thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की बातें विरोधाभास से भरी हुई: पप्पू यादव*

*हरिवंश का नाम काले अध्याय में लिखा जाएगा: पप्पू यादव* 

*नीति आयोग द्वारा जारी हर सूचकांक में बिहार सबसे निचले पायदान पर: पप्पू यादव*


पटना, 22 सितम्बर: नीतीश कुमार ने एक समय भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा और आरएसएस से हाथ नहीं मिलाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. अब मोदी जी नीतीश कुमार की तारीफ़ कर रहे है. मोदी जी की कौन सी बात मानी जाए? ये स्पष्ट कर दें. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.


राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश सिंह के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि हरिवंश जी का नाम काले अध्याय में लिखा जाएगा. उन्होंने किसानों के मुद्दे को दबा दिया. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि इंडियन करप्शन सर्वे के अनुसार बिहार की आधी आबादी ने कम से कम दो बार रिश्वत दी है. पिछले 15 साल में बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है. सबसे ज्यादा अपराध बिहार में होता है. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था था कि कश्मीर से ज्यादा स्थिति ख़राब बिहार की है. 42% बच्चे प्राथमिक शिक्षा और 36% बच्चे माध्यमिक शिक्षा पूरा करने से पहले ही ड्राप आउट हो जाते हैं. नरेन्द्र मोदी किस आधार पर नीतीश कुमार की तारीफ़ कर रहे हैं.


नीति आयोग के अलग-अलग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इंक्रीमेंटल परफॉरमेंस इंडेक्स में बिहार अंतिम स्थान पर है. एसडीजी इंडिया इंडेक्स में 27 बड़े राज्यों में हमारा सबसे निचले पायदान पर है. गरीबी में देश में 26वें और भूख में 25वें स्थान पर है. 


पप्पू यादव ने आगे कहा कि गंगा पे बनने वाले पुल का शिलान्यास तीन बार किया गया है. सबसे पहले मधेपुरा में नितिन गडकरी ने फिर खुद नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष बाढ़ से किया था और इस बार फिर किया. ये चुनाव के समय जनता को धोखा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी, आदर्श ग्राम योजना, उत्तर बिहार में बाढ़, नमामि गंगे मिशन, पलायन, प्रदूषण, 1,60,000 करोड़ रुपए के पैकेज, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने, मगध में पीने के पानी, विशेष राज्य, जीएसटी के बकाए पैसा पर क्यों नहीं बोलते?


एक निजी अखबार के सर्वे का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी है. नीतीश कुमार वोट के लिए को सुशांत सिंह राजपूत का सहारा ले रहे हैं. 


27 सितम्बर को प्रस्तावित जाप के बंद के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि अब बंद 25 को बंद करेंगे क्योंकि 27 को परीक्षा है. इसलिए छात्रों के हितों को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. 


24 सितम्बर को जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पार्टी का प्र


तिज्ञा पत्र जारी करेंगे. इसके लिए उन्होंने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया.


इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एज़ाज अहमद,  राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू और अवधेश लालू उपस्थित थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी भीम  पासवान ने ली जाप कि सदस्यता*

            *बिहार सरकार गरीब विरोधी हैं: पप्पू यादव*  

पटना 22 सितम्बर , पटना लोहानीपुर में आज जाप के द्वारा मिलन समारोह का अयोजन किया गया. मिलन  समारोह में पूर्व पार्षद प्रत्याशी भीम  पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के संग जाप की सदस्यता ग्रहण की. पप्पू यादव ने भोला पसवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि  आज बिहार गरीबी की समस्या से परेशान हैं. लोंगों के पास खाने तक के पैसें नहीं है. देश के सबसे ज्यादा बेरोजगार बिहार में है, युवाओं के पास कोई काम नहीं है. वहीं सरकार रोज व रोज झुठी घोषणाएं कर रही है. 15 साल में नीतीश कुमार ने इसे लूट कर कंगाल बना दिया है. डबल इंजन की सरकार विकास ने नाम पर पैसों का घोटाला किया है. पप्पू यादव ने कहा की केंद्र सरकार को आम आदमी के चिंता नहीं हैं . यह सरकार गरीब विरोधी है . भीम  पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पप्पू यादव ने कहा की इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. बिहार के लोंगों को जाप पहली पसंद है. अगर मुझे मौक़ा मिलेगा तो मैं तीन महीने में बिहार कि समस्याओं को खत्म कर विकसित बिहार बनाऊंगा .बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता हैं.

जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने भीम  पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा की. कुम्हरार की जनता को है इस बात का टीस के शहर  में आई आपदा में सुशील मोदी क्यों जनता को छोड़ कर  भागे और नीतीश कुमार क्यों घर में छुपे . राजेश रंजन पप्पू ने कहा की आज कुम्हरार का इलाका आज जल जमाव की समस्या से परेशान है. हल्की बरसात में इलाके में चारों तरफ जलजमाव हो जाता हैं. 30 साल से इस क्षेत्र में काम को लेकर सिर्फ झूठा प्रचार प्रसार किया. आगामी विधानसभा चुनाव जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.मौके महेश यादव , पूनम देवी , अजय यादव और नगेन्द्र यादव ने पार्टी की सदस्यता ली.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




प्रेस भवन के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा इकाई के पदाधिकारियों  ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इटवा तहसील अध्यक्ष डा. जंगबहादुर चौधरी की अध्यक्षता में  प्रदेश प्रवक्ता हासिम रिजवी की मौजूदगी में इटवा में बैठक का हुआ आयोजन , 


 सिद्धार्थनगर।इटवा तहसील मुख्यालय पर  पत्रकारों के लिए  प्रेस भवन हेतु  जमीन आवंटन  को लेकर मंगलवार को इंडियन जनर्लिस्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव  को ज्ञापन सौंपाl 

  इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इटवा अध्यक्ष डॉ.जंगबहादुर चौधरी की अध्यक्षता इटवा कस्बे के पत्रकारों की एक अहम बैठक की गई । जिसमे इटवातहसील स्तर पर पत्रकारो के लिए कोई भी प्रेस भवन ने होने को लेकर उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव को प्रेस भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अपने संबोधन में  संगठन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिज़्वी के कहा कि पत्रकारों के बैठने व विचार-बिमर्ष के लिए के लिए जिले के प्रत्येक तहसीलों पर एक प्रेस भवन होना चाहिए,जिसको लेकर जिले के सभी तहसीलों में प्रेस भवन की जमीन का आवंटन करने के लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जा रहा है।जिससे हम सभी पत्रकारो को सुविधा देने के लिए शाशन-प्रशासन को आगे आना चाहिए,और प्रेस भवन बनाने के लिए जमीन आवंटन से बनवाने में सहयोग करना चाहिए वहीं पर डुमरियागंज तहसील में प्रेस भवन की जमीन का चिह्यंकन होने पर खुशी भी जताई है और उम्मीद किया है कि जिले के प्रत्येक तहसीलों में प्रेस भवन के लिए जमीन का आवंटन शासन प्रशासन द्वारा करने में सहयोग दिया जाएगा। पत्रकारों को बैठक गोष्टी करने  के लिए कोई प्रेस भवन नही है जिसकी वजह से हम पत्रकारो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भवन हो जाने से बैठक और  गोष्टी  और सम्मेलन  आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने में काफी आसानी हो जाएगी। मांग पत्र के साथ एसडीएम से आग्रह किया कि इटवा कस्बे में प्रेस भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की  व्यवस्था अति शीघ्र की जाए । इस दौरान इंजए के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी, अध्यक्ष डा. जंगबहादुर चौधरी ,तहसील संरक्षक डा. निसार अहमद ,तहसील महामंत्री रवि प्रकाश पाण्डेय,नंदलाल सोनी ,प्रमोद भट्ठ ,रियाज अहमद ,नियमतुल्लाह, गोविन्दलाल मौर्य ,.नसीम अहमद ,आर के शर्मा..इसरार अहमद,ब्रजेश पाण्डेय ,सुमित शर्मा, सहित आदि संगठन के  पत्रकार साथी मौजूद रहे।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज मठिया हरदो मैं नेचुआ जलालपुर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर को  संतोष कुमार करो ना का मरीज पाया गया बैंक अनिश्चितकालीन  कालीन के लिए बंद रखा गया है .

गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

Morning News👉 अनुराग कश्यप के खिलाफ आज FIR दर्ज कराएंगी पायल, लगाए यौन शोषण के आरोप.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल आज यानी मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी.


पायल सोमवार को भी मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग के खिलाफ केस दर्ज कराने गई थीं. लेकिन पायल का बयान दर्ज करने के लिए थाने में कोई महिला अधिकारी नहीं थीं, इसलिए पायल आधी रात को बिना शिकायत दर्ज कराए घर वापस लौट गई थीं. इस बारे में पायल के वकील नितिन सतपूते ने आजतक से कहा था, "बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी."

    

पायल थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के अलावा एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराएंगी.


Read More»

thumbnail

Breaking News👉 ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम आया सामने. ड्रग्स स्कैंडल में विस्फोटक खुलासा दीपिका पादुकोण समेत इन 7 लोगों ने व्हाट्सएप चाट से मंगवाया माल.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉलीवुड ड्रग मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर के बाद इस लिस्ट में अब दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है. दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट सामने आई हैं जिसमें खुलासा हुआ है कि दीपिका ड्रग्स को लेकर करिश्मा से चैट करती हैं. दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने समन भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार कल करिश्‍मा से पूछताछ हो सकती है.

बता दें कि करिश्मा KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं. टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, NCB के सूत्रों का कहना है कि एजेंसी जल्द ही दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुला सकती है. रिपोर्ट में दोनों के बीच ड्रग्‍स को लेकर बातचीत हुई है.


चैट में हुई है ये बातचीत

टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, चैट में करिश्मा के साथ बातचीत करते हुए दीपिका पादुकोण पूछती हैं " क्या तुम्हारे पास माल है? जिसके लिए K कहती है,' है, “मेरे पास घर पर है. मैं बांद्रा में हूं..." K आगे कहती हैं, "अगर आप चाहें तो मैं अमित से पूछ सकती हूं". दीपिका जवाब देती है, “हाँ !! प्‍लीज." वह कहती है,' अमित के पास है, वह इसे लेकर जा रहा है.' दीपिका कहती है,' Hash ना. कोई खरपतवार नहीं. ” बता दें कि यह ड्रग चैट अक्‍टूबर 2017 का है.

दीपिका पादुकोण और सारा अली खान के अलावा, NCB अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. विशेष रूप से, सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म 'केदारनाथ’में काम किया था. जबकि श्रद्धा ने दिवंगत अभिनेता के साथ छिछोरे में स्क्रीन साझा किया था. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर लॉकडाउन के बाद खुला  थावे मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु मास्क पहनने वालों को मिल रही मंदिर परिसर में प्रवेश दर्शन करने के लिए.

गोपालगंज से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बड़े भाई ने लाठी डंडे से मारकर छोटे भाई का सिर फोड़ा कटोरिया /बांका । कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा   गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना में छोटा भाई कुन्दन मंडल पिता स्व धातूरी मंडल  गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया घटना को लेकर कुन्दन मंडल के बयान पर कटोरिया थाना में बड़े भाई पंकज मंडल एवं भाभी गुड़िया देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में बताया कि सोमवार करीब खाना खाने के दौरान भाई और भाभी ने कबूतर को लेकर मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। और धमकी दिया कि आज के बाद घर नहीं आना।  मना करने पर भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी एवं फरसा से मारकर जख्मी कर दिया ।बड़ा भाई दबंग किस्म का आदमी है और अपराधियों से सांठगांठ है वह बराबर धमकी देता है कि हम जैसा चाहते हैं वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा घटना के संबंध में  पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधायक ने  किया सुईयां में प्रेस कॉन्फ्रेंस । बाँका। सुईयां में बेलहर विधायक रामदेव यादव पूर्व जिप अध्यक्ष मिठन यादव के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे राज्यसभा में किसान बिल को लेकर विरोधी बताया और उन्होंने कहा युवाओं के रोजगार के लिए मामले में  सरकार अभी तब  विफल रही। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। 15 साल में नीतीश कुमार के शासन में कोई काम नहीं हुआ है इसको लेकर राज्यसभा में हुए बिल पास को विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा इसको बिहार में पारित होने नहीं देंगे हम लोग इसका विरोध करते हैं और करेंगे  किसान के लिए सही नहीं है। विधायक रामदेव यादव कई गांव का भी दौरा किया बेलवा कटसतरा पहाड़पुर भनोटी गांव का दौरा कर सभी ग्रामीण से मिलकर उनकी समास्या सुनी  और आगामी विधानसभा को लेकर प्रचार-प्रसार भी किए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत कटोरिया/बांका  आनंन्दपुर ओपी क्षेत्र के  असुढ़ा पंचायत के  बरमसिया गांव निवासी गोपाल दास का 24ं वर्षीय पुत्र मुकेश दास  मारपीट करने के दौरान घायल हो गया था।घायल को बेहतर इलाज के लिए  धनबाद भेजा गया था  ।  मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को इलाज के क्रम में मुकेश दास की मौत हो गई धनबाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम  के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया। सोमवार सुबह मृतक का शव पैतृक गांव बरमसिया पहुंचते ही ओपी पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया ।


घटना की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि 19 सितम्बर को मोबाइल फोन पर गाली गलौज करने के विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी । जिसमें मुकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया ।  गंभीर रूप से जख्मी के भाई संतोष दास एवं दूसरे पक्ष के डेगन दास के लिखित आवेदन पर थाना में कांड संख्या 176/20 के तहत काउंटर केस दर्ज की गई थी। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एक की मौत


नवगछिया - इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिले से जहां पर बड़ी सड़क हादसा हुआ है नवगछिया के बाबा विशु राउत फोरलेन सड़क मार्ग के मिलन चौक पर टाटा सुमो और 3 ट्रक की टक्कर में कई लोग जख्मी हुए हैं तो वहीं करीब तीन चार लोग गंभीर बताए जा रहे हैं मौके पर कड़वा थाने की पुलिस पहुंच गए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। सूमो के चालक के दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे रहने के कारण स्थानीय पुलिस और लोगों के द्वारा निकालने की कोशिश की जा रहे है।

रिपोर्ट,- सुशांत कुमार



भागलपूर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Jai ho social and welfare organisation ki team ke nisar Ahmed Khan, sukhbinder Singh, ramzan ali Chaudhary, jai hind Kumar prajapati ek khaas mulakat ki gayi senior leader DR.S.ANNA MALAI (EX COUNCILLOR) AUR SHIV SENA ORGANISER 

City -Reporter Mumbai



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया सदस्यता ग्रहण--लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने सभी को तहे दिल से किया स्वागत--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगों का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली का नाम सबसे आगे है देखने वाली बात यह है कि सभी लोग टिकट के इंतजार कर रहे हैं  शेखपुरा विधानसभा के अरीअरी प्रखंड के ककरार गांव एवं कई क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं युवाओं ने लोजपा में सदस्यता ग्रहण किया इमाम गजाली ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद के मिशन बिहार फर्स्ट  बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करने के लिए मुसलमानों एवं यदुवंशी भाई ने नौजवान चिराग पासवान के दीवाने हो गए हैं सोमवार को सैकड़ों मुसलमानों ने एवं यदुवंशी भाई ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का टीशर्ट पहनकर चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाए एवं शेखपुरा विधानसभा के अपने मुस्लिम नौजवानों को लोजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने तहे दिल से कार्यकर्ता को शुक्रिया अदा किया है गौरतलब है कि विकाश यादव ने कहा कि मेरे प्रिय नेता मोहम्मद इमाम गजाली ने कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी में एवं लॉक डाउन में उस बिकट की घड़ी में सबसे ज्यादा बेबस एवं निस्सहाय लोगों स्थिति खराब हुई थी मगर उस बिकट के घड़ी में मोहम्मद इमाम गजाली ने गरीबों को खाद्यान्न सामग्री देकर एक मिसाल पेश की है एवं कई संगठनों ने उन्हें सराहा है मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि मंदिर हो एवं या मस्जिद सभी जगह जाकर भगवान से प्रार्थना कर सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनताओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस कार्यक्रम में उपस्थित इंजीनियर अज़र मलिक इंजीनियर शाहरुख आलम मलिक इंजीनियर अमीर उमर मलिक मोहम्मद आफताब मलिक डॉक्टर जावेद मल्लिक डॉ एहतेशाम मलिक इंजीनियर तबरेज मलिक रंजन कुमार यादव संजीत कुमार यादव विकास कुमार यादव ने टी-शर्ट पहन कर चिराग पासवान का जय कारा किया साथ में जिला सचिव उमेश केवट जिला सचिव मोहम्मद हैदर सिद्दीकीजिला महासचिव रामाश्रय पासवान मौजूद थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top