मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी
कटोरिया बांंका ।कटोरिया थाना क्षेत्र के थेभरी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में शालिग्राम यादव पिता बिरजू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया ।घटना के संबंध में जख्मी शालिग्राम यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अपना फरीक सियादेवी पति दीपन यादव ,महेश यादव एवं मुकेश यादव के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।दिए गए आवेदन में बताया है कि सिया देवी का जमीन रोड में चला गया है और उसने सरकार से मुआवजा भी ले चुका है। जबरन वह मेरे हिस्से की जमीन पर दखल करना चाहता है। जब उसका विरोध किया तो सिया देवी तथा दोनों पुत्रों ने ईट और पत्थर से मारकर मेरा सर फोड़ दिया और धमकी भी दिया कि तुम जमीन अगर मुझे नहीं दोगे तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे ।घटना को लेकर पूरा परिजन दहशत में है इस संबंध में कटोरिया थाना अध्यक्ष से पूछने पर बताया कि आवेदन दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


0 comments: