बाँका। बाँका में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को यहाँ विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। प्रशासनिक स्तर पर भी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं चुनाव प्रेक्षक भी अपना-अपना काम संभाल चुके हैं।
बाँका विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक की तैनाती कर दी है।
धोरैया (अजा ) विधानसभा और कटोरिया कटोरिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक आई ए एस मु. तैय्यव हैं। इनका मो.न.- 8987180286,है। ये जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं। इनकी तैनाती सामान्य प्रेक्षक के रूप में हुई है। इनसे मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11बजे तक है। मो.से भी संपर्क कर सकते हैं।
अमरपुर विधानसभा और बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए आई ए एस योगेश कुमार की तैनाती हुई है। इनका मो.न.-8987180285 है।
ये जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं।
शाम 5 बजे से 6 बजे तक आप इनसे मिलकर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।
जबकि पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रेक्षक के रूप में बाँका, बेलहर, अमरपुर, धोरैया (अजा) और कटोरिया ( अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए आई पी एस
सत्यजीत नाइक तैनात हैं, इनका मो.न.- 8987180287 है। ये भी जिला अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं।इनसे शाम 4 बजे से 5 बजे तक आप मिलकर अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अबगत करा सकते हैं या संबंधित विधानसभा क्षेत्र की शिकायत मो. पर भी करा सकते हैं। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: