसरा थे। इनसे एक भाई बड़े हैं और एक भाई छोटे हैं, जबकि उन्हे एक बहन भी है।ओमप्रकाश अपने माता-पिता सहित पत्नी और एक पुत्र एवं एक पुत्री तथा भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। 

            इनके निधन की खबर सुनने के बाद बाँका नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश के आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 

        इसके पूर्व बाँका नगर परिषद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश जी का   निधन खासकर नगर परिषद के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे काफी सरल  और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। 

             इस मौके पर वार्ड पार्षद पुनेसर मंडल, भवानी देवी, आशा गुप्ता, क्रांति देवी, अरविंद दास, ललन  

 सिंह, जितेन्द्र राय सहित कई और वर्तमान एवं पूर्व वार्ड पार्षद के अलावा मोना गुप्ता, अशोक यादव, गोपाल सिंह, कौशल कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, बाँका नगर परिषद के सिटी मैनेजर रितेश गुप्ता और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। शोक सभा के आयोजन के बाद नगर परिषद के कार्यालय को आजभर के लिए बंद कर दिया गया। 

           ज्ञात हो कि बाँका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ओमप्रकाश मंडल के  निधन पर  कल 3 बजे बाँका इण्डोर स्टेडियम में खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी। जिसमें जिला के सभी खेल संघ के पदाधिकारी, सदस्य, खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहेंगे।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध नवरात्र मेला के दौरान  त्रिलोकपुर  क्षेत्र में मांस व मछली की बिक्री,तूड़ी व भूसा से लदे वाहनों पर,  रहेगा प्रतिबन्ध-डीएम


जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि श्री महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में 17 अक्तूबर, से 31 अक्तूबर, 2020 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार की मांस व मछली विक्रय की दुकानें नहीं लगेगी तथा कालाआंब से त्रिलोकपुर तक सड़क के साथ लगती मांस व मछली की दुकानों में विक्रताओं को केवल दुकान के अन्दर ही पर्दे में मांस व मछली को विक्रय करना होगा तथा उपरोक्त क्षेत्र में मास व मछली की बिक्री पर मेला अवधि के दौरान पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।        

             उन्होंने  बताया कि  मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अपनी आस्था और मन्नतों के साथ श्री माहामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आते है जिससे आवश्यक हो जाता है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में मेला के दौरान कोई भी मांस व मछली इत्यादी की बिक्री न हो ताकि श्री महामाया बालासुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का जनाक्रोश उत्पन्न न हो।                             



उन्होंने बताया कि मेला के दौरान तूड़ी व भूसा से लदे वाहनों पर प्रात 8 से रात्री 8 बजे तक प्रतिबंध रहेगा 

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-115 के अतंर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है जिसके तहत कालाआंब-त्रिलोकपुर सडक पर स्थित उद्योगों विशेषकर कागज के कारखानों में उत्पादन की पूर्ति हेतू तूड़ी अथवा भूसा आदि से लदे ट्रक/ट्रेक्टरों की आवाजाही पर मेला अवधि के दौरान प्रात‘ 8 बजे से रात्री 8 बजे तक प्रतिबंध रहेगा 

           आदेशों के अनुसार कालाअंब त्रिलोकपुर मार्ग पर कागजात कारखानों के ट्रक/टैक्टर जिन पर मूल ढांचे के अतिरिक्त बड़े-बड़े बोरे की सहायता से तूडी आदि लाया जाता है ऐसे संबंधित वाहनों को कालाआम्ब से त्रिलोकपुर रोड पर 17 अक्तूबर से 31अक्तूबर, 2020 तक प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।



 नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए  सीआरपीसी की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए किसी भी व्यक्ति द्वारा मेला अवधि के दौरान कालाआंब पुलिस क्षेत्र और मेला क्षेत्र में आग्नेय शस्त्र, विस्फोटक सामग्री व अन्य धारधार हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है।  

   आदेशो के अनुसार किसी भी श्रद्धालु द्वारा मेला अवधि के दौरान मन्दिर में नारियल चढाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब का सेवन कर हुडदंग मचाने पर सख्ती से निपटा जाए

 श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष गाड़ियों की पार्किंग के लिए त्रिलोकपुर मन्दिर परिसर के समीप हिमुडा की भूमि को मेला अवधि के दौरान पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 त्योहारी सीजन मे शहर के बाजारों मे नही हो रहा कोरोना से जुड़े नियमों का पालन 


जालंधर (विशाल)नवरात्र को लेकर  बाजार फिर से ग्राहकों की आमद के साथ गुलजार हो चुके हैं। इस चहल-पहल में कोरोना से जुड़े नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। अधिकतर बाजारों में शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ ही रही हैं। कोरोना वायरस को लेकर सरकारी गाइडलाइंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है। नतीजतन, करोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है।कोरोना वायरस महामारी से लोगों की सुरक्षा करने के लिए सरकार ने 22 मार्च को लॉकडाउन और 23 मार्च से कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए थे। कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद शुरू की गई अनलॉक प्रक्रिया में कई तरह की मार्केट खोलने की इजाजत दी गई थी। अनलॉक 5 में सभी तरह के बाजार खोलने के साथ-साथ रविवार का कर्फ्यू भी बंद कर दिया था। सरकार की इस राहत के बाद अधिकतर कारोबारी तमाम बंदिशों से आजाद हो गए। इसके बाद से लेकर बाजारों में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है। जहां पर प्रशासनिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू होने जा रहा है। दशहरा तथा दीपावली को लेकर शहर के लगभग सभी बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ेगी। जबकि, भीतरी इलाकों में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती ना किए जाने के चलते नियम टूटते हैं। इस पर कंट्रोल करने के लिए विभाग के पास कोई योजना नहीं है। बाजारों में आने वाले लोग ही नहीं बल्कि दुकानदार भी मुंह पर मास्क लगाने से कतरा रहे हैं। शहर के रैनक बाजार, शेखां बाजार, कलां बाजार, गुड मंडी व सब्जी मंडी सहित अधिकतर इलाकों में दुकानदार बिना मास्क पहने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं यही स्थिति अब ग्राहकों की भी होती जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय जी का  हुआ भव्य स्वागत

 गोपालगंज कुचायकोट 102 विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय  उर्फ पप्पू पांडेय जी ने  शुक्रवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र मे पहुंचने से उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया जदयू नेता के साथ ही गांव में भी चौपाल लगाया गया चौपाल लगाए गए गांव का नाम सलेहपुर  काला मटिहिनिया  तिवारी मटिहिनिया इत्यादि गांव के समर्थकों ने जयकारे लगाने लगे अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय  मौके पर स्थानीय मुखिया अरविंद पटेल जी मुखिया असगर अली दुर्गा प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे मौके पर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय (Film Actor Vivek Oberoi) के घर छापेमारी के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब विवेक ओबेराय की पत्नी प्रियंका अल्वा को नोटिस जारी किया है. सैंडलवुड ड्रग्स केस (Sandlewood Drugs Case) में नाम आने के बाद कल बेंगलुरू पुलिस विवेक ओबेराय के साले आदित्य अल्वा की तलाश में उनके घर गई थी.


ड्रग्स केस में आदित्य अल्वा!

बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा (Aditya Alva) की कथित रूप संलिप्तता के चलते छापेमारी की जा रही है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार है और हमें अल्वा के संबंध में कुछ जानकारी मिली है. हम मामले की जांच करना चाहते थे इसलिए अदालत का वारंट लेकर क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई में उनके घर गए.


अब पत्नी प्रियंका अल्वा को मिला नोटिस

आदित्य अल्वा के फरार होने के बाद विवेक ओबेरॉय की पत्नी को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने नोटिस भेजा है. उनसे आदित्य के बारे में पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि आदित्य प्रियंका के लगातार संपर्क में रहा है. ऐसे में प्रियंका से उसके बारे में कई सुराग मिल सकते हैं.


सैंडलवुड केस में कई हो चुके हैं गिरफ्तार

सैंडलवुड ड्रग्स केस में कई ड्रग पेडलर गिरफ्तार हो चुके हैं, तो एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी (Kannada Actress Ragini Dwivedi) को ड्रग टेस्ट के बाद गिरफ्तार किया गया. आदित्य पर आरोप है कि वो ड्रग पेडलिंग में शामिल रहे हैं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया करवाने पर चर्चा


जालंधर (विशाल/ ) नेहरू युवा केन्द्र जालंधर की जिला सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त जसबीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। समिति के मेंबर सेक्रेटरी कम जिला युवा समन्वयक नित्यानंद यादव नेहरू युवा ने बैठक का आगाज करते हुए सम्पूर्ण बैठक की रूपरेखा अध्यक्ष के समक्ष रखी । इसके बाद नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा संचालित विभिन कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान के ऊपर चर्चा की गई और युवाओ को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए क्या किया जाना चाहिए, उस पर भी चर्चा की गई। इसी तरह वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम पर भी चर्चा की गई।इसी तरस शिक्षा और जीवन कौशल से संबंधित विषय पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त कोविड -19 से बचाव के लिए दल कर अपना व्यवहार करो कोरोना पर वार का प्रचार-प्रसार करने पर सहमति बनी। इसके बाद फिट इंडिया के अंतर्गत युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मेंबर सचिव ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से जिला स्तर पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं। इस अवसर पर सरपंच सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, कैप्टन आईएस धामी प्रबंधक युवा छात्रावास, सुरजीत लाल जिला मार्गदर्शन अधिकारी, एनवाईवी संदीप कुमारी, गुरविंदर कौर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जगदीश कौर वोकेशनल टीचर, सरोज कपूर एनजीओ, एनवाईवी परविंदर सिंह, क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह, सखविंदर सिंह  व अन्य उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर मे दिनदिहाड़े लुटेरों ने की बैंक डकैती गार्ड को गोली मारी 


आदमपुर (जालंधर), आदमपुर के नजदीकी गांव कालड़ा में यूको बैंक में घुसे चार हथियारबंद लुटेरों ने लाखों रुपये लूट लिए। उन्होंने मौके पर मौजूद गनमैन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गनमैन का नाम सुरिंदर सिंह है जो डरोली कलां का रहने वाला है।बैंक के मैनेजर संजय चोपड़ा ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे चार नकाबपोश बैंक के अंदर आए। दो उनके पास आ गए और दो कैश काउंटर की तरफ चले गए। इस दौरान शक होने पर जब सिक्योरिटी गार्ड सुरिंदर सिंह उनके पास गया तो उनमें हाथापाई हो गई और लुटेरों ने उसे दो गोलियां मार दी। इसके बाद लुटेरे कैशियर से करीब सवा छह लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही आदमपुर थाना मुखी गुरिंदरजीत सिंह नागरा डीएसपी हरिंदर सिंह मान पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लुटेरे करंसी का ट्रंक और गनमैन की बंदूक भी साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी 


कटोरिया बांंका ।कटोरिया थाना क्षेत्र के थेभरी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में शालिग्राम यादव पिता बिरजू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया ।घटना के संबंध में जख्मी शालिग्राम यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अपना फरीक सियादेवी पति दीपन यादव ,महेश यादव एवं मुकेश यादव के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।दिए गए आवेदन में बताया है कि सिया देवी का जमीन रोड में चला गया है और उसने सरकार से मुआवजा भी ले चुका है। जबरन वह मेरे हिस्से की जमीन पर दखल करना चाहता है। जब उसका विरोध किया तो  सिया देवी तथा दोनों पुत्रों ने ईट और पत्थर से मारकर मेरा सर फोड़ दिया और धमकी भी दिया कि तुम जमीन अगर मुझे नहीं दोगे तो पुरे  परिवार को जान से मार देंगे ।घटना को लेकर पूरा परिजन दहशत में है इस संबंध में कटोरिया थाना अध्यक्ष से पूछने पर बताया कि आवेदन दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top