मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के तत्वाधान में ब्रह्मलीन बाबा गुरु बलराम जी की कृपा से पत्रकार सहित 50 करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना :मातृ उद्बोधन आश्रम के तत्वाधान में गुरु बलराम जी की कृपा से दिनाक 27-8-20 को आश्रम प्रांगण में 50 करोना योद्धाओं को सम्मानित किया , जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के सचिव श्री कमल नोपानी जी,जदयू नेता सह पूर्व सदस्य नागरिक परिषद जदयू के युवा तुर्क श्री अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्या युवा नेत्री श्री सुषमा साहू ,जदयू नेता सुबोध यादव , आदि उपस्थित थे | समाज के सभी वर्गो से कॉरीना योद्धाओं को मातृ उद्बोधन आश्रम के तरफ से सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया.


0 comments: