thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


कानपुर नगर ब्रेकिंग*


*कांशीराम में 5 मौत पर जांच टीम गठित*


*September 6, 2020 • इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


कानपुर, रविवार 6 सितंबर 2020 । कांशीराम हॉस्पिटल में कल हुई 5 मौतों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच मृत्यु होना गम्भीर बात है इसके दृष्टिगत तत्काल उन्होंने एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर 12 घण्टे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

इस जांच कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, एडीएम आपूर्ति डॉ0 बसन्त अग्रवाल तथा मेडिकल कालेज प्रचार्य द्वारा नामित एक डाक्टर रहेंगें। निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ चिकित्सक कार्य नहीं कर रहे हैं । इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जांच समिति उक्त चिकित्सकों के कार्य न करने की भी जांच कर उनकी जिम्मेदारी भी तय करेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की । उन्होंने भर्ती मरीज से पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं। डाक्टर समय पर सुबह शाम आते हैं या नहीं, इस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि डाक्टर आ रहे हैं।


तत्पश्चात जिलाधिकारी ने यहां भर्ती दूसरे मरीज से बात की कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टर सुबह शाम रहते हैं या नहीं इस पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि डाक्टर रहते है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा यहां बनाए गए 43 बेड के आईसीयू का कार्य देखा । सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बेड 10 सितम्बर तक चालू कर दिए जाएंगे ।


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चलें यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटी पर जितने भी डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ लगा है वह पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


*विवेक शुक्ला की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ नेटवर्क पनकी कानपुर नगर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । जिला में बढ़ते अपराध पर पुलिस की नाकामी साबीत हो रहा है ।हालफिलाल ही लें तो यहाँ भूमि विवाद, छिनतयी, शराब तस्करी आदि के कई मामले सामने आए हैं ।

               वैसे एस डी पी ओ प्रेम चंद सिंह ने थानाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उन्हें नसीहत देते हुए अपने कार्यो में सुधार लाने को कहा ।श्री सिंह ने कहा भूमि विवाद और छिनतयी के मामले बढ़े हैं । इसके लिए अंचल अधिकारी के साथ सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाकर विवाद का उचित निपटारा करने में मदद करें।साथ ही बैंक, पोस्ट  ऑफिस, हाट-बाजार,पेट्रोल पंप या ऐसे व्यस्ततम स्थानों पर पुलिस की नियुक्ति करें या पुलिस गस्त कराएं ।

इसके अलावे हाट-बाजारों,सड़क पर या व्यस्ततम जगहों पर बिना मास्क के चलने वाले पर नजर रखें ।जो कर्तव्यहीनता में पकड़े जाएंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला के बाराहाट-भागलपुर पथ पर मधुसूदनपुर गैस बॉटलिंग प्लांट का डिजिटल उदघाटन आगामी 10 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा ।इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है ।

            बिहार सहित झारखंड के दर्जनों जिले में यहाँ से गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी ।इसमें बाँका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, सेखपुरा, लखीसराय, पूर्णिया के अलावा संथाल परगना के भी कई जिलों में गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी ।

                   उदघाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए   इंडियन आॅयल के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीब रंजन एवं आलोक राज बाँका पहुँच चुके हैं । प्रबंधक द्वय बाँका के डी डी सी सह प्रभारी जिलापदाधिकारी रवि प्रकाश और सांसद गिरधारी यादव से मिले और कार्यक्रम की जानकारी दी ,साथ ही कार्यक्रम में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया ।

                       क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री के मौजूदगी में बाॅटलिंग प्लांट का उदघाटन करेंगे । इस मौके पर कई क्षेत्रीय विधायक, विधान परिषद् सदस्य के अलावा स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि और कई  प्रशाशनिक पदाधिकारी भी  उपस्थित रहेंगे ।उन्होंने बताया कि समारोह में  एक सौ व्यक्तियों के उपस्थित रहने की अनुमति मिली है ।

           * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रोटरी क्लब गया सिटी के द्वारा  रक्तदान शिविर क्या हुआ महा आयोजन



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


आज दिनांक 6 सितंबर 2020 को गया शहर के एपीआई भवन के प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन का शुभारंभ डॉ ए एन राय के द्वारा संपन्न हुआ  रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में, डॉ रतन कुमार रोटरी क्लब गया सिटी के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार जैन प्रशांत कुमार सिन्हा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिन्हा मुकेश कुमार सिन्हा हेमा सिन्हा आनंद प्रकाश सतीश कुमार सिन्हा अंकित कुमार सिन्हा अमित कुमार विनय सिन्हा दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया



Read More»

thumbnail

मुंबई पुलिस की टीम रिया चक्रवर्ती के घर मौजूद. रिया चक्रवर्ती सें डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा पूछताछ करेंगे. NCB के सामने पेश होगी रिया चक्रवर्ती के घर 3 पुलिस वैन की टीम पहुंची.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking News👇दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम रविवार सुबह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर पहुंची. अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती को समन दिया. माना जा रहा है कि रिया की जल्द गिरफ्तारी होगी.  इससे पहले, कल सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दीपेश सावंत को NCB आज सुबह कोर्ट में पेशी करेगी. सूत्रों के मुताबिक दीपेश NCB का गवाह बनने को तैयार हो गया है . सूत्रों के मुताबिक दीपेश ने अपने दर्ज बयान में बताया है कि सुशांत सिंह के घर में आने वाली ड्रग्स रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही आती थी. 


एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. ZEE NEWS के पास उन 20 सवालों की लिस्ट है जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती से पूछ सकता है: 


NCB के रिया से संभावित 20 सवाल:

1. WhatsApp चैट में आप ख़ुद थीं ? अगर हां तो किस-किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी ?

2. क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती हैं? अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स लेती हैं?

3. आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी?

4. आप किस-किस के ज़रिये ड्रग्स मंगवाती थीं 

5. पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ?

6. 17 मार्च की शोविक के साथ चैट में किसके लिए बड्ड की डिमांड कर रही थीं ?

7. आपने पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स ली ?

8. आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था? या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया?

9. सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं ये बात आपको कब पता चली?

10. अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं ? 

11. क्या सुशांत ख़ुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे? 

12. सुशांत ने कभी बताया कि उनको ड्रग्स लेने की लत कब और कैसे लगी ?

13. अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नही है फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नही ?

14. क्या आप ड्रग्स के ज़रिये पैसे कमा रही थीं ?

15. ड्रग्स ख़रीदने के लिए किसके पैसों का इस्तेमाल किया?

16. बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं ? 

17. आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए है। हम आपके मुहं से सुनना चाहते हैं ?

18. सैमुअल मिरांडा के जरिये आपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के ज़रिये मंगवाती थीं?

19. आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस-किस को पता थी ? 

20. क्या आपने कभी दीपेश सावंत से भी ड्रग्स मंगवाई है ?



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चोरी की कोशिश: घोड़ी को दिनदहाड़े खोलकर ले जा रहा युवक काबू, 


जालंधर (विशाल )जालंधर में शनिवार को दिनदहाड़े एक घोड़ी चुराने की कोशिश का मामला सामने आया है। अचानक नजर पड़ जाने के बाद घोड़ी के मालिक ने आरोपी को पकड़ लिया। एकाएक इस घटना के बाद आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया, वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बाद उससे पूछताछ का क्रम जारी है।घोड़ी चुराने की कोशिश की घटना के बारे में जानकारी देता घोड़ी का मालिक।घोड़ी चुराने की कोशिश की घटना के बारे में जानकारी देता घोड़ी का मालिक।मामला बस्ती दानिश मंदा स्थित मेन अड्‌डे का है, जहां शनिवार को अचानक माहौल खराब हो गया। यहां कपड़े की दुकान चला रहे करण ने बताया कि दुकान के साथ उन्होंने प्लॉट में घोड़ी रखी हुई है। शनिवार को करीब साढ़े बजे एक युवक घोड़ी को खोलकर चलता बना। अचानक उसकी नजर पड़ गई तो उसने आरोपी को रोक लियाइस बारे में घोड़ी के मालिक घोड़ी के मालिक सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने घोड़ी को बांधकर रखा था। वह घर गए हुए थे। तभी उन्हें किसी ने बताया कि उनकी घोड़ी काे कोई खोलकर ले जा रहा है। क्या उन्होंने घोड़ी बेच दी है। यह पता चलते ही वह तुरंत वापस आए। उसे पकड़ने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब उन्होंने पूछा तो आरोपी बोला कि यह घोड़ी उसकी है। सख्ती से पूछने पर भी वह बहाने बनाता रहा कि घोड़ी धूप में बंधी थी, वह तो इसे छांव में बांधने के लिए लेकर जा रहा था। इससे लोग भड़क गए और उसकी पिटाई भी की।इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने युवक को मौके पर पहुंची थाना डिविजन नंबर 5 की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे थाने ले गई। आरोपी युवक की हिमाकत तो देखिए कि उसे चोरी की इस कोशिश पर जरा भी ग्लानि नहीं थी। मुस्कुराते हुए उसने कहा कि उसे धूप में बंधी घोड़ी पर तरस आ गया था। वह तो बस ऐसे ही इसे खोलकर घुमाने ले जा रहा था। उसने कोई गलत काम नहीं किया। वैसे भी चोरी दिन में थोड़े ही होती है. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीते दिन पूर्व विष्णुपद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुआर चौरा में साजिश के तहत निर्दोष लोगों को फंसाया गया



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत बहुआर चौरा मे 1 सितंबर 2020 के रात्रि में कुछ लोगों के द्वारा किया गया पथराव उसी के सूचना देने के उपरांत निर्दोष लोगों के ही पुलिस उठाकर लेकर गई और एफ आई आर दर्ज किया गया जिसकी सूचना उनके परिवार वालों को दिया गया लोगों का कहना है कि जिस निर्दोष लड़के का नाम दिया गया है ना तो यहां है और जिन को जेल भेजा गया है वही आदमी प्रशासन को सूचना भी दिया था जिसका नाम सूरज कुमार उर्फ मुन्ना पिता विनोद मालाकार है साथ साथ राजा कुमार जिसका नाम डाला गया एजाज अहमद उर्फ जुगनू शमशेर और छोटू एक और जो नाबालिक लड़का है जिसका नाम दीपक कुमार पिता बाबूलाल प्रसाद का नाम प्राथमिकी दर्ज कराया गया इसके उपरांत जो यहां नहीं है उसका भी नाम प्रशासन के द्वारा डाला गया जो पिछले कई महीनों से अपने चाचा के देहांत के उपरांत वे अपने चाचा के घर कोलकाता बड़ा बाजार जो कि हावड़ा में पड़ता है वहीं स्थित है जिसका नाम राजा है आज प्रशासन की दयनीय स्थिति यह है कि मुजरिम को ना खोज कर निर्दोष लोगों को पकड़ने में अपनी सफलता हासिल करती है आज पीड़ित परिवार वालों में आक्रोश है और प्रीत के घर वालों ने वरीय पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों को सूचना देते हुए अपने निर्दोष होने का काम किया है तथा उन्होंने वरीय अधिकारियों को अपने निर्दोष लड़के को निर्दोष साबित करने के लिए तमाम पदाधिकारियों से गुजारिश किया. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के बाराचट्टी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग गया के द्वारा सहोदय आश्रम के बच्चों के बीच पठन-पाठन के संभावित वितरण किया गया


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग गया के द्वारा बाराचट्टी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोहबरी में एक दंपति के द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाये जा रहे सहोदय आश्रम के बच्चों के बीच पठन-पाठन की समाग्री वितरित की गई और शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दंपति को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक शंकर जी के मार्गदर्शन तथा गया जिला के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में गया जिला के महासचिव सतीश कुमार सिन्हा उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिन्हा संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार सिन्हा संगठन मंत्री मुकेश कुमार सिन्हा कार्यकारिणी सदस्य हेमा सिन्हा और अमित कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर से राहत की खबर, 94 और मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर (विशाल/ रोज़ाना आजतक)-जालंधर से रहत की खबर है कि आज शहर मे 94 और कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। जालंधर में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। वही बड़ी गिनती में लोग इस बीमारी से ठीक भी हो रहे हैंआज कोविद-19 से प्रभावित 97 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलो का महज एक ड्रामा और फीस लेने का तरीका है :- विनय कपूर*


*फीस ना भरने पर स्कूल दे रहे बच्चे का नाम काटने की धमकी जो बहुत निंदनीय है :- मुनीश बाहरी*


जालंधर () आज शिवसेना हिन्द के पंजाब प्रधान (स्पोर्ट विंग) विनय कपूर और दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी ने अपने कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें


पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स विंग विनय कपूर ने कहा की स्कूलों का ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ एक ड्रामा और माता पिता को परेशान करने वाली बात है क्युकी पहले तो जिन माता पिता के पास टच मोबाइल नहीं थे और कर्फ्यू और लॉकडाउन में वो पहले ही परेशान से उनके लिए नया फ़ोन लेना और परेशानी का कारण बन गया लेकिन जैसे तैसे माता पिता ने अपने बच्चो को मोबाइल लेकर दिए पर अब स्कूल उनपर फीस भरने का दवाब बनाने लगे है जो बिलकुल गलत है विनय ने कहा की जो छोटे बच्चे है नर्सरी से लेकर 1 कक्षा तक जो महज सुबह से दुपहर तक पढ़ाई करते थे लेकिन अब स्कूल की तरफ से उन्हें घर फ़ोन पर काम भेज दिया जाता है और उनके माता पिता को और परेशान किया जा रहा है की कभी उनकी कॉपी स्कूल जमा करवाके जाओ कल ले जाना आज टेस्ट है कभी डेट शीट ले जाओ कभी answersheet ले जाओ  और फिर एक महीने बाद मैसेज भेज देते है की स्कूल की फीस जमा करवाई जाये इसका मतलब यह सारा ड्रामा सिर्फ फीस का है इसलिए छोटे बच्चो की जो नर्सरी से पहली कक्षा तक है उनकी ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर देनी चाहिए 

वही दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा की आज कल सभी स्कूल गुप्त मीटिंग करके यह जो मंथली फीस ना भरने पर बच्चो का नाम काटने की धमकी दे रहे है वो बिलकुल गलत है क्युकी लॉकडाउन में लोगो के काम काज बंद है तो स्कूलो को भी सबका साथ देना चाहिए ऐसे बच्चो के माता पिता पर दवाब नहीं बनाना चाहिए वही मुनीश बाहरी ने कहा की जब सरकार बड़े बड़े उद्योगपतिओ का कर्जा माफ कर सकती है तो जो बच्चे हमारे भारत का भविष्य है उनकी स्कूल फीस माफ क्यों नहीं कर सकती जा सिर्फ सरकार उसकी है जिनके वोट बने है क्युकी बच्चो के पास वोट नहीं तो सरकार उनकी तरफ दयान नहीं दे रही वही बाहरी ने कहा की स्कूल शिक्षा का मंदिर है लेकिन कुछ लोग इसे लूट का कारोबार बना रहे है जो बहुत गलत है इसलिए मेरी सभी स्कूलो और सरकार से अपील है की बच्चो की फीस माफ की जाये.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आइसा ने रोजगार की मांग पर थाली पीटकर किया प्रदर्शन।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


रोजगार की मांग व रेलवे,जहाज, एलआईसी,एचपीसीएल, यूनिवर्सिटी आदि के निजीकरण के खिलाफ आइसा व प्रतियोगी छात्रों के संयुक्त देशव्यापी "थाली पिटो कार्यक्रम"के तहत शनिवार को आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के पटेल मैदान गोलंबर पर थाली पीटकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया कार्यक्रम में शामिल छात्र"युवा मांगे रोजगार, नहीं तो हर महीने दो दस हजार"रेलवे व अन्य कंपनियों का निजीकरण बंद करो"रेलवे का सरेंडर किए हुए पद वापस लो"पिछली सभी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रक्रिया पूरा कर अविलंब बहाली करना होगा"आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया वहीं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आईसा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि हमारे देश में सरकारी नौकरी की चाहत सिर्फ निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र रखते हैं वह इतना कठिन परिश्रम, समय व पैसा का त्याग कर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य की सरकार इन्हें रोजगार से वंचित रखने के लिए परीक्षा रद्द करने से लेकर तमाम तरह के हथकंडे अपनाती है नौकरी की आस में बैठे छात्रों को फॉर्म भरने से लेकर तीन वर्ष में भी पूरी प्रक्रिया नहीं हो पाती है छात्र- नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली यह सरकार कोराना महामारी के आड़ में रेलवे, एलआईसी, एयर इंडिया आदि कंपनियों को बेच रही है हम कार्यक्रम के माध्यम से थालीपीठ कर मांग करते हैं कि रेलवे व अन्य कंपनियों को बेचने का फैसला तुरंत वापस लो, रेलवे के सरेंडर पदों से सभी विभाग में वैकेंसी निकालो तथा पुराने सभी प्रतियोगिता परीक्षा को पूरा कर सभी को रोजगार दो नहीं तो देश के छात्र- नौजवान जोरदार आंदोलन करेंगे।आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, निजी कोचिंग संघ के पदाधिकारी सह शिक्षाविद प्रो०अमरजीत कुमार, रतन झा, अमर कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया।


लोकेश राज

जिला अध्यक्ष आइसा समस्तीपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आज  बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी । हालांकि एक निश्चित तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन इतना तो कह ही दिया गया है कि 29 नवम्बर तक मतदान करा लिया जाएगा ।इसके लिए चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में होने वाले  64 विधानसभा और बिहार के बाल्मीकिनगर लोकसभा का भी उप चुनाव की तिथि आगे बढ़ा दिया है । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


जिला सिरमौर देश भर में प्रधानमंत्री लोक सेवा उत्कृष्टता नवाचार

पुरस्कार के लिए शीर्ष 12 जिलों की सूची में शामिल  

 9 सितम्बर को 12 जिलों के डीसी स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पेश करेंगे पॉवर प्वाइट प्रस्तुती


जिला सिरमौर को प्रधानमंत्री लोक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार, 2020 नवाचार श्रेणी के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों की सूची मंे शामिल किया गया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी द्वारा जिला सिरमौर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए पॉलीब्रिक्स विधि द्वारा पर्यावरण संरक्षण में उनके प्रयासों को भारत सरकार की स्क्रीनिंग समिति द्वारा प्रथम चरण में देश भर से भेजे गए 958 आवेदनों में जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 12 जिलों में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से प्रधान मंत्री लोक सेवा उत्ष्टता पुरस्कार, 2020 के लिए आवेदन भेजे गए थे जिसमें से एकमात्र सिरमौर जिले को पर्यावरण संरक्षण नवाचार के क्षेत्र में चयनित किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के लिए यह गौरव का विषय है। सिरमौर को पालीब्रिक्स विधि द्वारा पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए गए पॉलीथीन मुक्त सिरमौर अभियान के तहत एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत व मारकण्डा सफाई अभियान कार्यक्रम चलाकर अब तक  लगभग 9 टन प्लास्टिक कचरा इक्कठ्ा किया गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत व मारकण्डा सफाई अभियान जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी जिलावासियों ने अपना विशेष योगदान दिया है, जिसके कारण  आज हमें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि आगामी 9 सितम्बर, 2020 को जिला प्रशासन स्क्रीनिंग समिति के सामने जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए पॉलीथीन कचरे के निष्पादन पर   पॉवर प्वाइट प्रस्तुती पेश करेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारा प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन जिलों में चयनित होता है तो यह जिला सिरमौर और हिमाचल के लिए गर्व का विषय होगा। उन्हांेने बताया कि जिला सिरमौर के अतिरिक्त देश के 11 अन्य जिलों मंे आध्रप्रदेश का कर्नूल जिला, अरूणाचल प्रदेश का छागलाग, छतीसगढ़ का सुरजपूर, गुजरात का अहमदाबाद, मध्यप्रदेश का अणूपूर, महराष्ट्र का शोलापूर, मणिपुर का पूर्व इम्फाल, तमीलनाडू का शिवागंगा, तेलगाना का नरायाण पीट, उत्तर प्रदेश का बान्डा व चन्दौली के उपायुक्त नवाचार श्रेणी के  अलग-अलग क्षेत्रों मंे पॉवर प्वाइट प्रस्तुती स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पेश करेगंे।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों व संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को सम्मान देने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार की स्थापना की तथा वर्ष 2014 में प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षात्मक जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को पहचानने के लिए योजना का पुनर्गठन किया गया था जिसके तहत वर्ष-2020 मंे अनेक क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है।.0.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top