thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला कोरोना वायरस एवं कोविड-19 का संक्रमण बीमारी जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है जहां 3 दिन पहले 70 से अधिक व्यक्ति संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे थे अब करोना वायरस संक्रमण बीमारी की संख्या घटकर 27 तक सिमट गई है लेकिन इससे संतोष करने की बात नहीं है इसके संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने कहा कि अभी जिले मे संक्रमित मरीजों कुल संख्या बढ़कर 11सौ 85 हो गई है सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 5 सौ 45 हो गई है डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एसीएमओ ने बताया कि आज 47 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं इसमें 44 व्यक्तियों होम आइसोलेशन से एवं तीन व्यक्ति आइसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है विभिन्न प्रखंडों में आज कुल 11सौ 23 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई जिसमें से 27 सैंपल पॉजीटिव पाए गए इसमें से 10 सौ 63 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किया गया 50 सैंपल की जांच ट्रुएनात ट्रुनेट मशीन से हुआ आज आरियरी प्रखंड में 1सौ 13 सैंपल में 2 पॉजिटिव बरबीघा 2 सौ 7 में 6 पॉजिटिव चेवाड़ा 1 सौ 12 में 1 पॉजिटिव शेखोपुर सराय 219 में 8 पॉजीटिव  शेखपुरा सदर 3 सौ 5  में 10 घाट कूसुंभा प्रखंड में 1 सौ 07 सैंपल में 00 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा।


आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट


गोपालगंज जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार में रूककर स्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान राजापट्टी कोठी बाजार में भीषण बाढ की चपेट में आने से ध्वस्त हो चुके मकानों को भी देखा। इस दौरान मौके पर पप्पू यादव समर्थकों की भीड खड़ी हो गई। यद्यपि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना उनके समर्थकों को ध्यान नहीं रहा और बड़ी संख्या मौजूद समर्थकों का हुजूम काफी देर तक लगा रहा। 

आपको बता दें कि राजापट्टी कोठी बाजार के किनारे से होकर एक गवई नदी गुजरती है। जिसके किनारे राम अयोध्या राय एवं सावित्री देवी का घर था जो भीषण बाढ़ के चपेट में आकर ध्वस्त हो गया। वही कई और मकानों में दरार पड़ गया है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उल्लेखनीय है कि राजापट्टी कोठी बाजार में 4 से 5 फुट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा था। अभी भी डेढ से दो फीट तक पानी बह रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 की अद्यतन स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री*

 धीरज गुप्ता

 

पटना  प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी द्वारा काेविड-19 की अद्यतन स्थिति काे लेकर वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियाें के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने संबाेधन में कहा कि काेविड-19 काे लेकर प्रधानमंत्री जी के साथ पहले भी और बैठकें हुई हैं, जिसमें अनेकबिंदुओ पर विमर्श हुआ है। पुनः आज की इस समीक्षा बैठक के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री जी काे धन्यवाद देता हूं। उन्हाेंने कहा कि 

जुलाई माह से बिहार में काेराेना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, अब तक राज्य में 82 हजार 741 काेराेना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें एक्टिव मरीज 28 हजार 151 हैं। 54 हजार 

139 मरीज स्वस्थ हाेकर अपने घर जा चुके हैं और अब तक 450 लोगाें की माैत हाे चुकी हैं। राज्य का रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है। पहले से जांच की संख्या अधिक हाेने से पॉजिटिव 

केसेज 7.5 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ गये हैं। राज्य का मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। 

अब तक कुल 10 लाख 97 हजार 252 लोगाें के काेराेना संक्रमण की जांच की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलाेग प्रतिदिन काेराेना संक्रमण जांच की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब प्रतिदिन 75 हजार 346 जांच की जा रही है। 6100 जांच आर0टी0पी0सी0आर0 मशीन द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकारी जांच केंद्राें पर 4900 औरनिजी जांच केंद्राें पर 1200 जांच किए जा रहे हैं। 4400 जांच ट्रू-नेट मशीन द्वारा की जा रही है और 65 हजार जांच रैपिड एंटीजन किट्स के द्वारा की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक जांच की व्यवस्था की गई है। सभी कंटेनमेंट जाेन में 100 प्रतिशत जांच करायी जा रही है। बाढ़ राहत केंद्राें और सामुदायिक रसोइ  केंद्राें पर भी सभी लोगाें की काेराेना संक्रमण की जांच करायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में काेराेना संक्रमण से निपटने के लिए त्रि-स्तरीय इलाज की व्यवस्था की गई है। 310 काेविड केयर सेंटर, 150 डेडिकेटेड काेविड हेल्थ सेंटर और 10 

मेडिकल कॉलेजों में डेडिकेटेड काेविड हेल्थ अस्पताल कार्यरत हैं। अभी 32 हजार 124 बेड उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 70 हजार करने की काेशिश की जा रही है। 10 हजार 482 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं, जिसमें 2482 ऑक्सीजन गैस पाइप के माध्यम से तथा 8 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर के माध्यम से बेडाें तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।उन्हाेंने कहा कि हाेम आइसोलेशन में रहने वाले लाेगाें काे निःशुल्क मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्हें टेली मेडिसिन और मेडिकल किट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

कॉल सेंटर के माध्यम से मरीजाें के दैनिक स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्र सरकार काे इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि पीएम केयर फंड के माध्यम से 500 बेड के दाे काेविड अस्पतालों का निमार्ण पटना के पास बिहटा 

और मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है। राज्य का जनसंख्या घनत्व 1102 है, जाे कि राष्ट्रीयसत 382 की तुलना में काफी अधिक है। जनसंख्या घनत्व अधिक हाेने के कारण इस तरह 

की परिस्थितियाें से निपटने में और ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।उन्हाेंने कहा कि हमलाेग प्रतिदिन 75 हजार से ऊपर जांच कर रहे हैं लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण जांचबआर0टी0पी0सी0आर0 जांच है जाे अभी 6100 की संख्या में ही की जा रही है। इसकी संख्या 

बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 5 और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 

आर0टी0पी0सी0आर0 जांच की व्यवस्था की जा रही है,जिससे जांच की संख्या 2300 और बढ़ जाएगी। शीघ्र ही 10 आर0टी0पी0सी0आर0 मशीन और आर0एन0 एक्सट्रक्टर मशीन की खरीद की जाएगी,जिससे 5 हजार जांच की क्षमता और बढ़ेगी। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि दाे काेवास-8800 मशीन बिहार काे उपलब्ध करायी जाये जिससे 

प्रतिदिन जांच की संख्या 7200 और बढ़ जायेगी। इस तरह हमलाेग आर0टी0पी0सी0आर0 

जांच 20 हजार 600 प्रतिदिन कर पाएंगे।उन्हाेंने कहा कि 10 लीटर अथवा अधिक की क्षमता 

वाले 5000 ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर की आपूर्ति की जाये जिससे ऑक्सीजन युक्त बेडाें की 

संख्या शीघ्र बढ़ायी जा सके। केन्द्र सरकार से आग्रह है कि 3000 हाई फ्लो नेजल कैनुला उपलब्ध करायी जाए जिससे गंभीर लक्षण वाले रीजाें काे भी ऑक्सीजन की उपलब्धता आसानी से हाे सके। इससे मरीजाें काे 40-60 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन दिया जा सकता 

है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलाेगाें का लक्ष्य है प्रतिदिन 1 लाख से अधिक काेराेना संक्रमण की जांच हो। बिहार में हम सभी लोगाें की टेस्टिंग कराना चाहते हैं, जिससे काेराेना संक्रमिताें की पहचान कर उनका बचाव किया जा सके। लोगाें काे काेराेना सक्रमण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। 90 प्रतिशत से अधिक लोग अब मास्क का प्रयोग कर रहे हैं साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाेगाें, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे-बच्चियाें, गर्भवती महिलाओ एवं अन्य गंभीर बीमारी से 

ग्रस्त व्यक्तियों काे जरुरी हाेने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है अन्यथा उन्हें घर में ही रहने काे कहा जा रहा है। काेराेना संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ है और ये कब तक चलेगा यह कहा नहीं जा सकता है। पूरे विश्व में इसकी वैक्सीन के लिए काम चल 

रहा है। पटना के एम्स में भी वैक्सीन का पहला ट्रायल किया गया है। उन्हाेंने कहा कि काेराेना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमलाेग केंद्र 

की गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए लोगाें काे हर संभव राहत देने के कार्य किए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि मुझे पूरा भराेसा है कि हमसब मिलकर काेराेना संक्रमण से निपटने में सफल हाेंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ़ के पानी में डूबने से हुई एक और युवक की मौत।


आलोक कुमार पांडे की रिपोर्ट

गोपालगंज जिले के बैंकुण्ठपुर प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दक्षिण पंचायत स्थित सबली गांव निवासी मुलाजिम मियां का 35 वर्षीय पुत्र कोरामुद्दीन मियां की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से आज मंगलवार को हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से दोपहर में खजुहट्टी मुरली मठ के तरफ शौच के लिए गया था। तभी फोरजी बाजार के पास बाढ़ के पानी में पांव फिसल कर गिरने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि युवक कब पानी में डूब गया इसका पता तक किसी को नहीं चल सका। जब दो घंटे के बाद उसका शव पानी के ऊपर तैरता हुआ लोगों ने देखा तो लोगों ने एक दूसरे से बताया। देखते-देखते गांव के सैकड़ों लोग जुट गए। हिम्मत करके उसको बाहर निकाला गया तब शव की पहचान हो सकी। पंचायत के मुखिया सुनील सिंह व सरपंच संजय कुमार शुक्ला ने स्थानीय अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को खबर दी। 

घटना की सूचना पाकर राजद नेता प्रेम शंकर प यादव एवं जिला पार्षद सुरेंद्र राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं पुलिस अधिकारी राजेन्द्र चक्रवर्ती ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ़ और बारिश के पानी से नुकसान हुए फसल किसान हुए बेहाल ।


आलोक कुमार पांडे की रिपोर्ट


मांझागढ़ गोपालगंज :- लगातार हो रही दो माह से बारिश और आई विनाशकारी बाढ़ से प्रखण्ड अंतर्गत  10 पंचायतों के हजारो किसानों के द्वारा  दिन रात एक कर खून पसीना बहाते हुए लाखो रुपया खर्च कर आय दोगिना बढ़ाने के उद्देश्य से सब्जी और  धान के खेती किये हुए परन्तु प्राकृतिक आपदा ने  इनकी मेहनत और आशाओ पर पानी  फेर दिया दो माह से लगातार हो रही बारिश से जल जमाव हो गया था इसी विच आई विनाशकारी बाढ़ में गौसिया ,निमोइया,भैषही,पुरैना,कोइनी,मांझा पूर्वी कर्णपुरा, मांझा पछमी , जगरनाथा,छव्ही ,सहित 10 पंचायतों के किसानों के द्वारा आय दोगुना करने के उद्देश्य से सब्जी और धान की खेती की गई थी लेकिन बाढ़ और बारिश के पानी मे फसल डूब जाने के कारण सब्जी और धान फ़सक नुकसान हो गए जिसके चलते आज किसान बेहाल है । किसानों का मानना है।कि पूर्ववती सरकार के द्वारा जल जमाव से निजात पाने के लिए हर गांव में नाले और खड़ी की व्यवस्था किया गया था। जिससे बारिश के पानी खेतो और खाड़ी में चल जाते थे । लेकिन कुछ लोगो के द्वारा नाला और खाड़ी को भर कर बथान बना लिया गया है ।जिसके चलते पानी की निकासी बन्द हो गयी है जिससे जल जमाव के कारण फसल नुकसान  हो जा रहा है इसी में बाढ़ के पानी मे फसल दुबजाने से सारे फसल नुकसान हो गए ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कल बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे बंगराघाट पुल का उद्घाटन।


आलोक कुमार पाण्डेय 


गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन कल बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। उद्धाटन की तैयारियों का निरीक्षण करने डीएम अरशद अजीज के साथ अन्य पदाधिकारियों की टीम आज मंगलवार को पहुंची। सारण तिरहुत को जोड़ने वाले बंगराघाट महासेतु का उद्घाटन मुख्यमंत्री आज बुधवार को विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से कर जनता को समर्पित करेंगे, यह जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव सह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह द्वारा दी गई. जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने बंगराघाट महासेतु का निरीक्षण किया

इस दौरान मंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11अप्रैल 2014 को (509) पाँच सौ नौ करोड़ रू की इस महासेतु परियोजना का शिलान्यास राजापट्टी मे जनता कि लंबित मांग पर किया था इस महासेतु के उद्घाटन के उपरांत आवागमन का शुभारंभ हो जाएगा और इसके साथ ही सारण -मुजफ्फरपुर की दूरी कम हो जाएगी, आवागमन शुरू होने से दियारा इलाके मे विकास के साथ ही रोजगार भी सृजित होगा। पूर्व विधायक ने बताया कि एप्रोच रोड के लिए स्थानीय ग्रामीणों की माँग को भी जिला प्रशासन ने मान लिया है और कल उद्घाटन के पूर्व वो आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। 

पूर्व विधायक ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से वर्षों से इसके लिए संघर्षरत थे। इसके बाद लंबित सलेमपुर-गोविंदगंज के बीच मे भी एक महासेतु के निर्माण की जनहित में माँग रखेंगे एवं उसकी स्वीकृति देने का आग्रह करेंगे। मौके पर जदयू जिला महासचिव अभय पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र कुशवाहा, भरत दास, समाज सुधार सेनानी जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र दुबे, कलमजीवी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष शीबू लाल राजीव रंजन त्रिकाली सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *इंडियन न्यूज़ नेटवर्क* 


*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट*


बिंदकी – फतेहपुर ,11 अगस्त : जिस तरह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का स्वरूप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,यह संक्रमण चिंतित करने वाला विषय है ,संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मानवीय जीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है ।तब भी लोग इसे serious नही ले रहे है ,लोगो मे कही न कही जागरूकता की कमी है । शासन, पुलिस प्रशासन के भरसक प्रयास के बाद भी नगर में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार तेज हो गयी है । दिन प्रतिदिन पॉजिटिव केस निकलने लगे हैं । लेकिन तब भी पुलिस प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी का पालन कर रही है और लोगो को भी नगर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर इस खतरनाक वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं और लोगो को आगाह कर रहे है कि सामाजिक दूरी का पालन करे और मास्क जरूर लगाएं । लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो प्रशासन की गाइडलाइन का पालन निष्ठापूर्वक नही कर रहे है ।

लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं न मास्क लगाते है । जोकि संक्रमण फैलने के लिए काफी है ।

नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर उप जिलाधिकारी ने चिकित्सकों तथा व्यापारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें बढ़ रहे कोरोनावायरस पर चिंता जाहिर की गई और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के उपाय पर चर्चा की गई ।

आज इसी सारी समस्या को लेकर तहसील सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मौजूद चिकित्सकों तथा व्यापारियों के साथ नगर में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण पर चिंता जताते हुए इसके बचाव के उपाय पर चर्चा हुई ।


इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि वायरस से लड़ने के लिए आमजन व नगर के व्यापारी पूर्ण रूप से सहयोग करे । निश्चित रूप से नगर के व्यापारियों तथा सभी लोगों को पूरी तरह से सचेत हो जाना चाहिए । जिस व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो रही है वह अपनी covid-19 की जांच अवश्य कराये । क्योंकि समय से जांच न होने पर व्यक्ति उसके संपर्क में आकर और भी व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं । कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक घरों में रहे यही सबसे बेहतर उपाय है बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले । अगर घर से बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें अथवा मास्क लगाकर ही निकले जिससे आप स्वयं सुरक्षित रहें ।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि सभी व्यापारियों को बुलाने का यह उद्देश्य है कि सभी व्यापारी कई लोगों के संपर्क में रहते हैं इधर उधर इनका आवागमन रहता है । ये सभी covid-19 की जाँच अवश्य कराये । व्यक्ति लक्षण छुपाये नही तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराएं । इसी प्रकरण गत कल घियाही गली जो कि containment zone है वहाँ पर एक गाड़ी द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया था जिसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया था, और तीन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था । इसलिए शासन के तथा जिला प्रशासन की समस्त गाइडलाइन का सभी नगर वासी निष्ठापूर्वक पालन करे । गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों के ऊपर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी । इसलिए शासन के सभी निर्देशो का पालन करे । जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले । अगर निकले तो सामाजिक दूरी बनाए रहे और मास्क जरूर पहने ,सेनेटाइज़र का प्रयोग करे और सुरक्षित रहे ।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं वो पहले जाँच कराये फिर ही दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आये । किसी भी व्यक्ति को अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी जाकर समस्या बताये,जिससे उसकी जांच हो सके । शासन व जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए 500 बेड वाला क्वारन्टीन सेंटर की व्यवस्था की है, L 1 अस्पताल हथगाम थरियांव के पास है ,यहां संक्रमित मरीजो का इलाज होता है । जो व्यक्ति सुगर या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है या कोरोना से critical condition का है । उसे L 2 सेंटर प्रयागराज एस आर एन हॉस्पिटल में भेज दिया जाता है । इसलिये घरों से बहुत आवश्यक होने पर ही निकले सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मॉस्क अवश्य लगाएं समय-समय पर हाथ भी साफ करते रहे उन्होंने कहा कि नगर में लगातार कोरोनावायरस बढ़ रहा है खासकर कुछ स्थानों पर कई कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जो बेहद चिंता का विषय है ऐसे स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाएंगी और लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेंगे आ सकता पड़ने पर उन्हें कोरोना जांच के सैंपल लेने के लिए बुलाया भी जा सकता है ।


वही बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील भैया उर्फ कल्लू ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार तथा रविवार को पहले की तरह ही पूरी तरह से बंद ही रखी जाए जबकि बाकी दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही मार्केट खोलने के आदेश दिए जाएं इस संबंध में व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष मोना ओमर ने भी सहमत जताते हुए कहा कि कम समय के लिए दुकानें खुलेगी बाजार में कम भीड़ लगेगी तो निश्चित रूप से कोरोनावायरस संक्रमण रोकने में काफी सफलता मिल सकती है । मौके पर व्यापारी अनूप अग्रवाल, ताज सिद्दीकी, इम्तियाज ,अनूप कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू तमाम व्यापारी मौजूद रहे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *विवेक कुमार शुक्ला* 


*उन्नाव बिग ब्रेकिंग*


पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी हत्या कांड 


आरोपित राघवेंद्र अवस्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपित राघवेंद्र अवस्थी


19 जून को शुभम मणि त्रिपाठी की कर दी गयी थीं हत्या


दिवंगत के भाई ने 10 के खिलाफ किया था नामजद रिपोर्ट


भूमाफिया लेडी डॉन दिव्या अवस्थी व उसके पति को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी


राघवेंद्र अवस्थी को भी पुलिस ने दबोच लिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कानपुर से विवेक कुमार शुक्ला*


*बिग ब्रेकिंग*  


कानपुर नगर हत्याकांड चौबेपुर थाना के अंतर्गत वांछित अपराधी शिवम दुबे को STF ने किया गिरफ्तार

विकास दुबे का चचेरा भाई हरदोई से गिरफ्तार, शिवम पर घोषित है 25 हजार का इनाम बिकरू कांड में अतुल का सगा भाई यानी विकास का चचेरा भाई शिवम दुबे उर्फ दलाल जो वारदात के बाद से था फरार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हाइवा ने ली मोटरसाइकिल सवार की जान


पीरपैंती से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


पीरपैंती प्रखंड के किशनीचक मोड़ के समीप एनएच 80 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने धमरी निवासी मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार शर्मा और गणेश शर्मा को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही संजय शर्मा की मौत हो गई जबकि गणेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए घायल गणेश शर्मा का इलाज इलाज रेफरल अस्पताल पीरपैंती में करवाया गया। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया।वहीं घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे विधायक राम विलास पासवान,प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम,सीओ अरुण कुमार गुप्ता,एसआई नीलमणि कुमार,भगवान सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह,मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुंपा सिंह,कैलाश यादव,पप्पू यादव एवं अन्य ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और जल्द मुआबजा मिलने की बात कही। 

मृतक के भाई पिंटू शर्मा ने बताया कि संजय शर्मा अपने ससुराल ओलापुर में रहता था और मिर्जाचौकी में बढई मिस्त्री का काम करता था यह घटना मिर्जाचौकी काम करने जाने के दौरान ही घटी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला के कटोरिया प्रखंडान्तरगत छपरैयहा धर्मशाला के समीप गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड राज्य के देवघर की ओर से आ रही एक सूमो विक्टा को धर दबोचा ,कटोरिया पुलिस द्वारा जब विक्टा की तलाशी ली गई तो उससे 228 लीटर विदेशी शराब शराब बरामद किया गया । गाड़ी पर सवार 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।

      कटोरिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 4 लोगों में से 2 भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थानान्तरगत मिरहट्टी गाँव का रहने वाला है और   2 मुंगेर जिलान्तरगत तारापुर थाना क्षेत्र के मधुरा गाँव का रहने वाला है ।पुलिस के मुताबिक शराब का यह खेप तस्करी के लिए तारापुर ले जाया जा रहा था । सनद रहे कि शराब की तस्करी यहाँ बड़े पैमाने पर हो रही है ,इसका खुलासा इस बात से होता है कि यहाँ आए दिन शराब तस्करी के  बड़ी खेप पकड़ाते ही रहता है । दो दिन पूर्व भी बौंसी के समीप भी शराब  तस्करी के बड़ी खेप पकड़ा गया था और वह भी झारखंड से ही आ रहा था । दो-तीन पहले भी बाँका जिलान्तग॔त रजौन थाना के आसपास  शराब तस्करी का बड़ा खेप पकड़ा गया था । चुकी झारखंड राज्य का सीमा बाँका जिला के बौंसी, जयपुर, चांदन आदि कई प्रखंडों को छूता है, इसलिए शराब तस्करी के लिए बाँका जिला का विभिन्न सड़क शराब तस्करों के लिए मुफीज क्षेत्र बन गया है । 

* के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कानपुर से सत्यम तिवारी की रिपोर्ट

 

*कानपुर ब्रेकिंग*



*48 घंटे में मिलेगी कोरोना संक्रमित मरीजो की जांच रिपोर्ट*


शहर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जहाँ हर दिन सैकड़ो की संख्या में पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं वही दो सौ से ऊपर लोगो की अब तक मौत भी हों चुकी है जिसको लेकर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे जहां आलाधिकारियों के साथ संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए बैठक की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई कोरोना की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है सभी स्थानों पर एक जिम्मेदार अफसर होगा जो कोडिर्नेटर करेगा आप सभी दो गज दूरी बना के रखें वही नोडल अधिकारीयो पर बोले कि डॉक्टरो व अधिकारीयो का समय महत्वपूर्ण है कानपुर और लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है रिपोर्ट किसी भी कीमत में 48 घण्टे में मिलेगी और जो बीमार है वो अपने आपको आइसोलेशन में रखे ताकि और लोगों को संक्रमण ना फैले लगातार जो मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उसकी जांच होगी साथ में ही नोडल अधिकारीयो पर भी जांच बैठ सकती कानपुर को स्वस्थ और स्वच्छ व गंदगी मुक्त करना है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपु

र नगर से सत्यम तिवारी की रिपोर्ट*


*_ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं, बायोमेट्रिक के लिए लम्‍बी कतार_*


_कानपुर-आरटीओ दफ्तर में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम भारी अव्यवस्था के बीच चालू रहा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गईं_


_आरटीओ ने जिन कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन का जिम्मा दिया था, वह कहीं नजर नहीं आये अव्यवस्था के बीच मंगलवार को लोगों का जमावड़ा स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए लगा रहा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए आरटीओ प्रशासन ने आवेदकों को अलग-अलग समय पर बुलाया गया था_


_पहला स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक, दूसरा 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरा स्लॉट दिन में 3 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया था_

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top