पुर्णिया मरंगा थाना की मनमानी
मरंगा थाना की हैवानियत आयी सामने
आलाधिकारी मुखदर्शक बनकर बैठी है।
बिहार :पुर्णिया मरंगा थाना की मनमानी का एक मामला प्रकाश में आया है । दरअसल पूर्णिया के के मरंगा थाना अन्तर्गत कुछ ऐसा हुआ है । जो वर्दी का रॉब के दम पर नेहा कुमारी पति कुंदन कुमार झा के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि बुरी तरह से पीटा भी गया। कुंदन कुमार झा ने बताया कि पुर्णिया मरंगा थाना अध्यक्ष एबं कुछ असामाजिक लोगो के साथ मिलकर बुरी तरह से मार पीट किया गया है। सूत्रों के अनुसार कांड संख्या 19/20 महिला थाना पूर्णिया को जबरन केस उठाने की लगातार धमकी दी जा रही थी। केस नही उठाने पर थाना अध्यक्ष और कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मार पीट ही नहीं बल्कि मानवता को शर्मसार कर दिया है।





0 comments: