बाँका। बौंसी -बाराहाट मुख्य सड़क मार्ग पर कल बौंसी चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक कार की चैकिंग में उक्त कार से 7 लाख रुपये नगद और 1 बोतल शराब बरामद किया गया है।
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम संतोष कुमार और घर जमशेदपुर बताया है। युवक संतोष ने बताया कि वह फल व्यवसाय के काम के सिलसिले में सिलिगुड़ी जा रहा था। लेकिन थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक फल व्यवसायी के पास से 7 लाख रुपये नगदी बरामद होना, थोडा अजीब लग रहा है। बाबजूद युवक को हिरासत में ले लिया गया है, कार को भी जब्त कर जाँच की जा रही है। युवक संतोष से भी गहन पूछताछ की जा रही है।
संतोष सामान्य व्यवसायी लग रहा है और से नगद 7 लाख रुपये और शराब भी बरामद होना
इलेक्शन का कनेक्शन होने की ओर इंगित कर रहा है। अब तो जाँच के बाद ही पता चलेगा कि बात कहाँ पर अटकती है। जाँच के दौरान मजिस्ट्रेट, अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: