विधायक ने किया सुईयां में प्रेस कॉन्फ्रेंस । बाँका। सुईयां में बेलहर विधायक रामदेव यादव पूर्व जिप अध्यक्ष मिठन यादव के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे राज्यसभा में किसान बिल को लेकर विरोधी बताया और उन्होंने कहा युवाओं के रोजगार के लिए मामले में सरकार अभी तब विफल रही। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। 15 साल में नीतीश कुमार के शासन में कोई काम नहीं हुआ है इसको लेकर राज्यसभा में हुए बिल पास को विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा इसको बिहार में पारित होने नहीं देंगे हम लोग इसका विरोध करते हैं और करेंगे किसान के लिए सही नहीं है। विधायक रामदेव यादव कई गांव का भी दौरा किया बेलवा कटसतरा पहाड़पुर भनोटी गांव का दौरा कर सभी ग्रामीण से मिलकर उनकी समास्या सुनी और आगामी विधानसभा को लेकर प्रचार-प्रसार भी किए।


0 comments: