उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//
प्रेस भवन के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा इकाई के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इटवा तहसील अध्यक्ष डा. जंगबहादुर चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश प्रवक्ता हासिम रिजवी की मौजूदगी में इटवा में बैठक का हुआ आयोजन ,
सिद्धार्थनगर।इटवा तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए प्रेस भवन हेतु जमीन आवंटन को लेकर मंगलवार को इंडियन जनर्लिस्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपाl
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इटवा अध्यक्ष डॉ.जंगबहादुर चौधरी की अध्यक्षता इटवा कस्बे के पत्रकारों की एक अहम बैठक की गई । जिसमे इटवातहसील स्तर पर पत्रकारो के लिए कोई भी प्रेस भवन ने होने को लेकर उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव को प्रेस भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अपने संबोधन में संगठन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिज़्वी के कहा कि पत्रकारों के बैठने व विचार-बिमर्ष के लिए के लिए जिले के प्रत्येक तहसीलों पर एक प्रेस भवन होना चाहिए,जिसको लेकर जिले के सभी तहसीलों में प्रेस भवन की जमीन का आवंटन करने के लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जा रहा है।जिससे हम सभी पत्रकारो को सुविधा देने के लिए शाशन-प्रशासन को आगे आना चाहिए,और प्रेस भवन बनाने के लिए जमीन आवंटन से बनवाने में सहयोग करना चाहिए वहीं पर डुमरियागंज तहसील में प्रेस भवन की जमीन का चिह्यंकन होने पर खुशी भी जताई है और उम्मीद किया है कि जिले के प्रत्येक तहसीलों में प्रेस भवन के लिए जमीन का आवंटन शासन प्रशासन द्वारा करने में सहयोग दिया जाएगा। पत्रकारों को बैठक गोष्टी करने के लिए कोई प्रेस भवन नही है जिसकी वजह से हम पत्रकारो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भवन हो जाने से बैठक और गोष्टी और सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने में काफी आसानी हो जाएगी। मांग पत्र के साथ एसडीएम से आग्रह किया कि इटवा कस्बे में प्रेस भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था अति शीघ्र की जाए । इस दौरान इंजए के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी, अध्यक्ष डा. जंगबहादुर चौधरी ,तहसील संरक्षक डा. निसार अहमद ,तहसील महामंत्री रवि प्रकाश पाण्डेय,नंदलाल सोनी ,प्रमोद भट्ठ ,रियाज अहमद ,नियमतुल्लाह, गोविन्दलाल मौर्य ,.नसीम अहमद ,आर के शर्मा..इसरार अहमद,ब्रजेश पाण्डेय ,सुमित शर्मा, सहित आदि संगठन के पत्रकार साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: