thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बौंसी -बाराहाट मुख्य सड़क मार्ग पर कल  बौंसी चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक कार की चैकिंग में उक्त कार से 7 लाख रुपये नगद और 1 बोतल शराब बरामद किया गया है। 

        बौंसी   थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम संतोष कुमार और घर जमशेदपुर  बताया है। युवक संतोष ने बताया कि वह फल व्यवसाय के काम के सिलसिले में सिलिगुड़ी जा रहा था।   लेकिन थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक फल व्यवसायी के पास से 7 लाख रुपये नगदी बरामद होना, थोडा  अजीब लग रहा है। बाबजूद युवक को हिरासत में ले लिया गया है, कार को भी जब्त कर जाँच की जा रही है। युवक संतोष से भी गहन पूछताछ की जा रही है। 

             संतोष सामान्य व्यवसायी लग रहा है और से नगद 7 लाख रुपये और शराब भी बरामद होना 

 इलेक्शन का कनेक्शन होने की ओर इंगित कर रहा है। अब तो जाँच के बाद ही पता चलेगा कि बात कहाँ पर अटकती है। जाँच के दौरान मजिस्ट्रेट,  अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को यहाँ विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। प्रशासनिक स्तर पर भी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं चुनाव प्रेक्षक भी अपना-अपना काम संभाल चुके हैं। 

             बाँका विधानसभा  चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक की तैनाती  कर दी है। 

          धोरैया (अजा ) विधानसभा और कटोरिया कटोरिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक आई ए एस  मु. तैय्यव हैं। इनका मो.न.-  8987180286,है। ये जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं। इनकी तैनाती  सामान्य प्रेक्षक के रूप में हुई है। इनसे मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11बजे तक है। मो.से भी संपर्क कर सकते हैं। 

                अमरपुर विधानसभा और  बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए आई ए एस योगेश कुमार की तैनाती हुई है। इनका मो.न.-8987180285 है। 

 ये  जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं। 

 शाम 5 बजे से 6 बजे तक आप इनसे मिलकर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। 

       जबकि पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रेक्षक के रूप में बाँका, बेलहर, अमरपुर, धोरैया (अजा) और कटोरिया ( अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए आई पी एस  

 सत्यजीत नाइक तैनात हैं, इनका मो.न.- 8987180287 है। ये भी जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं।इनसे शाम 4 बजे से 5 बजे तक आप  मिलकर अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अबगत करा सकते हैं या संबंधित विधानसभा क्षेत्र की शिकायत मो. पर भी करा सकते हैं।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीसी ने विकास प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के लिए विभागों के वीकली टारगेट किए निर्धारित 


जालंधर (विशाल)-मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिश्ननर घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को अलग-अलग विभागों के साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिनका वे स्वयं जायज़ा लेंगे। ज़िला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को चल रहे विकास प्रोजैक्टों को एक महीने के अंदर पूरा करने और विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुए फंड्स के प्रयोग सर्टिफिकेट (यू.सीज़.) जमा करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने आधिकारियों को पंचायती फंड्स, वित्त कमीशन के फंड्स और ग्रामीण विकास फंड्स के तहत चल रहे प्रोजैक्टों को एक महीने के अंदर पूरा किये जाने के निर्देश दिए और कहा कि वह इन प्रोजैक्टों की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करेंगे। बीडीपीओज़, ईओज़ और अन्य फील्ड आधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए डिप्टी कमिश्ननर ने विभागों के लक्ष्य निर्धारित किए ताकि पेंडिंग कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। थोरी ने बीडीपीओज़ को महात्मा गांधी नैशनल रोज़गार गारंटी एक्ट (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए, जिससे लोगों की मुश्किलों को कम किया जा सके विशेषकर कोविड के दौर में गाँवों में लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा सके।उन्होंने कहा कि मगनरेगा अधीन कार्यों में तेज़ी से न सिर्फ़ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को उत्साह मिलेगा बल्कि ग्रामीण मज़दूरों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे पहले राजस्व विभाग के साथ एक मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष के अंत से पहले वित्तीय वसूली संबंधी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की निर्देश  दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की ढील को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्तियों की निरंतर निगरानी की जाए।डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग विभागों के आधिकारियों को कहा कि वह एक तरफ़ किसानों को पराली जलाने के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने की रणनीति अपनाते हुए जिले में पराली जलाने के मामलों पर नकेल डालने के लिए तनदेही के साथ काम करें, दूसरी तरफ़ पराली जलाने के मामलों में सख़्त कार्यवाही भी करें।इस दौरान डिप्टी कमिशनर की तरफ से गाँव में छप्पड़ों के नवीनीकरण, जल जीवन मिशन, डैपो, बडी प्रोगराम, नशा रोकने के उपाय लागू करने, नशा छुड़ाओ और पुनवास प्रोगराम, कृषि और किसान भलाई योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पशु पालन और डेयरी विकास योजनाओं, स्वास्थ्य संभाल सेवाओं, कोरोना वायरस विरुद्ध जंग, शैक्षिक योजनाओं, महिला सशक्तीकरण योजनाओं, मिशऩ तंदरुस्त पंजाब सहित अलग अलग योजनाओं की प्रगति का जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर एडीसी (डी) विशेष सारंगल, एडीसी (जी) जसबीर सिंह, एसडीएम राहुल सिंधु, एसडीएम डा. जैइन्दर सिंह, एसडीएम गौतम जैन और अन्य अधिकारी भी शामल थे ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में  कृषि विधेयकों बिल के खिलाफ काँग्रेस ने हल्ला बोला जिसकी अध्यक्षता शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने की और इस कार्यक्रम में शिलाई के लोकप्रिय विधायक हर्षवर्धन चौहान विशेषकर मौजूद रहे 

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल  ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कृषि प्रधान देश में अन्नदाताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचकर भाजपा सरकार ने हमारे देश की आत्मा पर प्रहार किया है। यह बिल कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने वाले हैं।

 हर्षवर्धन चौहान ने इसे पूरी तरह से किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी है और इसे निरस्त किया जाना चाहिए। बताया कि भारत के जिस भी राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां पर इस अध्यादेश को कैंसिल कर दिया गया है और कांग्रेस पार्टी किसानों के हित के लिए सड़क से लेकर संसद तक पूरी शिद्दत के साथ यह लड़ाई लड़ेगी।हर्षवर्धन चौहान ने कहा

 किसानों की जमीन और उनकी उपज नए जमीदारों यानी पूंजीपतियों को सौंपने का कानून बना दिया है ये किसान विरोधी कानून पास होने से एमएसपी, सरकारी खरीद, मंडी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम पर बड़ा प्रहार होगा। उन्होंने  कहा कि नए क़ानूनों के जरिये सरकार ने किसानों को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की तरफ कदम बढ़ाया  इस क़ानून से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती समेत हर उस गरीब आदमी को बड़ा नुकसान होगा, जिसे राशन कार्ड पर आटा ,दाल मिलते है 

ये बिल पिछले  50 से अधिक वर्षों में स्थापित हुई कृषि व्यवस्था को बर्बाद कर देंगे। कृषि विपणन विधेयकों से किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य और उनकी सरकारी खरीद की प्रणाली खत्म हो जाएगी। किसानों के साथ आढ़ती और छोटे व्यापारी भी बर्बाद हो जाएंगे शिलाई विधानसभा के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने भी इस बिल को किसानों के विरुद्ध बताया  उन्होंने कहा ये बिल पास करने से पहले मोदी सरकार को भारत के किसानों की राय ले लेनी चाहिए परन्तु उनकी राय लिए बिना ये काला कानून किसान के गले का फंदा बनेगा उन्होंने कहा की कांग्रेस ने हमेशा किसानों का समर्थन किया है और इस बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी  किसानों के साथ है किसानों पर  अन्याय नही होने देंगे ,कांग्रेस ने हमेशा ,मजदूर ,किसान का सम्मान किया है परन्तु ये बीजेपी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है किसान अपने हक की लड़ाई भी नही लड़ सकता इस काले कानून के खिलाफ किसान सड़को पर उतरे परन्तु बीजेपी सरकार के इशारे पर उन पर लाठियां बरसाई गई जो  कि लोकतंत्र की हत्या है बीजेपी सरकार में काले कानून व गलत नीतियों के खिलाफ आवाज भी नही उठा सकते  जो भी आवाज उठाते है उन पर लाठियां बरसाई जाती है परन्तु किसान जो पूरे देशवासियों का पेट भर रहा है उन पर अत्याचार करना सहा नही जाएगा कांग्रेस पार्टी  मजदूर ,किसान ,बेरोजगार छात्र विरोधी इस बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी 

इस मौके पर जिला काँग्रेस उपाध्यक्ष मस्त राम पराशर,

 जिला उपाध्यक्ष हरिराम शास्त्री   जिला महासचिव जगत  पुंडीर ,मदन नेगी ,जिला सचिव भारत भूषण मोहिल  शिलाई ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष  जगत राम शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस महासचिव प्रवेश चौहान,गुरुदत्त चौहान, सचिव भरत ठाकुर  ,सुरेंद्र सरस्वती  राम लाल चौहान ,जय सिंह चौहान ,कल्याण धमटा , बीडीसी चैयरमैन रेणु बाला  , खजान सिंह ,, प्रताप शर्मा , मदन शर्मा , गुमान सिंह  प्रधान यशपाल सिंह ,रति राम शर्मा  ,सेवादल शिलाई ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राणा 

हरदेवी,शांता राणा ,रज्जो देवी, लाजो देवी 

,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर  ,सचिव कवर ठाकुर ,अरुण ठाकुर , शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राणा ,युवा कांग्रेस जिला सोशल मीडिया प्रभारी टिंकू जिंटा ,नगीन शर्मा ,ओम प्रकाश सिंगटा ,बिनु भंडारी ,अनिल शर्मा  सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*


*टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा रिपब्लिक भारत चैनल को बदनाम करने की साजिश कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा अगर पत्रकारो का हनन होगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे सड़कों पर उतर कर सच्चाई का डट कर सामना करेंगे* 



रिपब्लिक भारत चैनल की जंग में साथ खड़ा कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब ।एफ. आई. आर को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर श्री परमवीर सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर रिपब्लिक चैनल में f.i.r. का नाम उजागर किया। जो कि f.i.r. में रिपब्लिक भारत का नाम उजागर नहीं है। जो कि  कमिश्नर द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस की वार्ता में और रिपब्लिक चैनल के नाम को इनके द्वारा उजागर का आरोप  लगाए गए। जो कि अत्यंत अशोभनीय  है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हनन है। इसको कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। और जल्द से जल्द इस मामले मे कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता कानपुर के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देंगे और उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमेश यादव (सचिव) जितेंद्र दीक्षित (उपाध्यक्ष) एव सुरेश यादव (सदस्य) मुकेश यादव मुकुल आनंद और दक्षिण प्रेस क्लब के अन्य  पदाधिकारी गण प्रेस क्लब में मौजूद रहे।वही प्रेस क्लब सदस्य *लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पत्रकारो पर आए दिन हमले और उनका शोषण हो रहा अगर यही रवैया रहा तो हम कानपुर कोर्ट मे अपनी गिरफ्तारी देंगे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला का मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्तूबर से शुरू, श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी एसओपी का करना होगा पालन


प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्तूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर, 2020 तक चलेगा।  मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर डॉ आरके परुथी ने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे।

        उन्होेेंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मेंले में भण्डारें का आयोजन नहीं होगा और न ही श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मन्दिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। उन्हांेने बताया कि मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के तापमान जांच व सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की जाएगी और तापमान  जांच के पश्चात ही मन्दिर परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर को हर एक घण्टें के पश्चात सेनिटाईज किया जाएगा।

  उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए होमगार्डों की भी तैनाती रहेगी।

  उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,  मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

बैठक में सयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास विवेक शर्मा, मंदिर न्यास के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

                    ----------


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मृत्यु पर शिलाई में लोजपा कार्यकर्ताओ ने शोक सभा का आयोजन किया लोक जन शक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बरफाइक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें किसान प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे बैठक में किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दो अक्टूबर को दिल्ली के एक अस्पताल में  पासवान जी का दिल का ऑपरेशन हुआ था लेकिन तबीयत में सुधार न होने के कारण बीरवार को उनका निधन हो गया हीरा सिंह बरफाइक व बैठक में उपस्तिथ दौलत राम,गुलाब सिंह,भवन सिंह,गुमान सिंह,सैना देवी,कमला देवी,रमेश शर्मा,बाबूराम ने पासवान के निधन पर दुख व्यक्त किया हार्दिक सम्वेदनाएँ व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 निषाद पार्टी की सर्किट हाउस में  प्रेस वार्ता आयोजित 


बांदा। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के द्वारा सर्किट गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने बताया कि अब फिर से सुलगेगी निषाद आरक्षण की आग। 

भाजपा सरकार और मा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी जी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा द्वारा किये निषाद आरक्षण, महुआ समुदाय की राजनीति भागीदारी का वादा पूरा किये जाने की मांग का ज्ञापन सदन में आवाज उठाने को और लागू कराने को लेकर जिला भर के सभी निषाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सभा का आयोजन किया , जिसमे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने महुआ आरक्षण एवं विधान सभा चुनाव 2022 जिला पंचायत और ग्राम पंचायत एवं बूथ गठन को लेकर परिचर्चा हुई जिसमें जिले के निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार निषाद, जिला महा सचिव रामबहादुर निषाद, जिला प्रवक्ता शिवमूरत निषाद, जिला सचिव राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ओम प्रकाश निषाद, ब्लाक अध्यक्ष छोटू निषाद, राज कुमार निषाद, जिला मीडिया प्रभारी भानू प्रताप निषाद, शैलेंद्र कुमार निषाद, लल्लू निषाद आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बेवफा बीवी का सिर धड़ से कलम कर पति पहुचाँ थाने*। आसपास क्षेत्र में सदमे में लोग।

बाँदा। पत्नी को आशिक़ के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने आपा खोया। पति से बेवफाई करने वाली औरतों को सीख भरी  वारदात को अंजाम देकर किया आगाह। घर की इज़्ज़त तार-तार होने से गुस्साए पति ने ग़ाज़ी अंदाज़ में पत्नी का सिर किया कलम। धड़ से सिर अलग कर सरेबाज़ार हाथ मे पत्नी का खून से लथपथ सिर और आला कत्ल लेकर पहुँचा थाने। पति ने पुलिस के सामने किया जुर्म का इक़बाल। बाँदा ज़िले के बबेरू थानांतर्गत बबेरू कस्बे की वारदात। थाने में जाकर युवक ने बेखौफ पुलिस और भीड़ को बताया पूरा वाक्या।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला का लाइफ लाइन  कहा जाने वाला चांदन पुल के टूटने से 6 माह से भी अधिक समय हो गया है ।लेकिन नये पुल बनने की बात दूर अभी तक डायभरसन भी नहीं बन पाया है ।जिसके कारण बाँका की आधी आबादी को आवागमन में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।

             बाँका के पूर्वी हिस्से धोरैया, रजौन, बाराहाट, पंजबारा, बौंसी आदि प्रखंडों का  जिला मुख्यालय से इतने दिनों से एक प्रकार से कटा रहना राज्य का निवर्तमान सरकार,निवर्तमान  विधायक सह राज्य के निवर्तमान  कबिना मंत्री राम नारायण मंडल, जद यू सांसद गिरधारी यादव सहित जिला  प्रशासन के आला अफसरों के दूरदर्शिता को ठेंगा दिखाने का काम कर रहा है ।चांदन नदी में अभी तक डायभरसन नहीं बनने के कारण आम जनता को कष्ट हो ही रहा है खासकर रोगियों को और महिलाओं को नदी पार करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।

              वैसे चुनाव की दूदंभी भी बज गयी है ।बड़े नेता वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने वोटरों को रिझाने में जुट गये हैं ।स्थानीय जनप्रतिनिधि भी वोटरों को सैल्यूट मारना स्टार्ट कर दिया है ।बाबजूद स्थानीय निवर्तमान भाजपा विधायक सह एनडीए  जनप्रतिनिधि को जनता का कोपभाजन बनने से कोई रोक नहीं सकता ।

         इधर कुछ दिनों से डायभरसन बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है ।लेकिन  डायभरसन बनने में कितने दिन लगेंगे 

पता नहीं चल रहा है। कारण कि काम  काफी धीमा चल रहा है। यदि डायभरसन शीघ्र नहीं बन पाता है तो आम लोगों सहित विधानसभा चुनाव लड़ रहे दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों को काफी असुविधा का तो सामना करना ही पड़ेगा जिला प्रशासन को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कारण कि बाँका जिला में भी पहला चरण में ही  28 अक्टूबर 2020 को विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। इसलिए जिला प्रशासन को इस ओर  विशेष ध्यान 

 होगा।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail

Breaking 🕌🎬 Islam ke liye Actress Sana Khan ne Tyaag Diya Bollywood..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*Allah ki Rah par chalungi aur Insaniyat ki khidmat karungi Sana Khan ne Bollywood Industry ko Kaha Good Bye*


🕌Apne Mazhab Islam ko Follow karne ke liye Showbiz Aur Film Industry se Sana Khan ne Bye Bye kaha 




🎬 *Salman Khan ke Sath Sana Khan ne Bollywood Movie Jai ho mai Kaam kiya* Tha

Aur woh EX Big Boss Contestant bhi hai 


🎬📝 Sana Khan ne Apne Social Media Account Par Industry Chorne ka Ailaan  kiya.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला में होने वाले 28 अक्टूबर को  पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भाजपा, जद यू ,कांग्रेस, राजद, लोजपा, रालोसपा, बसपा, जनता पार्टी, जनता दल सेक्युलर, प्रबल भारत पार्टी, सबलोक  पार्टी, पुरल्स पार्टी, जन अधिकार पार्टी, आम जनता पार्टी आदि के अलावा कई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

            बाँका जिला में अमरपुर, बाँका, बेलहर, कटोरिया और धोरैया कुल पाँच विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इसमें विभिन्न दलों के  कुल 86 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे अधिक बाँका विधानसभा क्षेत्र में 28 उम्मीदवारों ने वहीं सबसे कम कटोरिया में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि अमरपुर से 21, बेलहर से 19 और धोरैया से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन आज भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे यहाँ 

 प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त- दुरूस्त देखी गयी। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बेरीकेटिंग लगे हुए थे और अर्ध सैनिक बल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी तैनात थे।        लेकिन प्रत्याशी और उनके समर्थक भी कम तेज नहीं थे। उन्होंने अपने-अपने समर्थकों और ज्यादातर  वाहनों को शहर के बाहर ही रख छोड़ा था। 

              नामांकन दाखिल के अंतिम दिन  होने के कारण आज उम्मीदवारों की संख्या में भारी भीड़ देखने को मिली। नामांकन दाखिल करने  के अंतिम कुछ मिनटों के पहले सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने संभावित उम्मीदवारों को अपने

 - अपने कार्यालय वेश्म में बिठा लिया  । बाबजूद प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते-करते रात हो गई। 

       वैसे एनडीए और यूपीए के सभी बड़े प्रत्याशियों भाजपा के रामनारायण मंडल, निक्की हेम्ब्रम, राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रामदेव यादव, भूदेव चौधरी,  जद यू के मनीष कुमार, मनोज यादव, जयंत राज, कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह आदि ने पहले  ही नामांकन दाखिल कर दिए थे। आज लोजपा जिला अध्यक्ष बेबी यादव बेलहर, मृणाल शेखर अमरपुर और दीपक पासवान धोरैया, सारिका देवी जनता दल सेक्युलर से, डा.संजय   कुमार सिंह, पुरल्स पार्टी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज सिंह चन्द्रवंशी आदि ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए। * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिलान्तरगत बाराहाट प्रखंड के पंजबारा थाना क्षेत्र स्थित महुआ भंडारी टोला में आज सुबह एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए। 

 ये धमाके दो गुटों के बीच हुई एक हिंसक झड़प के हिस्सा था । जिसमें दो व्यक्ति के जख्मी होने की खबर है। 

                     पंजबारा थाना क्षेत्र में स्थित महुआ भंडारी टोला में सड़क पर कुड़ा फेंकने एवं जलजमाव को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इस तनातनी ने गुरूवार की सुबह हिंसक झड़प का रूप ले लिया। 

दोनों पक्षों की ओर से जमकर  लाठी - डंडे चले एवं रोड़े बाजी भी हुए।इसी दौरान बम के धमाके भी गूंजने लगे तो अफरा-तफरीह मच गयी ।

                  खबर है कि घटनास्थल पर तीन बम चले। बम के छींटे लगने से बबलू यादव नामक एक युवक घायल हो गया। जबकि लाठी - डंडे की चोट और  पत्थर लगने से दिनेश भंडारी नामक एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। दोनों को इलाज के लिए पंजबारा स्थित हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

               घटना की जानकारी मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची  और जाँच पड़ताल में जुट गयीं। जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुछताछ की जा रही है। घटना को लेकर गाँव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है। * के पी चौहान बाँका।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top