बड़े भाई ने लाठी डंडे से मारकर छोटे भाई का सिर फोड़ा कटोरिया /बांका । कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना में छोटा भाई कुन्दन मंडल पिता स्व धातूरी मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया घटना को लेकर कुन्दन मंडल के बयान पर कटोरिया थाना में बड़े भाई पंकज मंडल एवं भाभी गुड़िया देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में बताया कि सोमवार करीब खाना खाने के दौरान भाई और भाभी ने कबूतर को लेकर मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। और धमकी दिया कि आज के बाद घर नहीं आना। मना करने पर भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी एवं फरसा से मारकर जख्मी कर दिया ।बड़ा भाई दबंग किस्म का आदमी है और अपराधियों से सांठगांठ है वह बराबर धमकी देता है कि हम जैसा चाहते हैं वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा घटना के संबंध में पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।


0 comments: