पिपराही पुल पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उचकागांव (गोपालगंज) थाना क्षेत्र के अरना-थावे मुख्य पथ के पिपराही पुल पर एक बालू लोडेड ट्रक के द्वारा बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया गया। जिससे उसी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैसे इस दौरान उसका एक 13 वर्षीय बेटा घटना में बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ को जामकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और थानाध्यक्ष किरण शंकर के द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के झीरवां गांव निवासी स्वर्गीय अजीमुद्दीन अली के 35 वर्षीय बेटे नसीम अख्तर अरना बाजार में अंडा व्यवसाय का काम करते थे। शनिवार के दिन वह अपने 13 वर्षीय बड़े बेटे सोहैल अख्तर के साथ थावे बाजार में सामान खरीदने गए हुए थे और सामान खरीदने के बाद सामान लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे पिपराही पुल पर चढ़े उनके ठीक आगे चल रहा बालू लोडेड ट्रक अचानक पुल से ढाल के कारण पीछे की तरफ ढूंढने लगा। इसी दौरान ट्रक का पिछला पहिया बाइक सवार नसीम अख्तर के शरीर पर चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैसे घटना के दौरान उनका बेटा सोहेल अख्तर बाल-बाल बच गया। वैसे उसको भी हल्की सी चोट लगी है।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे मुख्य पथ पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जमा लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ पर जमकर प्रदर्शन किया गया। जिससे कई घंटे तक आवागमन बाधित रही।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर, एसआई एजाज अहमद के द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु लोग शांत नहीं हुए। इस दौरान आक्रोशित लोग मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और उचकागांव सीओ रवीश कुमार ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। एसडीपीओ नरेश कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एनएच सेवा के क्रेन के माध्यम से ट्रक को खींचकर ट्रक के पहिए के नीचे फंसे युवक के शव और उसके बाइक को निकाला गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।


0 comments: