भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तो बिहार नीतीश के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर
बाँका। जिस प्रकार भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरेक क्षेत्रों में छलांग मार कर विकास के पथ पर अग्रसर है, उसी प्रकार एनडीए की सरकार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। उपरोक्त बातें बाँका जिलान्तग॔त बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड़ के मैदान पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कही।
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों तक जो अराजकता थी, उससे बाहर निकालकर नीतीश कुमार ने विकास के पटरी ला खड़ा किया है। ये विकास विरोधियों को खटक रहा है। विरोधी दल चाह रहे हैं कि जात-पात का खेल खेलकर किसी प्रकार बिहार की कुर्सी हथिया लें, जो संभव नहीं है। कारण कि बिहार की जनता विरोधियों के मंसूबों को जान रही है और उनके मंसूबों को चकनाचूर करने के लिए एकजुट होकर फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए काफी उत्साहित है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार को सावा लाख करोड़ रुपये के अलावा 40 करोड़ की अतिरिक्त पैकेज दिया है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना का केन्द्र सरकार का वादा है तो उसे जरूर पुरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 लाख महिलाओं के जन-जन खाते में 5-5 सौ रुपये प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर के सिल्क उद्योग को ब्राँण्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में भी यहाँ की जनता का केन्द्र सरकार को मिले समर्थन पर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का अभिप्राय है। श्री नड्डा ने कहा कि बाँका जिला में पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर होने में अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें। उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की गीदड़भवकी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आँख में आँख मिलाकर बात करता है आँख झुका कर नहीं। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: