दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत कटोरिया/बांका आनंन्दपुर ओपी क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत के बरमसिया गांव निवासी गोपाल दास का 24ं वर्षीय पुत्र मुकेश दास मारपीट करने के दौरान घायल हो गया था।घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया था । मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को इलाज के क्रम में मुकेश दास की मौत हो गई धनबाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया। सोमवार सुबह मृतक का शव पैतृक गांव बरमसिया पहुंचते ही ओपी पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया ।
घटना की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि 19 सितम्बर को मोबाइल फोन पर गाली गलौज करने के विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी । जिसमें मुकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया । गंभीर रूप से जख्मी के भाई संतोष दास एवं दूसरे पक्ष के डेगन दास के लिखित आवेदन पर थाना में कांड संख्या 176/20 के तहत काउंटर केस दर्ज की गई थी।


0 comments: