भारतीय अधिबकता न्यायिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमजद खान एडवोकेट की सहमती पर संगठन के राष्ट्रीय विस्तार किया जा रहा है जो इस प्रकार से हैं की श्री पुष्पेंद्र तिवारी एडवोकेट को प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह एवं मो0 सब्बीर उर्फ भोलु प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रियाज वेग को प्रदेश महासचिव उत्तरप्रदेश बनाया जा रहा है इसी के साथ ही हरीमोहन सिंह एडवोकेट को बिहार इकाई का प्रदेश अध्यक्ष श्री बासिल मलिक एडवोकेट उत्तराखंड़ इकाई का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जानें के साथ अमजद मलिक को सहारनपुर मन्डल अध्यक्ष सय्यद मसूद अली को गोन्डा अनस अली को बिजनौर शमीम अली को शामली का जिल्हा अध्यक्ष एवं राज्मुक्तीबोध उर्फ राजा गुप्ता को लखनऊ का संयोजक एवं कार्यालय प्रभारी तथा सत्य्प्रकाश सिंह को सलाहकार के पद पर मनोनीत किया जा रहा है.
संवाददाता. फैजुल शेख


0 comments: