मुंबई में आज लोंच हुआ कल्यान जाना द्वारा के जे टोल्किझ एप।
बता दें कि आज मुंबई में कल्यान जाना द्वारा के जे टोल्किझ एप लोंच हुआ।
यह एप टीक टोक की तरहां काम करेगा। और आने वाले कुछ दिनों में ही ईस के सब्सक्राईबर बढ़ जाएंगे।
ईस अवसर पर कल्यानजी जाना के गुरु जी, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोमेडी किंग सुनील पाल, कलाकार ताहीर कमाल खांन, एडवोकेट शैलेश दुबै, गुजरात से डांस मास्टर हीरु जी, मोंडल रामा मेहरा, के जे टोल्किझ के एंम्बेसेडर शाहिद शैख, सी आई डी सीरीयल के फेमश ढेंचु उर्फ के के, अभीजीत राणा, मुंबई वाईस प्रेशीदेंट बबलु सेठ, डॉक्टर मुकेश भाटीया, एवोर्ड शौ के गुरु जाने वाले कैलाश माठुर, ईंन्दोर फिल्म के आशीष गोयल, उपस्थित रहे और कल्यान जी जाना ने आए हुए सभी महेमानों का इस्तकबाल किया और वहां मौजूद सभी मिडिया वालों का सुख्रीया भी किया।
आने वाली 24 ओक्टोबर को प्रसाशन की परमीशन मीलने के बाद दादा साहब फालके एवोर्ड का आयोजन कल्यान जी जाना करने वाले हैं यह भी मिडिया को बताया।
इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लियें मुंबई से केमेरामेन मयूर के साथ शाहिद आलम की यह खास रिपोर्ट ।


0 comments: