14 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
बाँका ।कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर गोनोवारी (नागराज होटल) के निकट शुक्रवार अहले सुबह 14 बोतल विदेशी शराब एवं एक वाइक के साथ एक शराब कारोबारी को कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान टुनटुन यादव पिता महेश यादव ग्राम परबत्ता थाना परबत्ता जिला खगड़िया के रूप में पहचान की गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि देवघर से एक बाइक सवार युवक शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर परबत्ता जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सहयोगी विपिन यादव के अलावे पुलिस बल के साथ गोनोवारी के नागराज होटल के पास पहुंच कर बाइक चेकिंग प्रारंभ कर दिया। थोड़ी देर के बाद एक बाइक चालक तेजी से चेक पोस्ट के पास पहुंचते ही पुलिस को देखकर भागने लगा ।जिसे कटोरिया थाना अध्यक्ष ने खदेड़ कर बाइक सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । जांच के क्रम में 14 बोतल 750,ml विदेशी शराब बरामद हुआ। तस्कर के विरुद्ध कटोरिया थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बांका जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से शराब पीने वाला एंव बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


0 comments: