thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर के लिए राहत की खबर 163 और मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर, (विशाल / रोज़ाना आजतक ) जालंधर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि आज कोविद-19 से प्रभावित 163 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।


Read More»

thumbnail

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री 

 


 

पटना, 29 अगस्त 2020 :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदाें एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों काे नमन किया और उन्हें 

श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हाेंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध 

हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है। इसे कयामत तक याद किया जायेगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई 

और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुबार्नी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये। 

 मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील कि है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों काे याद करें और सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शों केअपनाते हुये बुराई, अहंकार और आतंक के विरूद्ध वातावरण बनायें। उन्हाेंने राज्यवासियाें से मुहर्रम काे आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में काेराेना वायरस के संक्रमण काे देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवशयक है। काेराेना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आपके सहयाेग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Read More»

thumbnail

क्या UnLock-4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन, जानिये कहां मिली छूट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

क्या UnLock-4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन, जानिये कहां मिली छूट. नई दिल्‍ली : अनलॉक-4 को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी. 30 सितंबर तक स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे. 7 सितंबर से दिल्‍ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो का होगा परिचालन. 21 सितंबर से धार्मिक आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है. वहीं राजनीतिक आयोजनों में भी 100 लोगों के शामिल होने की मंजूरी दी गई है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति दी गई है, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग ही मौजूद रह सकेंगे.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया में गंगाजल लाने की उद्भव योजना चुनावी स्टंट - कांग्रेस।


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, डॉ मदन कुमार सिन्हा, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, प्रो अमरेन्द्र सिंह मंटू, चंद्रिका किशोर सिंह, शशि किशोर शिशु, मो खुराम हयात अली खान, मो सरवर खान, जनार्दन मांझी, श्रवण पासवान आदि ने कहा कि " गया में गंगाजल लाने की उद्भव योजना कहीं चुनावी स्टंट तो नहीं है "।

    नेताओ ने कहा कि जिस प्रकार फल्गु नदी में बियर बांध, भुशुंदा मेला ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण, ए रू में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट, सीताकुंड मन्दिर को रामायण सर्किट से जोड़ने, गया को स्मार्ट सिटी बनाने आदि महत्वपूर्ण योजना ठन्डे बस्ते में पड़ा हुआ है कही यही काम बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए " गया में गंगाजल लाने की उद्भव योजना भी चुनावी स्टंट बन कर न रह जाए।

       नेताओ ने कहा को मोकामा से गिरजगी में डैम बना कर पाईप लिफ्टिंग से राजगीर होते जो गया में गंगा जल लाने कि योजना की घोषणा वर्षों पहले की गई थी , अब जब चुनाव की अधिसूचना जारी होने का समय आया है, तब राज्य सरकार द्वारा आनन, फानन में गिरियक में डैम की भूमि की निरीक्षण, गया के मानपुर के अवगिल्ला में निरीक्षण साफ, सफाई का काम जनता को बरगलाने एवम् दिखावा के लिए किया जा रहा है, आज सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को अवगिला पहड़ताल्ली के पार शिलान्यास का भी कार्यक्रम स्थगित हो कर अब केवल हवाई सर्वेक्षण करना की बात से यह योजना चुनावी स्टंट तो नहीं है।

       नेताओ ने कहा की राज्य की राजधानी पटना के बाद सूबे कि सबसे महत्वपूर्ण गया के विकास एवम् पूर्व की लंबित योजनाएं की शुरू से केंद्र एवं राज्य की सरकार अनदेखी कर रही है।

     यही काम कुछ दिनों पूर्व स्थानीय प्रशासन वजीरगंज के 

ए रू में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की भूमि का निरीक्षण कर जनता को बरगलाने का काम किया, जबकि इसका शिनन्यास सन् 2008 से किया हुआ है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पिपराही पुल पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 


उचकागांव (गोपालगंज) थाना क्षेत्र के अरना-थावे मुख्य पथ के पिपराही पुल पर एक बालू लोडेड ट्रक के द्वारा बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया गया। जिससे उसी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैसे इस दौरान उसका एक 13 वर्षीय बेटा घटना में बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ को जामकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और थानाध्यक्ष किरण शंकर के द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद मामला शांत हो सका।

 बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के झीरवां गांव निवासी स्वर्गीय अजीमुद्दीन अली के 35 वर्षीय बेटे नसीम अख्तर अरना बाजार में अंडा व्यवसाय का काम करते थे। शनिवार के दिन वह अपने 13 वर्षीय बड़े बेटे सोहैल अख्तर के साथ थावे बाजार में सामान खरीदने गए हुए थे और सामान खरीदने के बाद सामान लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे पिपराही पुल पर चढ़े उनके ठीक आगे चल रहा बालू लोडेड ट्रक अचानक पुल से ढाल के कारण पीछे की तरफ ढूंढने लगा। इसी दौरान ट्रक का पिछला पहिया बाइक सवार नसीम अख्तर के शरीर पर चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैसे घटना के दौरान उनका बेटा सोहेल अख्तर बाल-बाल बच गया। वैसे उसको भी हल्की सी चोट लगी है।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे मुख्य पथ पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जमा लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ पर जमकर प्रदर्शन किया गया। जिससे कई घंटे तक आवागमन बाधित रही।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर, एसआई एजाज अहमद के द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु लोग शांत नहीं हुए। इस दौरान आक्रोशित लोग मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और उचकागांव सीओ रवीश कुमार ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। एसडीपीओ नरेश कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एनएच सेवा के क्रेन के माध्यम से ट्रक को खींचकर ट्रक के पहिए के नीचे फंसे युवक के शव और उसके बाइक को निकाला गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 29  8 2020 को   युवा राजद कुचायकोट द्वारा प्रखंड कार्यालय कुचायकोट में राजद पार्टी का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार  युवा राजद प्रखंड कुचायकोट के द्वारा किया गया आज के इस बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष श्री संतोष यादव जी जिला उपाध्यक्ष एंव  कुचायकोट के संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार यादव शाहनवाज भाई उर्फ मुन्ना जी पंचदेवरी के प्रखंड अध्यक्ष योगेश गुप्ता अवधेश कुमार गौड़ मुसाफिर मुसाफिर अभिषेक कुशवाहा विनोद यादव सुल्तान  अनुसूचित के अध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे आज के इस बैठक में प्रखंड कमेटी के मनोनीत सदस्य एवं पंचायत अध्यक्षों का मनोनयन  पत्र दिया गया



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रेलवे फाटक के गेट में फंसा कंटेनर वाहनों की लगी  लंबी लाइनें 


 करतारपुर : करतारपुर-कपूरथला को जोड़ते रेलवे फाटक के गेट में एक कंटेनर फंस जाने के कारण डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई और यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। दो क्रेनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को बाहर निकाला गया। सुबह करीब 9:30 बजे के एक एक कंटेनर करतारपुर से कपूरथला की ओर जा रहा था। रेलवे फाटक के पास लगे पहले गेट को क्रॉस करने के बाद दूसरा गेट क्रॉस करने लगा तो कंटेनर उसमें फंस गया और उस गेट का ऊपरी हिस्सा टूटकर कंटेनर पर गिर गया। कुछ ही दूरी पर बिजली की तारें होने के कारण कंटेनर आगे नहीं बढ़ सका। आखिर डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद कंटेनर को निकाला गया और यातायात सुचारु किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय जनता दल के, किसान प्रकोष्ठ के कोच एवं टिकारी  के प्रखंड अध्यक्ष का नियुक्ति टिकारी के डाक बंगला में किया गया


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


आज दिनांक 28 अगस्त 2020 को टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कोच एवं टिकारी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई इस इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादवेंद् प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रभारी छात्र मुकेश यादव राजद के वरिष्ठ नेता राजदेव चंद्रवंशी अलख देव सिंह कौंच के युवा नेता सुजीत कुमार राजद के वरिष्ठ नेता जनार्दन शर्मा राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज के महासचिव मिथिलेश कुमार यादव राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं मगध प्रमंडल के मीडिया प्रभारी इंजीनियर सैयद नैय्यर अहमद राजद के पूर्व नेता सिद्धेश्वर प्रसाद यादव अरविंद यादव तारिक अनवर छात्र नेता गौतम सिंह राजद के वरिष्ठ नेता अवधेश यादव सैकड़ों लोग मौजूद रहे डॉक्टर यादवेंद् ने कहा कि आज बिहार में विकास की जरूरत है एनडीए सरकार में बिहार ही नहीं अपितु पूरे भारत में लोग इस से प्रताड़ित हो रहे हैं यह गरीबों की सरकार नहीं है यह अमीरों की सरकार है अगर आज राष्ट्रीय जनता दल के बिहार में सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षा बेरोजगारी स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर ध्यान देते हुए सरकार काम करेगी हमारे युवा एवं यशस्वी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज बिहार ही नहीं बल्कि इनकी के राज्यों में चर्चा की जाती है डॉ यादव यादविंदु ने कहा की आज हमारा बिहार विकास के कोसों दूर चला गया है यह एनडीए की सरकार में गरीब वह लाचार लोगों की मदद नहीं की जाती है और ना ही बिहार में कानून व्यवस्था है यहां तक कि देखा जाए कि आज बिहार में लूट हत्याएं और कई सारी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है सुशासन बाबू सिर्फ अपने पीठ थपथपा ने में लगे हुए रहते हैं आज बिहार में जो विकास की गंगा बहती थी वही आज उल्टा वह रही है सुशासन के नाम पर कानून व्यवस्था ठप हो गई है और कानून गरीबों को लूटने में लगी हुई है आज किसान को उचित दाम पर खाद नहीं दिया जा रहा है उसमें भी कालाबाजारी की जा रही है यह कैसी सरकार है जो सिर्फ सुशासन के नाम से जानी जाती है लेकिन सुशासन देखने को मिलता नहीं है हर जगह घूस से ही काम बनता है अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम युवाओं को रोजगार शिक्षा स्वास्थ और किसानों के हित के लिए सरकार तत्पर रहेगी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीबीएम कॉलेज में सावित्री महाजन की प्रतिमा लगाने की मांग।    


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


                             गया।गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कॉलेज की संस्थापिका सावित्री महाजन की प्रतिमा लगाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गया महानगर मंत्री राजीव प्रकाश ने की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की 14 अगस्त सन 1953 में शहर के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी सह महिला शिक्षाविद सावित्री महाजन ने शहर में महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक महिला कॉलेज की स्थापना कर गौरव प्राप्त की थी। बिहार के सबसे पुराने डिग्री कॉलेजों में से शुमार जीबीएम कॉलेज को मगध प्रमंडल का एकलौता महिला शिक्षण का केंद्र दर्जा प्राप्त है। इस कॉलेज को नैक द्वारा ग्रेड बी से नवाजा गया है। स्थापना के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जीबीएम कॉलेज के नए परिसर में इनकी आदमकद की प्रतिमा नहीं स्थापित की गई है।जो बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है।उन्होंने कहा कि पूर्व प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के कार्यकाल में सावित्री महाजन की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार हुआ था लेकिन इनके स्थानांतरण के बाद किसी भी प्राचार्य ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ जावेद अशरफ के द्वारा महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के दिन संस्थापिका को‌ याद तक नहीं किया गया। प्राचार्य के द्वारा सावित्री महाजन की प्रतिमा नहीं लगाकर इनके बहुमूल्य योगदानो को विस्मृत करने का  प्रयास किया जा रहा है।परिषद ने कहा कि कॉलेज परिसर में इनकी प्रतिमा स्थापित होने पर आने वाले छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा मिलेगी।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इनके स्मृति में  कॉलेज के भवन का नामकरण करने के साथ उनकी प्रतिमा नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संतोखपुरा में  दो पक्षो मे हुआ हिंसक टकराव एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुलवा घर पर बरसाए ईट पत्थर


 जालंधर (विशाल) संतोखपुरा में दो पक्षों में हुए हिंसक टकराव के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं हालांकि मोहल्ला निवासियों ने मौके से छह युवकों को काबू कर थाना आठ की पुलिस के हवाले किया है। हमले के पीछे के कारण  युवती से छेड़छाड़ बताया जा रहा है। पुरानी निवासी लक्की नामक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर टहल रहा था कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक अपने कुछ साथियों को साथ लेकर उसकेपास आया और आते ही उस पर आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ 6 साल की है। लक्की के अनुसार इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता डेढ़ दर्जन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया ऐसे में वे अपनी जान बचा कर घर की तरफ भागा तो इसमें हमलावर उसके पीछे पीछे उसके घर मे  और जमकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। वहीं बाहरी युवकों द्वारा मोहल्ले में इस कदर गुंडागर्दी करने के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मोहल्ला निवासियों ने भी ईट का जवाब पत्थर सेदिया और मौके पर ही 6 लोगों को काबू कर उसने कर दियाउधर दूसरे पक्ष की बलविंदर कौर का आरोप है कि लक्की उनकी लड़की को तंग परेशान करता है और उसके बारे में गलत अफवाह भी फैलाता है जिसको लेकर आज उसके बड़े बेटे के साथ लक्की का विवाद हो गया। रुद्रपुर का आरोप है कि लक्की ले फोन कर अपने हथियारबंद साथियों को मौके पर बुला लिया जिसके बाद उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ की गई और उनका घरेलू सामान तहस-नहस कर डाला। उधर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और छह युवकों को मौके पर एक काबू कर थाना 8 ले गई देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना आठ के प्रभारी सुखजीत सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है जांच दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के तत्वाधान में ब्रह्मलीन बाबा गुरु बलराम जी की कृपा से पत्रकार सहित 50 करोना  योद्धाओं को सम्मानित किया गया। 


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना 


पटना :मातृ उद्बोधन आश्रम के तत्वाधान में गुरु बलराम जी की कृपा से दिनाक  27-8-20 को आश्रम प्रांगण में 50 करोना  योद्धाओं को सम्मानित किया , जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के सचिव श्री  कमल नोपानी  जी,जदयू नेता सह  पूर्व सदस्य नागरिक परिषद जदयू के युवा तुर्क श्री अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्या युवा नेत्री श्री सुषमा साहू ,जदयू नेता सुबोध यादव , आदि उपस्थित थे | समाज के सभी वर्गो से कॉरीना योद्धाओं को मातृ उद्बोधन आश्रम के तरफ से सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



सेवा में, 

      महामहिम राज्यपाल महोदय,

      उत्तर प्रदेष लखनऊ।

द्वारा उपजिला अधिकारी महोदय, इटवा सिद्धार्थनगर।

विषय- बलिया जिले के पत्रकार स्व. रतन सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता व दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही के सम्बंध में।

महोदय,

      सादर निवेदन है कि बलिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर देश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। चारों तरफ इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। इसी क्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा इकाई इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा करती है। संगठन इस दुःसाहसिक घटना में लिप्त सभी आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करता है।

      एक लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। सरकार को चाहिए कि जैसे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है, वैसा ही कानून पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून भी बनाया जाए। राज्य सरकार द्वारा रतन सिंह के परिजनों को जो दस लाख रुपए के आर्थिक मदद की घोषणा की गई है, उसे बढ़ा कर जो 50 लाख किया जाए। साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाई जाए तथा बच्चों का निशुल्क शिक्षा दी जाए।

                                              


रिपोर्ट 

सुमित शर्मा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर के लिए राहत की खबर  88 और मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर, (विशाल)- जालंधर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि आज कोविद-19 से प्रभावित 88  मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top