*पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी भीम पासवान ने ली जाप कि सदस्यता*
*बिहार सरकार गरीब विरोधी हैं: पप्पू यादव*
पटना 22 सितम्बर , पटना लोहानीपुर में आज जाप के द्वारा मिलन समारोह का अयोजन किया गया. मिलन समारोह में पूर्व पार्षद प्रत्याशी भीम पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के संग जाप की सदस्यता ग्रहण की. पप्पू यादव ने भोला पसवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि आज बिहार गरीबी की समस्या से परेशान हैं. लोंगों के पास खाने तक के पैसें नहीं है. देश के सबसे ज्यादा बेरोजगार बिहार में है, युवाओं के पास कोई काम नहीं है. वहीं सरकार रोज व रोज झुठी घोषणाएं कर रही है. 15 साल में नीतीश कुमार ने इसे लूट कर कंगाल बना दिया है. डबल इंजन की सरकार विकास ने नाम पर पैसों का घोटाला किया है. पप्पू यादव ने कहा की केंद्र सरकार को आम आदमी के चिंता नहीं हैं . यह सरकार गरीब विरोधी है . भीम पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पप्पू यादव ने कहा की इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. बिहार के लोंगों को जाप पहली पसंद है. अगर मुझे मौक़ा मिलेगा तो मैं तीन महीने में बिहार कि समस्याओं को खत्म कर विकसित बिहार बनाऊंगा .बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता हैं.
जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने भीम पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा की. कुम्हरार की जनता को है इस बात का टीस के शहर में आई आपदा में सुशील मोदी क्यों जनता को छोड़ कर भागे और नीतीश कुमार क्यों घर में छुपे . राजेश रंजन पप्पू ने कहा की आज कुम्हरार का इलाका आज जल जमाव की समस्या से परेशान है. हल्की बरसात में इलाके में चारों तरफ जलजमाव हो जाता हैं. 30 साल से इस क्षेत्र में काम को लेकर सिर्फ झूठा प्रचार प्रसार किया. आगामी विधानसभा चुनाव जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.मौके महेश यादव , पूनम देवी , अजय यादव और नगेन्द्र यादव ने पार्टी की सदस्यता ली.


0 comments: