*कानपु
र नगर से सत्यम तिवारी की रिपोर्ट**_ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं, बायोमेट्रिक के लिए लम्बी कतार_*
_कानपुर-आरटीओ दफ्तर में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम भारी अव्यवस्था के बीच चालू रहा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गईं_
_आरटीओ ने जिन कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन का जिम्मा दिया था, वह कहीं नजर नहीं आये अव्यवस्था के बीच मंगलवार को लोगों का जमावड़ा स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए लगा रहा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए आरटीओ प्रशासन ने आवेदकों को अलग-अलग समय पर बुलाया गया था_
_पहला स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक, दूसरा 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरा स्लॉट दिन में 3 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया था_


0 comments: