संतोखपुरा में दो पक्षो मे हुआ हिंसक टकराव एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुलवा घर पर बरसाए ईट पत्थर
जालंधर (विशाल) संतोखपुरा में दो पक्षों में हुए हिंसक टकराव के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं हालांकि मोहल्ला निवासियों ने मौके से छह युवकों को काबू कर थाना आठ की पुलिस के हवाले किया है। हमले के पीछे के कारण युवती से छेड़छाड़ बताया जा रहा है। पुरानी निवासी लक्की नामक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर टहल रहा था कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक अपने कुछ साथियों को साथ लेकर उसकेपास आया और आते ही उस पर आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ 6 साल की है। लक्की के अनुसार इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता डेढ़ दर्जन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया ऐसे में वे अपनी जान बचा कर घर की तरफ भागा तो इसमें हमलावर उसके पीछे पीछे उसके घर मे और जमकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। वहीं बाहरी युवकों द्वारा मोहल्ले में इस कदर गुंडागर्दी करने के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मोहल्ला निवासियों ने भी ईट का जवाब पत्थर सेदिया और मौके पर ही 6 लोगों को काबू कर उसने कर दियाउधर दूसरे पक्ष की बलविंदर कौर का आरोप है कि लक्की उनकी लड़की को तंग परेशान करता है और उसके बारे में गलत अफवाह भी फैलाता है जिसको लेकर आज उसके बड़े बेटे के साथ लक्की का विवाद हो गया। रुद्रपुर का आरोप है कि लक्की ले फोन कर अपने हथियारबंद साथियों को मौके पर बुला लिया जिसके बाद उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ की गई और उनका घरेलू सामान तहस-नहस कर डाला। उधर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और छह युवकों को मौके पर एक काबू कर थाना 8 ले गई देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना आठ के प्रभारी सुखजीत सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है जांच दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


0 comments: