*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*
*टीआरपी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा रिपब्लिक भारत चैनल को बदनाम करने की साजिश कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा अगर पत्रकारो का हनन होगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे सड़कों पर उतर कर सच्चाई का डट कर सामना करेंगे*
रिपब्लिक भारत चैनल की जंग में साथ खड़ा कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब ।एफ. आई. आर को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर श्री परमवीर सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर रिपब्लिक चैनल में f.i.r. का नाम उजागर किया। जो कि f.i.r. में रिपब्लिक भारत का नाम उजागर नहीं है। जो कि कमिश्नर द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस की वार्ता में और रिपब्लिक चैनल के नाम को इनके द्वारा उजागर का आरोप लगाए गए। जो कि अत्यंत अशोभनीय है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हनन है। इसको कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। और जल्द से जल्द इस मामले मे कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता कानपुर के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देंगे और उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमेश यादव (सचिव) जितेंद्र दीक्षित (उपाध्यक्ष) एव सुरेश यादव (सदस्य) मुकेश यादव मुकुल आनंद और दक्षिण प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी गण प्रेस क्लब में मौजूद रहे।वही प्रेस क्लब सदस्य *लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पत्रकारो पर आए दिन हमले और उनका शोषण हो रहा अगर यही रवैया रहा तो हम कानपुर कोर्ट मे अपनी गिरफ्तारी देंगे.


0 comments: