उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//
सेवा में,
महामहिम राज्यपाल महोदय,
उत्तर प्रदेष लखनऊ।
द्वारा उपजिला अधिकारी महोदय, इटवा सिद्धार्थनगर।
विषय- बलिया जिले के पत्रकार स्व. रतन सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता व दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही के सम्बंध में।
महोदय,
सादर निवेदन है कि बलिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर देश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। चारों तरफ इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। इसी क्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा इकाई इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा करती है। संगठन इस दुःसाहसिक घटना में लिप्त सभी आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करता है।
एक लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। सरकार को चाहिए कि जैसे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है, वैसा ही कानून पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून भी बनाया जाए। राज्य सरकार द्वारा रतन सिंह के परिजनों को जो दस लाख रुपए के आर्थिक मदद की घोषणा की गई है, उसे बढ़ा कर जो 50 लाख किया जाए। साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाई जाए तथा बच्चों का निशुल्क शिक्षा दी जाए।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: