thumbnail

अब टिक टॉक की जगह इंडिया में एक नया Apps आने वाला है जल्द KJ TIK TIK लोगों के लियें.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुंबई में आज लोंच हुआ कल्यान जाना द्वारा के जे टोल्किझ एप।


बता दें कि आज मुंबई में कल्यान जाना द्वारा के जे टोल्किझ एप लोंच हुआ।

यह एप टीक टोक की तरहां काम करेगा। और आने वाले कुछ दिनों में ही ईस के सब्सक्राईबर बढ़ जाएंगे। 

ईस अवसर पर कल्यानजी जाना के गुरु जी, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोमेडी किंग सुनील पाल, कलाकार ताहीर कमाल खांन, एडवोकेट शैलेश दुबै, गुजरात से डांस मास्टर हीरु जी, मोंडल रामा मेहरा, के जे टोल्किझ के एंम्बेसेडर शाहिद शैख, सी आई डी सीरीयल के फेमश ढेंचु उर्फ के के, अभीजीत राणा, मुंबई वाईस प्रेशीदेंट बबलु सेठ,  डॉक्टर मुकेश भाटीया, एवोर्ड शौ के गुरु जाने वाले कैलाश माठुर, ईंन्दोर फिल्म के आशीष गोयल, उपस्थित रहे और कल्यान जी जाना ने आए हुए सभी महेमानों का इस्तकबाल किया और वहां मौजूद सभी मिडिया वालों का सुख्रीया भी किया।

आने वाली 24 ओक्टोबर को प्रसाशन की परमीशन मीलने के बाद दादा साहब फालके एवोर्ड का आयोजन कल्यान जी जाना करने वाले हैं यह भी मिडिया को बताया।


इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लियें मुंबई से केमेरामेन मयूर के साथ शाहिद आलम की यह खास रिपोर्ट ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


अटल टनल  के लोकार्पण में शामिल विधायक शौरी ने छिपाया कोरोना संक्रमण, केस दर्ज हो : ठाकुर हर्षवर्धन चौहान 

बीजेपी नेता लोगों के बीच जा कर लोगों में फैला रहे कोरोना

सिरमौर शिलाई कांग्रेस विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने अटल टनल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छिपाया जोकि कोविड 19 के नियमों का सीधे उल्लंघन तो है ही साथ में कानून की भी अवहेलना है। इसके लिए उन पर पुलिस मामला दर्ज किया जाना चाहिए


चौहान ने कहा कि जबकि सीएम जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व ही मिल गई थी, ऐसे में इसे छिपाना बहुत ही गम्भीर विषय है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त, गृह मंत्री, विधायक,अति वशिष्ट अधिकारीगण के साथ हजारों लोग शामिल हुए। विधायक शौरी इस दौरान इन सभी लोगों से मिले है।ऐसे में इन सब पर भी इस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छिपाई गई, सीएम जयराम ठाकुर इसका खुलासा करें। उन्होंने कहा कि समारोह के बाद सीएम जयराम तो होम आइसोलेशन में है पर उनके संपर्क में कितने लोग आए है, इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए, जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि जब अति वशिष्ठ लोगों के साथ ही कोविड 19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है,यह सब राम भरोसे ही लगता है। हिमाचल में कोरोना फैलाने में बीजेपी का हाथ है  सिरमौर में भी बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटव पाए गये थे उसके बाद रेलियां करते गए जिस कारण आम लोग  भी पॉजिटिव पाए गए जबकि आज सिरमौर में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ रही है अकेले पांवटा साहब में सेकड़ो लोग कोरोना पॉजिटिव है ये सब बीजेपी के नेताओ द्वारा किया काम है ,पॉजिटिव के बाद भी लोगो से मिल रहे है ,ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है घर पर रहे सुरक्षित रहे ,अगर कोई भी नेता पॉजिटिव है तो जनता से न मिले , न जनता उससे मिले ,ये उनकी स्वयं की जुमेवारी है 

ठाकुर हर्षवर्धन चौहान नेबीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए  कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को मजबूर कर रही है तभी किसान सड़को पर अपने हक के लिए लड़ रहे है  बीजेपी सरकार में हर आमजन परेशान है रोजगार नही है ,किसान ,मजदूर परेशान है 

जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, बढ़ते तेल ,सब्जियों ,बिजली ,बढ़ते किराए के दाम से जनता परेशान है ,

परन्तु बीजेपी सरकार को तो अपनी पड़ी है

अपने खजाने भरने की पड़ी है  जनता कैसे जी रही है उनको क्या लेना देना ,पहले महंगाई की मार कम थी जो 

किसान विरोधी बिल ला कर किसानों की कमर तोड़ दी जिससे किसान सड़को पर आ कर अपनी लड़ाई लड़ रहा फिर भी बीजेपी सरकार द्वारा जो देश का पेट भरता है किसान उस पर लाठियां चलाई जा रही है हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस मजदूर , बेरोजगार व किसानो के साथ है  इनकी लड़ाई सड़को पर लड़ेगी और काले कानून का पूरा जोर विरोध करेगी ,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पीडब्ल्यूडी वोटर्स ने एसकेएम से निकाली रैली।* 


 *डीईओ सह डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।* 


 *डीएम ने सभी मतदाताओं से  वोट करने की की अपील।* 



 *पीडब्ल्यूडी वोटर्स के चेहरों पर  लोकतंत्र के महापर्व  के आयोजन का भारी उत्साह।* 


----------------------------------------


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर से मतदाता जागरूकता पर आधारित मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


इस रैली का आयोजन पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा दिया गया तथा पीडब्ल्यूडी वोटर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को आगामी  विधानसभा चुनाव  में  अधिकाधिक मतदाताओं को वोट करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन अन्य क्षेत्रों में भी चलाए जा रहे हैं तथा मतदाताओं को ‍जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने  सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने एवं दूसरो को भी प्रेरित करने की अपील की।


रैली में शामिल पीडब्ल्यूडी वोटर्स में भारी उत्साह पाया गया। पीडब्ल्यूडी वोटर्स अपने हाथों में तख्तियां लिए लोगों से वोट करने की अपील करते रहे। रैली श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर से शुरू होकर गांधी मैदान के निकटवर्ती विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल  परिसर में ही विसर्जित हुआ। लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आधिकाधिक भागीदारी   सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय एवं सहभागी बनने को कहा।



*1445 नये पीडब्ल्यूडी वोटर है ।* जिले में 31843 पीडब्ल्यूडी वोटर हैं।



पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए मतदान केंद्रों पर कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि पीडब्ल्यूडी वोटर को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो। रैंप की व्यवस्था, सुगम मित्र, व्हीलचेयर की व्यवस्था ,पीडब्ल्यूडी ऐप की व्यवस्था की गई है।


जिलाधिकारी के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार , प्रभारी पदाधिकारी पीडब्लूडी कोषांग सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रेया कश्यप सहित कोषांग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हाथरस की दलित युवती के साथ गैंगरेप और मौत की घटना को लेकर हर तरफ हाथरस की बेटी को इंसाफ मिले इसको लेकर नारे लग रहे है 

इसी बीच मुंबई  विभागीय कांग्रेस कमिटी के सफाई कामगार सेल की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया मुंबई के बांद्रा के कलेक्टर ऑफिस के सामने .  मनीषा के हत्यारों को फांसी दो इनका नारा मुंबई सफाई कामगार के अध्यक्ष राजेश भाई रिडलान इसका विरोध किया  ।इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रहीं और सभी ने जल्दी ही हाथरस की बेटी को इंसाफ  मिले इसको लेकर नारे लगाए गए ।।

इंडियन  न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरामैन नावेद  के साथ शाहिद आलम की खास रिपोर्ट...

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



 कोतवाली इटवा सिद्धार्थनगर में आगामी दुर्गा पूजा दशहरा रामलीला चेहल्लुम का त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग श्रीमान उप जिलाधिकारी इटवा क्षेत्राधिकारी इटवा  प्रभारी निरीक्षक  इटवा एवं थाना क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य व्यक्ति वह हिंदू मुस्लिम समुदायों के लोग उपस्थित थे मीटिंग में शासन के आदेश निर्देश के तहत त्यौहार शांति पूर्वक सकुशल मनाने हेतु बताया गया और  पालन करने हेतु प्रशासन  के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की गई।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


आज पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर बरीडीह गोल चक्कर में भारत की बहन मनीषा बाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए सभी युवा साथी कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी एवं यूपीए सरकार एवं यूपी प्रशासन से मांग कर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषी को 15 दिनों के अंदर मौत की सजा दी जाए अन्यथा सभी युवा कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे इस कार्यक्रम में विवेक चौधरी बाबू नाग प्रदीप सिंह रूपेश मुखी संतोष सिंह  छोटू लोहार जगजीत सिंह दिनकर कच्छप गीता संडे सांडिल भोला मुखी पिंकू सिंह सरदार दीपक कुमार दास संतोष लोहरा राजू लोहरा कैलाश लोहारा शुभम सिंह राजू लोहार सनी सिंह कल्लू भाई छोटू सिंह मुकुल तिवारी छोटू कुमार सोनू रंधवा काजल कुमार रॉकी भाई बबलू नाग जगजीत सिंह संदीप मुखी विकास पत्रों सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे


राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारतीय अधिबकता न्यायिक   परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमजद खान एडवोकेट की सहमती पर संगठन के राष्ट्रीय विस्तार किया जा रहा है जो इस प्रकार से हैं की श्री पुष्पेंद्र तिवारी एडवोकेट को प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह एवं मो0 सब्बीर उर्फ भोलु प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रियाज वेग को प्रदेश महासचिव उत्तरप्रदेश बनाया जा रहा है इसी के साथ ही हरीमोहन सिंह एडवोकेट को बिहार इकाई का प्रदेश अध्यक्ष श्री बासिल मलिक एडवोकेट उत्तराखंड़ इकाई का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जानें के साथ अमजद मलिक को सहारनपुर मन्डल अध्यक्ष सय्यद मसूद अली को गोन्डा अनस अली को बिजनौर शमीम अली को शामली का जिल्हा अध्यक्ष एवं राज्मुक्तीबोध उर्फ राजा गुप्ता को लखनऊ का संयोजक एवं कार्यालय प्रभारी तथा सत्य्प्रकाश सिंह को सलाहकार के पद पर मनोनीत किया जा रहा है.

संवाददाता. फैजुल शेख 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुर्णिया मरंगा थाना की मनमानी


मरंगा थाना  की हैवानियत आयी सामने 


आलाधिकारी मुखदर्शक बनकर बैठी है। 



बिहार :पुर्णिया मरंगा थाना की मनमानी का एक मामला प्रकाश में  आया है । दरअसल पूर्णिया के के मरंगा थाना अन्तर्गत  कुछ ऐसा  हुआ है । जो वर्दी का रॉब के दम पर नेहा कुमारी पति कुंदन कुमार झा  के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि बुरी तरह से पीटा भी गया। कुंदन कुमार झा  ने बताया कि  पुर्णिया मरंगा थाना अध्यक्ष एबं कुछ असामाजिक लोगो के साथ मिलकर बुरी तरह से मार पीट किया गया है। सूत्रों के अनुसार  कांड संख्या 19/20 महिला थाना पूर्णिया को जबरन केस उठाने की लगातार  धमकी दी जा रही थी। केस नही उठाने पर थाना अध्यक्ष और कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मार पीट ही नहीं बल्कि मानवता को शर्मसार कर दिया है।





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर



सिरमौर के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों ने मोबाईल, लैपटॉप व टीवी के माध्यम से देखा अटल टनल का भव्य उदघाटन समारोह

 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अटल टनल के भव्य उद्घाटन समारोह के ऐतिहासिक पल में जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों के लोग भी मोबाईल, लैपटॉप व टीवी के माध्यम से शामिल हुए।

   जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि जिला के 6 विकास खण्डों में पंचायत स्तर पर हज़ारों लोगों ने पंचायत घरों और खण्ड विकास कार्यालयों में बैठकर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

  उन्होंने बताया कि विकास खण्ड नाहन में लगभग 300 लोगों ने, पच्छाद में लगभग 450 लोगों ने, पांवटा साहिब में 550, राजगढ में 300 लोगों ने, संगडाह में 450 और शिलाई में लगभग 250 लोगों ने सोशल मीडिया, यूटयूब और टीवी के माध्यम से अटल टनल के उदघाटन समारोह को देखा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पनकी पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ दबोचा


 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*

 

कानपुर/युवाओं को नशे की लत लगवा कर देश की रीढ़ को कमजोर करने का काला कारोबार जो नशे के विभिन्न रूपों में प्रत्येक राज्य के शहर में व्याप्त है। जो धुयें के रूप में खतरनाक टेस्टिकुलर कैंसर व मस्तिष्क में जनित रोग को बढ़ावा देने वाला नशीला जहर गांजा है। 

     इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि विभिन्न राजनैतिक व अन्य अपराधियों के संरक्षण में गांजे का व्यापार देश सहित उत्तर प्रदेश में फल फूल रहा है यही नहीं उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी गांजे की तस्करी चरम सीमा को पार करते हुए की जाती है। लेकिन गांजा तस्करों में उस समय हड़कंप मच गया जब मुखबिर की सटीक सूचना,सर्विलांस सेल के प्रभारी के सहयोग व पनकी पुलिस की सक्रियता से 50 किलो गांजा सहित अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

      बताते चलें मुखबिर ने सटीक सूचना देते हुए सर्विलांस सेल के प्रभारी को एक्टिव किया जिनकी निशानदेही पर पनकी पुलिस सतर्क हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी भाटिया तिराहे पर की गई। भाटिया तिराहे पर वैगनआर JH10 AB 0515, होंडा अमेज CG 04 HW 7888 से 50 किलो 

गाँजा बरामद करते हुए तीन युवक रवि, नरेश नायक व योगेश नायक औरैया निवासियों को गिरफ्तार किया। वही पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।

       निरीक्षक सतीश सिंह  प्रभारी  सर्विलांस सेल

अतुल कुमार सिंह थानाध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक सुनीत शर्मा, मोहित चौधरी, चौकी प्रभारी पनकी मंदिर अनिल कुमार तोमर, कांस्टेबल नंद किशोर, अनिल कुमार, बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे.





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संजना राज किसी के प्यार में हो गई बर्बाद   


भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुप्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री संजना राज बर्बाद हो गई है। आप  सभी को लगेगा कि क्या किसी के प्यार में बर्बाद हो गई है। या किसी ने उन्हें प्यार में धोका दिया है। जी नही आप लोगों की इस गलत फ़ैमी को दूर करते है। आज सुबह संजना राज का एक सैड सॉन्ग  रिलीज हुआ है। जिसका नाम है बर्बाद हो गए । रिलीज़ होते ही यह सॉन्ग  हिट हो गया है। बर्बाद हो गए सॉन्ग के  गीतकार अजीत मंडल एवं संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। संजना राज का यह सैड सॉन्ग वेव म्यूजिक बैनर तले रिलीज हुआ है।

रिपोर्टर- शाहिद आलम


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीसी ने सेवा केन्द्र में नागरिक सेवाओं का किया निरीक्षण, लोगों को निर्विघ्न सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश


जालंधर (विशाल) लोगों को समयबद्ध और निर्विघ्न नागरिक केंद्रित सेवाएं मुहैया करवाने की अपनी दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने गुरूवार को ज़िला प्रशासकीय कांपलैक्स स्थित सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक कमिशनर हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्ननर ने कहा कि सेवा केन्द्रों में आने वाले लोगों को सुगम व समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए सेवा केंद्र खोले गए हैं और इसमें कोई ढील किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान उन्होंने अलग-अलग डिलविरी काऊंटरों का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे साथ बातचीत की। थोरी की तरफ से टोकन नंबर जारी करन से लेकर सेवा प्रदान करने तक विभिन्न पड़ावों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने आधिकारियों से नागरिक केंद्रित सेवाओं के समयबद्ध निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सेवा केन्द्रों पर कामकाज का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सेवा केन्द्रों की तरफ से किसी भी किस्म की अनावश्यक देरी के खिलाफ ज़ीरो-टॉलरेंस नीति अपनाई जायेगी और सेवा केंद्र के प्रबंधन विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि टोकन मिलने के 25 मिनटों के अंदर-अंदर लोगों को सेवाएं मुहैया करवाई जानी चाहिए और इस नियम को पूरी तनदेही के साथ लागू किया जाए। डीसी ने सेवा केन्द्रों में काम कर रहे स्टाफ को लोगों के साथ नम्रता के साथ पेश आने के लिए कहा ताकि यहां विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को एक अच्छा अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्टाफ सदस्यों में काम की बांट सही ढंग के साथ की जाये.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर भागलपुर के माननीय विधायक के आवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गाँधी जी एक व्यक्ति नहीं विचार थे। इसी विचार की बदौलत उन्होंने अंग्रेजी सल्तनत को खदेड़कर भारत को आजादी दिलाई। गांधी जी सर्वधर्म समभाव के प्रबल समर्थक थे, उनके निर्देशन में ही हमारे देश में धर्मनिरपेक्षता पर आधारित व्यवस्था का आगाज हुआ। आज जब पूरे देश में धार्मिक एवं सामाजिक असहिष्णुता बढ़ रही है, ऐसे में उनके विचार और भी प्रासंगिक हो जाते है। साथ ही श्री शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति और सरकार में उच्च आदर्शो को स्थापित किया है, जो देश के प्रत्येक नागरिक के दिलों में सदा जिंदा रहेगा। पुनः माननीय विधायक श्री शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिमूर्ति चौक स्थित त्रिगाँधी के प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष सोइन अंसारी, महासचिव रविन्द्र नाथ यादव, प्रदेश डेलीगेट अभिषेक चौबे, मिंटू कुरैशी, आशुतोष कुमार राय, भीम यादव, मो० शकील, सौरभ पारिक, विवेक जैन, विजय राय, अनु0जा0 नगर अध्यक्ष रवि हरि सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top